Posts

Showing posts from September 17, 2018

प्रधानमंत्री से पाकिस्तान भेजनें की गुजारिश करते गढ़वाली के परिजन

Image
कोटद्वार – उत्तराखंड सरकार  जिस वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के मुद्दों को लेकर लोगों को और सैन्य अधिकारियों को सम्मानित करती है  उसी पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिजनों ने देश की न्यायपालिका और न्याय व्यवस्था से थक हार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें पडोसी मुल्क पाकिस्तान भेजनें की गुजारिश की है.दरअसल जिस देश के लोकतंत्र की खातिर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने अंग्रेजो के खिलाफ खुला सैनिक विद्रोह कर कालापानी की सजा पाई थी उसी गढ़वाली के परिजनों को आज़ाद हिन्दुस्तान के हुक्मरानों ने अवैध अतिक्रमणकारी घोषित कर उनके  स्वाभिमान को ठेस पहुँचा दी है.जंगे आज़ादी के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सैनिक विद्रोह से लेकर जन आंदोलनों से अंग्रेज इतने बौखला गये थे कि उनकी सारी संपति जब्त कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया था.जंगे आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले वीर चंद्र सिंह गढ़वाली  के योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा अभिभाजित उत्तर प्रदेश के दौरान कोटद्वार के हल्दुखाता में लीज पर कुछ जमीन उनके परिजनों के साथ गुजर बसर के ल...

महात्मा गांधी द्वारा लगाए पेड़ पर फैल रही हैं बीमारी

Image
देहरादून– मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा शहंशाही के पास मसीही ध्यान केंद्र मैं 17 oct 1929 में एक पीपल का पौधा लगाया था जोकि अब लगभग 89 साल का पेड़ हो गया हैं, महात्मा गांधी द्वारा लगाए इस पेड़ में अब कुछ बीमारी पैदा हो गई है जिस के कारण पीपल के वृक्ष में संकट पैदा हो रहा हैं , वन्य प्रेमी ने इसकी शिकायत तीन दिन  पहले  WhatsApp के द्वारा प्रमुख वन संरक्षक जयराज से की थी, सूचना मिलने पर वन विभाग ने वहां जाकर पेड़ की कुछ फोटो खीचें व वहां के माली रामजस से बातचीत की और ट्रीटमेंट की बात कहकर वापस आ गए, जब हमें इस बारे में पता चला तो हम मसीही ध्यान केंद्र में पहुंचे और वहां की मैनेजर सरिता दास से बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कुछ लोग आज यहां पर अपना कार्यक्रम कर रहे थे तो वन प्रमुख आए और उनसे बात करके चले गए मगर इसके बारे में ज्यादा जानकारी  आपको हमारे माली ही दे सकता है और उन्होंने हमें अपने मालिक से मिलवाया तब हमने माली रामजस से वार्तालाप की और उनसे पूछा तो उन्होंने इस पेड़ के बारे में बताया और कहा कि मैं 31 सालों से इस पेड़ की देखर...

टिहरी झील पर बोट का संचालन

Image
 नई टिहरी– टिहरी झील मैं साहसिक खेल और वोटिंग के पाबंदी के बाद अब जाकर दोबारा शुरू हुई वोटिंग,हाईकोर्ट के आदेश के बाद झील पर बोट का संचालन  फिर से खोला गया,टिहरी झील पर बोटिग शुरु होने पर बोट व्यावसाई के चेहरे पर खुशी झलक टिहरी विद्यायक धन सिह नेगी द्वारा आज बोटो को हरी झंडी दिखाकर पुनः शुभारम्भ किया उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा बोट व्यावसाई का पक्ष कोर्ट में मजबूती से रखा था।    इस अवसर पर बोट युनियन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नेगी भाजपा के जिला अघ्यक्ष संजय नेगी महामंत्री विनोद रतूड़ी प्रमुख जाखणीघार बेबी असवाल मण्डल अध्यक्ष जारवणीघार उदय रावत पूर्व प्रधान मनोहरी चौहान पर्यटन आघिकारी धर्म सिह रावत तथा बोट से जूड़े काफी संख्या में लोगों शामिल थे ।