Posts

Showing posts from October 12, 2022

लेमन ट्री होटल के स्टाफ की कार खाई में गिरी तीन हुए घायल

Image
ऋषिकेश – बुधवार की देर रात एस डी आर एफ टीम ढालवाला को  थाना मुनिकीरेती से सूचना मिली कि तपोवन लेमन ट्री  होटल के पास एक कार (औरा) लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक सब टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। एस डी आर एफ टीम तुरंत ही रेसक्यू उपकरणों के साथ रात के  घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में  उतरी व घायलों तक पहुंच बनाई। एक घायल को पैदलव , (जिस पर मामूली चोट है) व दो अन्य को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया गया, दोनों गंभीर अवस्था मे है। सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया।गौरतलब है कि तीनो व्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ मनीष बोहरा पुत्र  मदन बोहरा उम्र 24 पिथौरागढ़ , होटल में एच आर के पद पर है। दुसरे सुमन चौहान पुत्र अब्बल सिंह उम्र 33, किरानु उत्तरकाशी , एस बी एन के पद पर हैं। तीसरा राजेश पुत्र लक्ष्मी चंद जखमोला  उम्र  29 , शिवाजी नगर ऋषिकेश जो की  होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में ...

धामी की कैबिनेट बैठक हुई समाप्त यह है कैबिनेट के निर्णय

Image
 देहरादून –परिवहन विभाग के अन्तर्गत राज्य सड़क सुरक्षा कोष में परिवर्तन किया गया है, पहले कम्पाउडिंग फीस का 25 प्रतिशत प्रतिवर्ष राज्य सड़क सुरक्षा कोष में जाता था जिसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है।परिवहन विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि को एक लाख से बढ़ाकर दो लाख किया गया।उत्तराखण्ड सूचना प्रौघोगिकी (परिवहन विभाग में इलैक्ट्रानिक दाखिल, सृजित एवं जारी करने का यूजर चार्ज) नियमावली 2022 में संशोधन किया गया, पहले इलैक्ट्रानिक रिकार्ड के लिए 20 रूपये लिया जाता था जिसे बढ़ाकर 50 रूपये किया गया। विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में 01 कर्मचारी को सातवां वेतन देने का निर्णय लिया गया।वन निगम का वार्षिक लेखा परिक्षा रिर्पोट को विधानसभा पटल पर रखा जायेगा।आवास विभाग के अन्तर्गत लैंड यूज में परिवर्तन के अन्तर्गत पैट्रोल पम्प के विषय में उच्चीकरण शुल्क, कमर्शियल रूप में लिया जायेगा।उत्तराखण्ड विश एवं कब्जा विक्रय नियमावली 2022 का प्रख्यापन किया गया।न्याय विभाग के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) को सिविल जज एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को सीनियर सिविल जज के रूप में पदनाम परिवर्...