Posts

Showing posts from November 22, 2022

दून में केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 201 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Image
देहरादून – केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित रोजगार मेले में एम्स ऋषिकेश के विभिन्न पदों पर 201 अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौेंपे गए। इनमें फेकल्टी सदस्य और नर्सिंग अधिकारी के पद शामिल हैं।केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर में मंगलवार को दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न 45 शहरों में आयोजित इन कार्यक्रमों के तहत देहरादून के सीमाद्वार में मेले का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राजमार्ग एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने चयनित अभ्यर्थिंयों को यह नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्थायी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए न केवल प्रयासरत है अपितु दृढ़ संकल्पित भी है।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एम्स ऋषिकेश में नौकरी हेतु कुल 201 लोगों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे।एम्स के सेवायोजन विभाग के अनुसार जिन पदों पर यह नियुक्ति पत्र जारी किए गए ह...

सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मसूरी में

Image
देहरादून – लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एकैडमी मसूरी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेस्ट प्रैक्टिस करने की आदत डालनी होगी और 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा। सरलीकरण समाधान और संतुष्टि करण के मंत्र पर कार्य करना होगा।वर्ष 2025 तक केवल श्रेष्ठ राज्य की बात कहकर कुछ नहीं होने वाला बल्कि इसे हमको साकार करके दिखाना है।पर्यटन,योगा, हाइड्रो पावर, हॉर्टिकल्चर ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें अभी बहुत कुछ करने की संभावनाओं की गुंजाइश है। अभी कुछ दिनों से मैंने आदत बनाई है कि जिलों में भ्रमण के दौरान सुबह 6:00 से 8:00 तक आमजन से एक सामान्य सेवक की तरह बात करता हूं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर फीडबैक लेता रहता हूं।