स्तन कैंसर से बचने का उपाय केवल जागरुकता - डॉक्टर सुमिता प्रभाकर
देहरादून-उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज पत्रकारों व उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए प्रेस क्लब व कैन प्रोटेक्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर कैम्प में 102 लोगों ने जॉंच कराई। इसमें सर्वाधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में स्तन एवं सवाईकल, हड्डियों, हीमोग्लोबिन व शुगर की जॉंच की गयी। इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डॉ0 महेश कुडियाल व स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ0 सुमिता प्रभाकर ने स्वास्थ्य संबंधी बीमारी व उपचार की जानकारियां दी।वही उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षण भी बताएं जैसे कि स्तन या निप्पल के आकार में असामान्य बदलाव स्तन का दर्द ना जाना मासिक चक्र खत्म होने के बाद भी त्वचा परिवर्तन विशेष रूप से निप्पल में गड्ढा पड़ना सूजन लाली खिंचाव पड़ना निप्पल का अंदर की ओर धसना निप्पल से सफेद या लाल रक्त का निकलना कैंसर से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है जागरूकता जैसे कि स्तन की जांच महिलाएं हर महीने खुद करें कि उसमें कोई गांठ तो नहीं यदि किसी महिला को संदिग्ध गांंठ या वृद्धि का पता चलता है तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह ले...