Posts

Showing posts from July 6, 2018

छब्बी देवी को बाघ से दो बेटियों की जान बचाने पर तीलू रौतेली पुरस्कार

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेे 13 महिलाओं व किशोरियों को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया।राज्य स्त्री शक्ति ‘‘तीलू रौंतेली पुरस्कार’’से  व 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकारी पुरस्कार से सम्मानित किया  तीलू रौतेली पुरस्कार समाज के लिए सर्वस्व त्याग करने वाली हमारी माताओ ंव बहनों को समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सायरा बानो ने बहुत ही हिम्मत का परिचय देते हुए तीन तलाक के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी है।मुख्यमंत्री ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी महिलाएं भी हैं जो कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं। राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिकी को बेहतर करने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। ‘देव भूमि प्रसाद’ योजना का बहुत अच्छा परिणाम मिला है। केवल केदारनाथ में ही 2 माह में श्रद्धालुओं को 1.25 करोड़ रूपए (1 करोड़ 25 लाख) से अधिक के प्रसाद की बिक्री की जा चुकी है। बद्रीनाथ व केदारनाथ के अलावा अब यह योजना पू

एक्शन फाॅर हप्पीनेस आनन्द को बाहर नहीं भीतर खोजे-स्वामी चिदानन्द

Image
लन्दन-दलाई लामा के सम्मान में परमार्थ निकेेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती , लंदन के लाॅर्ड रिचर्ड लेर्ड, लाॅर्ड एंड्रयू स्टोन, लार्ड क्लाइव ब्रुक एवं हैदर मेसन की भेट हुई तथा ’योग इन सोसाइटी’ और हैप्पीनेस के विषय में विशद चर्चा हुई। दलाई लामा ’एक्शन फाॅर हैप्पीनेस’ के संरक्षक है।चिदानन्द सरस्वती ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी  तथा कहा कि पूरे विश्व में ’एक्शन फाॅर हेप्पीनेस’ हर दिल में प्रत्येक घर में, परिवार में, समूह में और पूरी दुनिया में खुशियों की बरसात हो; जीवन खुशमय बने; खुशहाल बने; प्रसन्न बने और सुखमय बने इसलिये यह फाउण्डेशन बेहतरीन कार्य कर रहा है।चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आन्तरिक और बाहरी प्रसन्नता के मध्य गहरा सम्बंध, प्रसन्न्ता के सूचकांक, आय या भौतिक संपदा के आधार पर खुशी और कल्याण के मापदंड निर्धारित न करने, शेल्फ भरना ( अलमारियों के खाने भरना) लेकिन शेल्फ भरते-भरते सेल्फ को, खुद को खाली रखना बूद्धिमत्ता का सूचक नही है पर अपने विचार व्यक्त किये। स्वामी  ने कहा की शेल्फ ( अलमारी)  और

दून सिनेफ़ाइल्स की ओर से 'रशोमन' फ़ि‍ल्‍म पर चर्चा

Image
देहरादून-'दून सिनेफ़ाइल्स' की ओर से फ़िल्म प्रदर्शन और बातचीत में इस बार 'रशोमन' विश्‍व सिनेमा की सबसे बेहतरीन फ़ि‍ल्‍मों में से एक है। 1950 में बनी इस फ़ि‍ल्‍म से ही महान जापानी फ़ि‍ल्‍मकार अकिरा कुरोसावा को सबसे पहले विश्‍व स्‍तर पर ख्‍याति मिली।  फ़ि‍ल्‍म की कहानी मध्‍यकालीन जापान की है जिसमें एक समुराई योद्धा की मृत्‍यु और उसकी पत्‍नी के बलात्‍कार की घटना का विवरण चार अलग-अलग किरदार अलग-अलग ढंग से देते हैं। समुराई योद्धा और उसकी पत्‍नी के अलावा विवरण देने वाले दो अन्‍य किरदारों में एक डाकू है और दूसरा लकड़हारा। चारों विवरण इतने अलग और अन्‍तरविरोधी होते हैं कि फ़ि‍ल्‍म के अन्‍त तक यह सस्‍पेन्‍स बना रहता है कि आखिर वास्‍तव में हुआ क्‍या था। यह फ़ि‍ल्‍म दुनिया भर में इतनी मशहूर हो गई कि इसके नाम पर विभिन्‍न व्‍यक्तियों द्वारा एक ही घटना की अलग-अलग और अन्‍तरविरोधी व्‍याख्‍याएँ देने की परिघटना को 'रशोमन प्रभाव' के नाम से जाना जाने लगा। फ़ि‍ल्‍म की सिनेमैटोग्राफ़ी भी लाजवाब है और उसमें फ्लैशबैक का बेहतरीन इस्‍तेमाल किया गया है।फ़ि‍ल्‍म स्‍क्रीनिंग के बाद फिल्‍

किच्छा-खटीमा नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए नया लोकेशन सर्वे कार्य पूर्ण

Image
देहरादून -  मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट करने आए  पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेलवे के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार रेलवे के साथ हर सम्भव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय यात्रियों की सुविधानुसार करने का अनुरोध किया। और  किच्छा-खटीमा नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए नया लोकेशन सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 165.67 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 51.48 किलोमीटर रेलवे लाइन का डीपीआर नार्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा जल्द कराया जाएगा। इस बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को सचिवालय में नार्थ ईस्टर्न रेलवे के महा प्रबंधक राजीव अग्रवाल की बैठक हुई।        बैठक में यह भी तय किया गया कि नार्थ ईस्टर्न रेलवे लालकुआं-काठगोदाम लाइन और काशीपुर कस्बे में आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) बनाएगा। इसपर होने वाले व्यय का कुछ हिस्सा उत्तराखण्ड राज्य भी वहन करेगा। इसके अलावा खटीमा-बनबसा रेलवे लाइन पर भी एक आरयूबी