Posts

Showing posts from November 26, 2022

पिकअप सड़क पर पलटी तीन हुए घायल

Image
देहरादून–  देर रात थाना चकराता ने एस डी आर एफ को सूचित कराया गया कि कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त  हो गया है।इस सूचना पर एस डी आर रेस्क्यू टीम आरक्षी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटें आई थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल में सर्वेश खन्ना पुत्र रहीमानन्द(आयु 22 वर्ष)निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी, मुशु पुत्र स्व.धर्मीया (आयु 63 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल ,त्यूणी,सोनिया ग्राम पुत्री   संदीप (आयु 6 वर्ष) निवासी त्यूणी, देहरादून।

एफआरआई के दीक्षांत में 504 छात्रों को मिली उपाधियाँ

Image
देहरादून –वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) सम विश्वविद्यालय, देहरादून के 6वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 नवम्बर 22 को एफआरआई के दीक्षांत सभागार में किया गया। इस अवसर पर भरत ज्योति, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  बिवाश रंजन, अतिरिक्त महानिदेशक (वन्यजीव), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने सम्मानीय अतिथि के रूप में शिरकत की। अरुण सिंह रावत, कुलाधिपति, एफआरआई सम विश्वविद्यालय और महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई), देहरादून ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह का प्रारम्भ कुलसचिव डॉ ए के त्रिपाठी की अगवानी में विश्वविद्यालय के अकैडमिक प्रोसेसन,जिसमें मुख्य अतिथि, सम्मानीय अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति, प्रबंधक मंडल तथा अकैडमिक काउंसिल के सदस्य शामिल रहे,  के दीक्षांत सभागार में  आगमन से हुआ। तदुपरान्त विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और महानिदेशक, आईसीएफआरई, अरुण सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह के औपचारिक शुरुआत की घोषणा की। तत्पश्चात, डॉ रेनू सिंह, कुलपति, एफआरआइ सम विश्वविद्यालय और निदेशक...