Posts

Showing posts from June 2, 2022

मॉडिफाई साइलेंसर पर चला रोड रोलर

Image
 देहरादून - मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध चलाए गए अभियान में  देहरादून पुलिस ने 461वाहनों  चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। तथा 57 वाहन सीज किए गए। चालानी कारवाही में यातायात पुलिस जनपद देहरादून द्वारा 185  मोटरसाइकिल के साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में रखे गए थे।जिनको बृहस्पतिवार को यातायात कार्यालय के बाहर रोड पर रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया।   पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने  दुपहिया वाहन पर इस प्रकार के मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलाए जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करें, यदि भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध तथा मकैनिक जिनके द्वारा ये मॉडिफ़िकेशन किया गया तथा स्पेर-पार्ट की दुकान के विरुद्ध आई पी सी के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। 

बड़कोट में गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी एक की मौत तीन घायल

Image
उत्तरकाशी - एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया है कि नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक निरंजन बथवाल के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त यूटिलिटी वाहन  स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहा था। नगान गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। जिसमे से 03 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई । एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दौराने सर्चिंग ,खाई में एक वाहन दिखाई दिया जिसमे कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा कटिंग उपकरणों की सहायता से उक्त वाहन को काटकर सभी घायलों को बाहर निकालकर  सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया तथा मृत व्यक्ति  जयवीर पुत्र  हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी स्यालम को वाहन से बाहर निकालकर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों में...