Posts

Showing posts from August 22, 2021

मोरी में घास काटते समय पैर फिसलकर गिरने से महिला हुई घायल

Image
 देहरादून – आपदा कंट्रोल उत्तरकाशी द्वारा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में फीताड़ी गांव में एक महिला घास काटते समय पैर फिसलने से असन्तुलित हो कर नीचे गिरने से घायल हो गयी हैं। और  चलने में असमर्थता व्यक्त कर रही है। सूचना प्राप्त होते ही हेड कांस्टेबल शेखर चंद जोशी रेस्क्यू टीम संबंधित पटवारी एवं मेडिकल टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। महिला पैमसी देवी पत्नी पृथ्वी सिंह उम्र-78  वर्ष निवासी फीताड़ी, उत्तरकाशी के कूल्हे में चोट आने से महिला चलने में असमर्थ थी। एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त महिला को रात्रि में वैकल्पिक साधनों जैसे पिग्गी बैक(पीठ पर उठाकर) 08 किमी पैदल  चलकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए मोरी ले जाया गया।

खाकरा के पास बाइक खाई में गिरी , दो यवकों घायल

Image
रुद्रप्रयाग  – पोस्ट रतुडा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ  टीम को  जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से  सूचना मिली कि खाकरा के पास एक बाइक गहरी खाई में गिर गई है ।इस सूचना पर टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां सम्राट होटल से कुछ ही दूरी पर मोटरबाइक सड़क किनारे थी व दोनो युवक करीब 200 मी खाई में थे। एस डी आर एफ की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। घायल युवकों  को खाई से मोटरमार्ग तक रोप व स्ट्रेचर की मदद से कड़ी मशक्कत से लाया गया। जहाँ से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।    एस डी आर एफ टीम  प्रभारी ,इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया गया कि दोनों युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ वाहन नम्बर UK07AP2605 से जा रहे थे कि खाकरा,सम्राट होटल के समीप वाहन पर नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरे। घायल युवकों का नाम सुमित सिंह उम्र 19 वर्ष  पुत्र कुलदीप सिंह व दिव्यांशु रावत पुत्र देबू रावत बताया गया।