प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर राज्यपाल ने बच्चों को स्कूल टिफिन और छाते उपहार में दिये
देहरादून – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कनाल रोड स्थित बारीघाट क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में 100 गरीब बच्चों को स्कूल टिफिन और छाते उपहार स्वरूप भेंट किये। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज हम ऐसे प्रधानमंत्री का जन्म दिन मना रहे हैं जिन्होंने गरीबी को निकट से देखा है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के कल्याण और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की है। विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने बहुत कार्य किया है। सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा प्रधानमंत्री की ही देन है। राज्यपाल ने सभी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बहुत सी केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें महिलाओं के स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तीकरण...