Posts

Showing posts from December 27, 2021

सहकारी बैंक में की सेंधमारी मगर बैंक से निकले खाली हाथ

Image
 सेलाकुई – सेलाकुई  थाने में  विजेंद्र सिंह रावत पुत्र रघुवीर सिंह रावत शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा सेलाकुई देहरादून ने थाना सेलाकुई पर जिला सहकारी बैंक मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने का प्रयास किया तथा पडोस में रमेश चन्द की परचून की दुकान व मौ0 नदीम की कैमिस्ट की दुकान से नगदी व खाने पीने के सामान की चोरी करने के संबंध में थाना  पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही 26-दिसम्बप-21 को  अनिबार्न पुत्र एस.एस. बारिक निवासी 32/2 शिव तलाव भद्रकाली हुगली पश्चिम बंगाल हाल निवासी साई हॉस्टल डीपीएस स्कूल के पास सेलाकुई जनपद देहरादून में थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा रात में वादी के किराए के कमरे से उसका एक लैपटॉप एक मोबाइल फोन माउस एवं चार्जर इत्यादि चोरी कर लिया गया है वादी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मैं अभियोग पंजीकृत किया गया! इन सभी चोरी एवं नकबजानी की घटनाओं के लिए पुलिस टीम गठित की  पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास एवं थान...