Posts

Showing posts from November 20, 2023

बलात्कार के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – पीड़िता नें थाना रायपुर में सोमवार को तहरीर दी की वह अपने बच्चो के साथ सौड़ा सरोली के चांदनी चौक रायपुर में रहती है। उसके पति एयर फोर्स में  फोर्थ क्लास कर्मचारी है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात है, जो आजकल छुट्टी में घर आये हुए हैं, उसने आज सोमवार सुबह 6 बजे उनकी नाबालिग 17 वर्षीय बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार और अप्राकृतिक कृत्य किया। जब ये बात उनकी बेटी ने उसे बतायी तो उसका  पति घर से फरार हो गया। उसकी बेटी ने बताया कि उसके पिता ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पहले भी इस प्रकार का कृत्य किया था, तथा डर के कारण उसने ये बात किसी को नही बतायी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 501/23 धारा  376/377/506 भादवी व 5/6 पॉक्सो अधिनियम  में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक पुलिस टीम को लगाया आज सोमवार  को आरोपी पिता को सौडा सरोली निकट शिव मन्दिर से गिरफ्तार किया गया।   ,

दो बसों की आमने सामने की टक्कर 22 लोग हुए घायलों

Image
पौड़ी – सतपुली थाने ने सूचना दी की  एकेश्वर मार्ग पर दो बसों का एक्सीडेंट हो गया है , जिसमें त्वरित रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट सतपुली से अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम ने देखा कि  दो बसो {बस संख्या UK 15PA 0241(32 सवारी) एवम UK 15PA 0825 (14 सवारी)} की आमने सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए जिन्हें   तत्काल रेस्क्यू कर उपचार हेतु हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली भिजवाया गया । जबकि सामान्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी के  मृत होने की सूचना नहीं है। घायलों में कृपाल सिंह, उम्र 80 वर्ष,सजय, उम्र 34 वर्ष,अमन, उम्र 22 वर्ष,पुष्पा नेगी, उम्र 48 वर्ष, राजेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, आशा, उम्र 50 वर्ष,वीरेंद्र, उम्र 51वर्ष,दीपक, उम्र 56 वर्ष, विनोद, उम्र 45 वर्ष, कुo नेहा, उम्र 15 वर्ष, प्रताप सिंह, उम्र 48 वर्ष, धर्मेंद्र सिंह, उम्र 39 वर्ष,अर्जुन सिंह, उम्र 54 वर्ष,बाबू राम, उम्र 58 वर्ष, हरीश (चालक) उम्र 41 वर्ष, ...

युवती ने पेट्रोल डालकर की जीवन लीला समाप्त

Image
 नई टिहरी - जानकारी के अनुसार सुवाखुली उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के निकट स्कूटी सवार एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें युवती बुरी तरह झुलस गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवती ने भवान बाजार में पेट्रोल और माचिस ली इसके बाद वह 1 किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे रुक गई और उसने खुद पर और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे स्कूटी भी पूरी तरह जल गई और युवती की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की युवती देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी जिसका नाम पूर्णिमा था मामले की पुलिस जांच कर रही है और इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गमगीन का माहौल है और लोगों द्वारा कई कयास लगाए जा रहे हैं