Posts

Showing posts from July 22, 2020

फेसबुक ने मिला बुजुर्ग महिला के परिजनों से

Image
 ऋषिकेश – कहते हैं कि जहां चाह वहां राह और इसे सिद्ध किया है ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के क्षेत्र में गश्त के दौरान चीता महिला पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की नटराज चौक के पास एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में घूम रही हैं।चीता पुलिस कर्मी द्वारा तत्काल बुजुर्ग महिला को  ऋषिकेश कोतवाली में लाया गया। जहां पर उनके परिजनों के विषय में पूछताछ की गई तो वहे नहीं बता पाई। वायरलैस के माध्यम से समस्त थानों को सूचित किया गया।रात्रि में बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया गया एवं विश्राम के लिए बिस्तर की व्यवस्था कर महिला कॉन्स्टेबल की निगरानी में पुलिस गेस्ट रूम में सुलाया गया। अगले दिन बुधवार 22 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अपनी सोशल मीडिया पर फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम बुजुर्ग महिला के परिजनों को ढूंढने को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने से कुछ ही समय पर उस पोस्ट में 250 से अधिक लोगों द्वारा शेयर की गई। जिससे लगभग मात्र 4(चार) घंटे पश्चात बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिके

महिला की मौत, 25 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में हाईपरटेंशन व सांस संबंधी गंभीर रोगों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव स्थानीय निवासी एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई। उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 13 स्थानीय लोग शामिल है। इनमें एम्स संस्थान के दो नर्सिंग ऑफिसर भी संक्रमित पाए गए हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में भर्ती शिवाजीनगर, ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय हाईपरटेंशन, हाईपरथायोटिज्म व सांस रोग से ग्रसित मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज पिछले पांच वर्षों से हाईपरटेंशन व 15 वर्षों से हाईपरथायोटिज्म बीमारी से ग्रसित जिसकी वह लगातार उपचार करा रही थी। मरीज को पिछले 3 दिनों से बुखार, सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ व खांसी की शिकायत के साथ बीती 18 जुलाई शनिवार को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला का कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया। मरीज को संस्थान में नॉनइनेजिवेल वेंटीलेशन पर दो

ट्रक खाई में गिरा चालक हुआ घायल

Image
 कालसी – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से 12 km आगे यमुना पुल के पास करीब 4:00 बजे प्रात: एक ट्रक हरियाण नंबर HR63c-3693 दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से करीब 30-40 मीटर नीचे गिर गया जिसमें चालक घायल हो गया हैं। चालक योगेश तोमर उम्र 32 वर्ष s/o श्रीपाल तोमर r/o ग्राम बड़ौदा हिंडवान थाना पिलखवा जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश के दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना कालसी व विकासनगर पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक योगेश तोमर को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचाया गया.  घायल योगेश के परिजनों तथा वाहन स्वामी को सूचित कर दिया गया हैं। पुलिस पूछताछ पर चालक  तोमर ने बताया की वह मोरी उत्तरकाशी से सामान छोडकर वापस आ रहा था। की आते समय यमुना पुल से करीब 100 मीटर जूडो की ओर विपरित दिशा से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में  ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना होने की बात बताई गई।