Posts

Showing posts from September 1, 2018

विजिलेंस ने लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Image
हरिद्वार- विजिलेंस की टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को रंगे हाथ 30 वर्ष हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया प्राप्त सुचना के अनुसार शिकायतकर्ता व उसके छोटे भाई एवं अन्य व्यक्तियों ने मिलकर विक्रेता यशपाल सिंह पुत्र निर्भय सिंह, ग्राम सितापुर तहसील, जिला हरिद्वार से 0.526 हैक्टेयर संक्रमणीय भूमि स्थित ग्राम भगतनपुर आबिदपुर उर्फ एक्कड़ परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार से  18 अप्रैल 18 को क्रय कर उपनिबन्धक द्वितीय हरिद्वार के यहाॅ  उसी दिन को उपरोक्त क्रेतागणों द्वारा रजिस्ट्री करायी गयी थी। उक्त क्रय भूमि के दाखिल खारिज हेतु शिकायतकर्ता अपने साझेदारों के कहने पर 20. जुलाई 2018 को रजिस्ट्री की छायाप्रति सहायक चकबंदी कार्यालय, क्षेत्र रूड़की हरिद्वार के कार्यालय में दाखिल करा चुके। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता हल्का चकबंदी लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार से मिला और दाखिल खारिज के सम्बन्ध में रिपोर्ट लगाने को कहा तो लेखपाल ने बाद में मिलने को कहा, पुनः शिकायतकर्ता  30. अगस्त 2018 को अपने मित्र के साथ चकबंदी लेखपाल धर्मेंद्र कुमार से सहायक चकबंदी कार्यालय रूड़की हरिद्वार में मिला और अप...

आप का जिलास्तरीय "जन-जागृति" सभा

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी जिला देहरादून द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत एक विशाल जिलास्तरीय "जन-जागृति" सभा का आयोजन स्थानीय हिन्दी भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा ने की। इसके पूर्व  सिन्हा द्वारा कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जाकर मसूरी व खटीमा के शहीद आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर "आप" के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ  राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी की यह जन-जागृति सभा उत्तराखण्ड मेंव18 वर्षों से पीड़ित, शोषित व उपेक्षित जनता को भ्रष्टाचार के विरूद्ध लामबंद करने के उद्देश्य के साथ आयोजित की गई है। जिसके माध्यम से आप ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड में हताश व निराश हो चुके अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थय, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूतभूत आवश्यक...

हिमालय दिवस मनाने से यह कर्मकाण्ड न बन कर रह जाए

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नें  कहा कि विगत कई वर्षो से 9 सितम्बर को हिमालय दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष हिमालय सप्ताह के रूप में  इसका शुभारम्भ हो गया है। हमारा प्रयास है कि मात्र एक दिन हिमालय दिवस मनाने से यह कर्मकाण्ड न बन कर रह जाए। सुरक्षित हिमालय न केवल भारत बल्कि विश्व की एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। जीवन को सुरक्षित करने के लिए हिमालय का संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए सबको सरकार के प्रयासों के साथ ही अपनी सामूहिक जिम्मेदारी लेकर हिमालय के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। हमारे लगभग 65 प्रतिशत खाद्यान्न की आपूर्ति गंगा बेसिन से होती है जबकि 65 प्रतिशत पानी हिमालय से ही मिलता है। हिमालय के अध्यात्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य व आर्थिक दृष्टि से भारी प्रभाव दृष्टिगत है। हिमालय पवित्रता का भी प्रतीक है। हिमालय संरक्षण मात्र शाब्दिक ही नही है बल्कि अध्यात्मिक भी है। हिमालय संरक्षण विरासत व भविष्य दोनों ही है।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान  के प्रभावी सामाजिक व आर्थिक परिणाम आए है। हमें अपनी नदिय...