मसूरी रोड पर हुई फायरिंग का खुलासा IRB का जवान रिवाल्वर व कारतूस के साथ गिरफ्तार
देहरादून – इंद्र सिंह खरोला पुत्र स्व बलवीर सिंह खरोला निवासी बगरियाल गांव मसूरी डायवर्जन रोड वार्ड नं0 1 मालसी पो0 ओ0 भगवन्तपुर द्वारा थाना राजपुर पर आकर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि कल शुक्रवार को रात्रि 10:25 PM के लगभग मसूरी डायवर्जन रोड ग्राम बगरियाल गांव (वार्ड नं. 1 मालसी) डक स्टोर के पास मेरा पुत्र पुनीत खरोला अपने दोस्त दीपक यादव के साथ गाड़ी में बैठे थे । तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति स्टोर से सामान लेकर बाहर आया व सामान अपनी गाड़ी में रखकर वही स्टोर के पास हमारे ही कम्पाउंड में टॉयलेट करने लगा । जिस पर मेरे पुत्र द्वारा उसे वहां पर टॉयलेट करने रोकने पर उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करते हुये बहस करने लगा तथा दौराने बहस उस व्यक्ति द्वारा अपनी बन्दूक से मेरे पुत्र के पेट में गोली मार दी । उसके बाद वह अपनी सफेद रंग की आई-20 कार जिसका नं0 UK07BM 5335 से मौके से फरार हो गया । तत्पश्चात डक स्टोर के कर्मचारियों द्वारा मेरे पुत्र को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया।जिसका उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 214/2021 धारा 307, 504 भादवि...