मोरी में घास काटते समय पैर फिसलकर गिरने से महिला हुई घायल
देहरादून – आपदा कंट्रोल उत्तरकाशी द्वारा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में फीताड़ी गांव में एक महिला घास काटते समय पैर फिसलने से असन्तुलित हो कर नीचे गिरने से घायल हो गयी हैं। और चलने में असमर्थता व्यक्त कर रही है। सूचना प्राप्त होते ही हेड कांस्टेबल शेखर चंद जोशी रेस्क्यू टीम संबंधित पटवारी एवं मेडिकल टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। महिला पैमसी देवी पत्नी पृथ्वी सिंह उम्र-78 वर्ष निवासी फीताड़ी, उत्तरकाशी के कूल्हे में चोट आने से महिला चलने में असमर्थ थी। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त महिला को रात्रि में वैकल्पिक साधनों जैसे पिग्गी बैक(पीठ पर उठाकर) 08 किमी पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए मोरी ले जाया गया।