विजिलेंस ने लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
हरिद्वार- विजिलेंस की टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को रंगे हाथ 30 वर्ष हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया प्राप्त सुचना के अनुसार शिकायतकर्ता व उसके छोटे भाई एवं अन्य व्यक्तियों ने मिलकर विक्रेता यशपाल सिंह पुत्र निर्भय सिंह, ग्राम सितापुर तहसील, जिला हरिद्वार से 0.526 हैक्टेयर संक्रमणीय भूमि स्थित ग्राम भगतनपुर आबिदपुर उर्फ एक्कड़ परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार से 18 अप्रैल 18 को क्रय कर उपनिबन्धक द्वितीय हरिद्वार के यहाॅ उसी दिन को उपरोक्त क्रेतागणों द्वारा रजिस्ट्री करायी गयी थी। उक्त क्रय भूमि के दाखिल खारिज हेतु शिकायतकर्ता अपने साझेदारों के कहने पर 20. जुलाई 2018 को रजिस्ट्री की छायाप्रति सहायक चकबंदी कार्यालय, क्षेत्र रूड़की हरिद्वार के कार्यालय में दाखिल करा चुके। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता हल्का चकबंदी लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार से मिला और दाखिल खारिज के सम्बन्ध में रिपोर्ट लगाने को कहा तो लेखपाल ने बाद में मिलने को कहा, पुनः शिकायतकर्ता 30. अगस्त 2018 को अपने मित्र के साथ चकबंदी लेखपाल धर्मेंद्र कुमार से सहायक चकबंदी कार्यालय रूड़की हरिद्वार में मिला और अप...