फेसबुक ने मिला बुजुर्ग महिला के परिजनों से
ऋषिकेश – कहते हैं कि जहां चाह वहां राह और इसे सिद्ध किया है ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के क्षेत्र में गश्त के दौरान चीता महिला पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की नटराज चौक के पास एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में घूम रही हैं।चीता पुलिस कर्मी द्वारा तत्काल बुजुर्ग महिला को ऋषिकेश कोतवाली में लाया गया। जहां पर उनके परिजनों के विषय में पूछताछ की गई तो वहे नहीं बता पाई। वायरलैस के माध्यम से समस्त थानों को सूचित किया गया।रात्रि में बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया गया एवं विश्राम के लिए बिस्तर की व्यवस्था कर महिला कॉन्स्टेबल की निगरानी में पुलिस गेस्ट रूम में सुलाया गया। अगले दिन बुधवार 22 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अपनी सोशल मीडिया पर फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम बुजुर्ग महिला के परिजनों को ढूंढने को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने से कुछ ही समय पर उस पोस्ट में 250 से अधिक लोगों द्वारा शेयर की गई। जिससे लगभग मात्र 4(चार) घंटे पश्चात बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा प्रभारी निर...