Posts

Showing posts from October 5, 2017

स्तन कैंसर से बचने का उपाय केवल जागरुकता - डॉक्टर सुमिता प्रभाकर

Image
देहरादून-उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज पत्रकारों व उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए प्रेस क्लब व कैन प्रोटेक्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर कैम्प में 102 लोगों ने जॉंच कराई। इसमें सर्वाधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में स्तन एवं सवाईकल, हड्डियों, हीमोग्लोबिन व शुगर की जॉंच की गयी। इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डॉ0 महेश कुडियाल व स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ0 सुमिता प्रभाकर ने स्वास्थ्य संबंधी बीमारी व उपचार की जानकारियां दी।वही उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षण भी बताएं  जैसे कि स्तन या निप्पल के आकार में असामान्य बदलाव स्तन का दर्द ना जाना मासिक चक्र खत्म होने के बाद भी त्वचा परिवर्तन विशेष रूप से निप्पल में गड्ढा पड़ना सूजन लाली खिंचाव पड़ना निप्पल का अंदर की ओर धसना निप्पल से सफेद या लाल रक्त का निकलना कैंसर से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है जागरूकता जैसे कि  स्तन की जांच महिलाएं हर महीने खुद करें कि उसमें कोई गांठ तो नहीं यदि किसी महिला को संदिग्ध गांंठ  या वृद्धि  का पता चलता है तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह ले...

आरटीआई के नाम पर ब्लैक मेलिंग करता था

Image
हरिद्वार के थाना मंग़लोर के मोहल्ला कटहरा निवासी व चिल्ड्रन सीनियर अकेडमी जूनियर हाईस्कूल मंग़लोर में अध्यापक के पद पर कार्यरत नरेश कुमार द्वारा एस एस पी हरिद्वार  कृष्णा कुमार वी के से मिलकर शिकायत की गयी की चिड़ियाकोट क़िला थाना मंग़लोर निवासी नोशाद पुत्र अनीश जो ख़ुद को आर टी आई कार्यकर्ता बताता है और जिसने विगत दिनो स्कूल के बारे में व मेरे बारे में कई सूचनाएँ आर टी आई के माध्यम से माँगी हैं. अब वह मुझे बीस हज़ार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा है और धमकी दे रहा है की तुमने दर्ज़ी तरीक़े से नौकरी पायी है व तुम्हारे स्कूल में कई अनियमिताये है यदि पेसे नहीं दिए तो RTI के माध्यम से वह ऐसे ही परेशान करेगा । शिकायतकर्ता द्वारा एस एस पी हरिद्वार को बताया गया की उक्त आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा रिश्वत के लिये विगत कई दिनो से उसका मानसिक शोषण किया जा रहा है जिस पर एस एस पी हरिद्वार द्वारा उक्त मामले की जाँच के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें इंस्पेक्टर पी सी मठपाल के नेतृत्व में फिल्ड यूनिट हरिद्वार  की टीम को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा आज 5.10.17 को मंग़लोर से शिकायतकर...

काॅमनवेल्थ गेम्स की क्वीन्स बैटन देहरादून पहुँचे की तैयारी

Image
देहरादून- ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले 21वें काॅमनवेल्थ गेम्स 2018 की ‘‘क्वीन्स बैटन‘‘ के 6 अक्टूबर को देहरादून आगमन पर स्वागत समारोह कार्यक्रम की तैयारिंयों एवं व्यवस्थाओं का  जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेसन एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा शहर में स्वागत समारोह स्थल पुलिस लाईन रेसकोर्स का संयुक्त रूप से जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेसन ने कहा कि ‘‘क्वीन्स बैटन‘‘ रिले स्वागत कार्यक्रम जनपद में दो स्थानों ऋषिकेश एवं देहरादून शहर में आयोजित किया जा रहा है,  जिसमें भीड़-भाड़ होने की सम्भावना है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली व्यवस्था एवं तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं महानुभवों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाये।  उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को दूरभाष पर कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन एवं रेसकोर्स के 02 किमी के क्षेत्र साफ-सफाई व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिये।  लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस लाईन ...

हरिद्वार में गुजराती पाटीदार समाज की कुल देवी उमिया माता मंदिर का उद्घाटन

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  हरिपुर कलां स्थित गुजराती पाटीदार समाज की कुल देवी उमिया माता मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला का उद्घाटन किया। धर्मशाला उद्घाटन कार्यक्रम को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने वीडियों काॅफ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया।प्रधानमंत्री ने लगभग 150 की संख्या में आये मंदिर ट्रस्ट सदस्यों सहित बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे पटेल समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय की बाध्यता के कारण वह कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके हैं, उन्होंने सभी को धर्मार्थ के इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा कि भारत में पुरातन काल से ही तीर्थो की यात्रा और धार्मिक पयर्टन की संस्कृति   रही है। सदियो से ऐसे यात्रियों के लिए धर्मशालाऐं और सराय बनाये जाने की हमारी परम्परा रही है। उन्होंने भारत की इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरिद्वार एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, यहां विश्व के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों को धर्मशाला का लाभ मिलेगा। उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार व भारत सरकार दो...

बच्चों में व्यवहारिक बदलाव को अनदेखा ना करें

Image
देहरादून -बच्चों में इंटरनेट के प्रति बढ़ती लत पेरेंट्स के लिए एक बेहद चिंता का विषय बन गया है।आज कल सोशियल मीडिया वेबसाइट्स जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, इत्यादि बच्चों का ध्यान भटका सकते हैं। अपने अनुभव और समझदारी से पेरेंट्स बच्चों को सही और गलत के बीच का फर्क समझा सकते हैं। आज ही आरईवीई एन्टीवायरस पेरेंटल कंट्रोल टूल का इस्तेमाल करके ये निश्चित करें की आपका बच्चा सही रास्ते पर हैं। इंटरनेट के माध्यम द्वारा हो रही खतरनाक गतिविधियाँ जैसे की आॅनलाइन शोषण, ड्रग अडिक्षन्स, आतंकवाद, इत्यादि बच्चों के भविष्य को नुकसान पहुँचा सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पूरे विश्व में सबसे ज्यादा साईबर बुल्लिंग होने वाले देशों की लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है। आॅनलाइन गेमिंग जैसे की हाल ही में हुए ब्लू व्हेल सुसाइड चैलेंज बच्चों की जान लेने का कारण भी बन सकता है। इन बढ़ते खतरों को देखते हुए, आरईवीई एन्टीवायरस ने अपना पेरेंटल कंट्रोल टूल भारत में लाॅच किया है।आरईवीई एन्टीवायरस के सीईओ संजीत चटर्जी का कहना है कि “पेरेंट्स के लिए अपने बच्चों को ऐसी खतरनाक अडिक्षन्स से बचना बेहद जरूरी है। बच्चों में व्यवहारि...

महर्षि बाल्मीकि के ग्रंथ रामायण प्रेम, त्याग, तप व यश की भावनाओं को समझाता हैं

Image
देहरादून--प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने महर्षि  बाल्मीकि के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि  बाल्मीकि को प्राचीन वैदिक काल के महान ऋषियों की श्रेणी में प्रमुख स्थान प्राप्त है।  उन्होंने संस्कृत भाषा के महान ग्रंथ रामायण की रचना की थी। उनके द्वारा रचित हिन्दू धर्म की महान कृति रामायण महाकाव्य प्रभु श्रीराम के जीवन और उनसे सम्बन्धित घटनाओं पर आधारित है जो जीवन के विभिन्न कर्तव्यों से परिचित करवाता है। महर्षि बाल्मीकि द्वारा रचित पावन ग्रंथ रामायण प्रेम, त्याग, तप व यश की भावनाओं के महत्व को समझाता है तथा सदमार्ग पर चलने की राह दिखाता है। उन्होने अपने आदर्श जीवन कर्म से सकल मानव समाज को मानवता का जीवन पथ दर्शाया तथा अपनी आत्मशक्ति को जाग्रत कर किया जिसके लिए वे युगों-युगों तक याद किये जाते रहेंगे। इस अवसर ...

राधे मां को कुर्सी पर बैठाने वाले थानाध्यक्ष की जांच पड़ताल शुरू

Image
दिल्ली-  तथाकथित राधे मां विवेक विहार थाने में पहुंची तो भक्ति के मारे थानाध्यक्ष ने उठकर उन्हें अपनीही  कुर्सी पर बैठा दिया और हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हो गए जैसे मुजरिम पुलिस के आगे खड़ा होता हैं, बस ऐसे ही यह खबर वायरल हुई कि राधे मां थाना अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी पर बैठाया है, वहीं उच्च अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के पूर्वी दिल्ली स्थित शाहदरा जिले के विवेक विहार थाने में विवादित महिला राधे मां को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं।दिल्ली पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तथा विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस मामले की जांच जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करेंगे।उन्होंने कहा कि विवेक विहार थाना प्रभारी संजय शर्मा का आचरण प्रथम दृष्ट्या अव्यवहारिक पाया गया है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

Image
 देहरादून - भारतीय विदेश सेवा के 2 अधिकारियों  विजय सिंह चैहान व  गौरव अहलुवालिया ने राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से शिष्टाचार भेंट की। भारतीय विदेश सेवा के उक्त दोनों अधिकारी विदेश सेवा संस्थान के मिड कैरियर ट्रेनिंग के तहत भ्रमण पर आए हैं।

एसडीआरएफ ने किया बेदनी बुग्याल में चोटिल ट्रैकर का रेस्क्यू

Image
जनपद चमोली में रूपकुण्ड पैदल मार्ग (ट्रैक) से वापस आते हुयें एक ट्रैकर (आशीष जोशी पुत्र विनोद चन्द्र जोशी, उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी-एल0बी0एस0 मार्ग, घाटकाॅपर वेस्ट, मुम्बई) के बेदनी बुग्याल में चोटिल होने से चलने मे असमर्थ होने के कारण वहां फंस गया। दूरस्थ व निर्जन स्थान होने की स्थिति में किसी प्रकार की सहायता न मिलने पर उन्होने पाया कि एस0डीआर0एफ0 उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पैदल मार्गो में कुछ साईन बोर्ड लगाये गये हैं, जिन पर कुछ ऐसे स्थान चिन्हित कर अंकित किये गये हैं जहां से मोबाईल पर सहायता हेतु सम्पर्क किया जा सकता था। साईन बोर्ड के अनुसार दिये गये स्थान पर जाकर उक्त ट्रैकर द्वारा डी0जी0पी0, उत्तराखण्ड व मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड महोदय से फोन से सम्पर्क स्थापित कर सहायता मांगी गयी, जिसके उपरान्त तत्काल अमित नेगी, सचिव आपदा उत्तराखण्ड,  संजय गुंज्याल, आई.जी. एस.डी.आर.एफ. एवं  रिधिम अग्रवाल, सेनानायक एस.डी.आर.एफ. के निर्देशन में एस0डी0आर0एफ0 द्वारा रेस्क्यू प्रारम्भ किया गया तथा सिविल ऐविएशन से एक चैपर की व्यवस्था कर एस.डी.आर.एफ. की एक टीम को बेदनी बुग्याल भेजा गया परन्तु म...