Posts

Showing posts from February 14, 2018

जिंदगी खेल है इसे खेलते रहो

डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा

Image
 देहरादून-वादी अरुण गुप्ता पुत्र सूरज भान गुप्ता निवासी शाहीन बाग जेमिनीवाला गुनियाल गांव देहरादून द्वारा सूचना दी कि घर मैं चोरी हो गई।अरुण गुप्ता पाँच फरवरी को अपने परिवार के साथ दिल्ली गये थे। जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान का शीशा तोड़कर घर से लाखों रुपये के गहने और कीमती कैमरे और  लाईसेन्सी रिवाल्वर चोरी कर ली गयी है । इस पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 10/18 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के प्रयवेक्षण में पुलिस व SOG की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें टीम द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, तथा आस पास लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तथा घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज लेकर विश्लेषण किया गया तथा फिल्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड टीम देहरादून को बुलाकर घटना स्थल के फिंगर प्रिन्ट लिये गये, तथा संयुक्त टीम द्वारा पुराने नौकरों से पूछताछ की गई । जिसमें संयुक्त टीम द्वारा मालूमात करने पर अभियुक्त अवधेष कुमार यादव ...

मुख्य सचिव ने लखवाड़ कार्यस्थल का निरीक्षण किया

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने  लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300 मे0वा0) के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के पूर्व में निर्मित भूमिगत विद्युत गृह गुहा एवं बांध के दोनों पाश्र्वाें पर किये गये कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर यूजेवीएन लि0 के अधिकारियों द्वारा लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300मे0वा0) एवं किशाउबहुउद्देशीय परियोेजना (660मे0वा0) पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। परियोजनाओं से उत्तराखण्ड एवं अपर यमुना रिवर बोर्ड के घटक राज्यों को होने वाले विभिन्न लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।उसके बाद मुख्य सचिव ने व्यासी परियोजना (120 मे0वा0) के हथियारी पाॅवरहाउस व व्यासी बाॅध का निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने व्यासी परियोजना को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के एस0 एन0 वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, संदीप सिंघल, निदेशक (परियोजनायें),  राजीव अग्रवाल, अधिशासी निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

29 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट

Image
उखीमठ: श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा काल में 29 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ को प्रस्थान करेगी।यहां ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज शिवरात्रि के दौरान आयोजित धार्मिक समारोह में तिथि का निर्धारण किया गया।पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में रावल भीमाशंकर लिंग एवं वेदपाठी,हक - हकूक धारी आचार्यों, सहित मंदिर समिति अधिकारियों,कर्मचारियों उपस्थिति में पंचाग गणना   से तिथि तय की गयी।25 अप्रैल को भैरव पूजा एवं 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से फाटा प्रस्थान करेगी। फाटा रात्री विश्राम के पश्चात 27 अप्रैल को डोली गोरीकुंड रात्रि विश्राम गौरीकुंड के पश्चात 28 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। 29 अप्रैल को प्रात 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में  सेना की जेकलाई रेजीमेंट की मनमोहक धुनों  ने शमा बांधा।भब्य भजन सन्ध्या,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये। संचालन प...

पलायन रोकने के लिए युवाओं को ऋण मुहैया कराया जाये

Image
देहरादून -प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में विधान सभा सभाकक्ष में उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम की बैठक ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए युवाओं को स्वरोजगार हेतु जैविक कृषि, मौन पालन, फ्लोरीकल्चर, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर ट्रेनिंग हेतु वित्त विकास निगम से ऋण मुहैया कराया जाये, जिससे पहाड़ के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। मंत्री ने इस कार्य के लिए प्रचार-प्रसार के लिए विशेष बल देते हुए कहा कि जनता दर्शन, तहसील दिवस एवं बीडीसी बैठक में योजनाओं की जानकारी दी जाये एवं ऋण मेले का आयोजन किया जाये। ऋण वितरण में पारदर्शिता निश्चित की जाये। मंत्री ने कहा कि गुपचुप तरीके से  ऋण न बांटा जाये। ऋण मेला, बहुउद्देशीय शिविर में ऋण का वितरण किया जाये। ऋण मेले का आयोजन प्रत्येक जनपद में किया जायेगा। ऋण वितरण में ऐसे व्यवसाय को चुना जाये जिसकी बाजार में मांग हो। मंत्र...

शहीद को अंतिम सलाम

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत सुंजवां आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के हवलदार राकेश चन्द्र रतूड़ी के बड़ोवाला स्थित आवास पर गये, उन्होने पुष्पचक्र अर्पित कर स्व0 रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के  आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी।  इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक  गणेश जोशी, विनोद चमोली, सहदेव सिंह पुण्डीर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी शहीद राकेश चन्द्र रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना गोविंद गोदियाल कैप्टन बलबीर सिंह रावत राकेश नेगी आदि लोगों ने शहीद राकेश चन्द्र रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुछ सालों में देहरादून की हवाएं सांस लेने लायक नहीं होगी

Image
देहरादून- दून की फिजाओं में खतरनाक पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा लगातार बढ़ रही है। पिछले 6 सालों में दून की हवाओं में प्रदूषण दो गुणा बढ़ गया है और यही स्थिति रही तो वर्ष 2022 तक देहरादून की हवाएं सांस लेने लायक भी नहीं रह जाएंगी। यह निष्कर्ष देहरादून में काम करने वाले थिंक टैंक गति फाउंडेशन ने लगातार 10 दिन तक शहर के 10 अलग-अगल स्थानों में एक खास मशीन के जरिये पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा के अध्ययन करने के बाद निकाला है। इस अध्ययन की जानकारी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी।अनूप नौटियाल ने बताया कि उनके फाउंडेशन ने पीएम-2.5 और पीएम-10 का 99 प्रतिशत सही मेजरमेेंट बताने वाली एक खास मशीन के जरिये 1 से 10 फरवरी तक सुबह और शाम 10 जगहों पर प्रदूषण मापा। जिन जगहों में माप ली गई उनमें बल्लीवाला चौक, सहारनपुर चौक, दून हाॅस्पिटल, रिस्पना पुल, आईएसबीटी, रायपुर, करनपुर, दिलाराम चौक, घंटाघर और बिंदाल पुल शामिल हैं। इन सभी जगहों पर सुबह और शाम के समय प्रदूषण का स्तर मापा गया।पीएम-2.5 की स्थिति इस अध्ययन में पीएम-2.5 की कुल 45 रीडिंग ली गई। मात्र 6 रीडिंग यानी 1...

शहीद की शहादत को नमन

Image
हरिद्वार - जम्मू कश्मीर के सुजवा मे आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल हवलदार राकेश रतूड़ी का पार्थिव शरीर हरिद्वार में  पंचतत्व में विलीन हो गया  उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरिद्वार स्थिति  श्मशान घाट पर  पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की अग्रवाल ने कहा है कि  उत्तराखंड न केवल देवभूमि है  बल्कि  बीरभूमि भी है,  यहां के वीरों ने समय-समय पर  देश की आन, बान और शान  को बचाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है  ।   अग्रवाल ने कहा है कि  देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हवलदार राकेश रतूड़ी  का बलिदान  व्यर्थ नहीं जाएगा ।शहीद राकेश रतूड़ी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए घायल हो गए थे , और उन्हें दिल्ली के सेना हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया यही उन्होंने  अंतिम सांस ली  ।  अग्रवाल ने  आज हरिद्वार स्थित श्मशान घाट पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि शहीद  राकेश रतूड़ी को...