Posts

Showing posts from February 14, 2019

पुलिस ने छ सौ पचास लीटर लाहन को नष्ट किया गया

Image
 चमोली— ग़ोपेश्वेर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाते हुए 10 लीटर कच्ची शराब तथा 01 कच्ची शराब की भट्टी सहित एक महिला को किया गिरफ्तार, शराब बनाने को लिए तैयार किये गये 650 लीटर लाहन को किया मौके पर नष्ट किया गया,पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष ग़ोपेश्वेर उप.नि. दीपक रावत के नेतृत्व में थाना ग़ोपेश्वेर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर अभियान चलाया गया तथा ग्राम सैटूडा से एक महिला  रुक़ुमा देवी पत्नी आनन्द निवासी-ग्राम सैटूँडा, थाना-ग़ोपेश्वेर को 10 लीटर कच्ची शराब मय एक अवैध शराब की भट्टी सहित गिरफ्तार किया गया एवं कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए गये 650 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। गिरफ्तार महिला के विरुद्ध थाना ग़ोपेश्वेर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, कई जवान शहीद

Image
जम्मू-कश्मीर — आईबी के अलर्ट के बाद भी पुलवामा में उरी नें हुआ बड़ा आतंकी हमला हुआ है। CRPF की 35 , 54, 179 बटालियन के 78 वाहनों के काफिले चल रहे थे, जिस बस में फिदायीन हमला हुआ उस 54 बस में 49 जवान सवार थे हमले में अब तक 30 जवान शहीद होने की खबर है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। इस हमले में 30 जवान शहीद हुए हैं, वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतिपुरा के इलाके में किया गया है। इस हमले में अब तक 30 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं दर्जनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं। सीआरपीएफ का 2547 जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था तभी ये हमला।सीआरपीएफ के काफिले को हाईवे पर एक कार में आई डी धमाका किया गया। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में जिस बस को निशाना बनाया उसमे 49 जवान सवार थे। जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला तो आतंकी मौके से भाग निकले।आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह ...

बजरंगदल का वेलेनटाइन के खिलाफ प्रदर्शन

Image
देहरादून - वैलेंटाइन डे पर बजरंगदल ने पूरे शहर में सावधानी की दृष्टि से और अश्लीलता के खिलाफ  सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें महानगर संयोजक  बालियान व वि•हि•प  जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत के नेतृत्व मे चलाया गया लैसंडाउन चौक पर वेलेनटाइन डे का पुतला दहन करने के बाद संगठन कार्यकर्ता  गांधी पार्क एम डी डी ए पार्क राजपुर,  डियर पार्क , साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र , झील क्लेमनटाउन आदि जगहों पर बजरंगदल के द्वारा सघन अभियान चलाया गया जिसमे स्लोगन लिखी तख्तियाँ थी , जिसमे बेटी बचाओ संस्कृति बचाओ , वेलेनटाईन के नाम पर अश्लीलता नही सहेगे , पाश्चात्यीकरण बंद करो जैसे नारे लिखे गये थे सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता एकत्र होकर अलग अलग टुकड़ियों के माध्यम से अभियान चलाया गया बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा जिस प्रकार आज हिन्दू बेटियों का शोषण आम बात हो गई उसमे ऐसे फूहड और अश्लील वेलेनटाइन जैसे विदेशी पर्व पूरी भूमिका निभा रहे भारतवर्ष की पहचान उसकी संस्कृति और चरित्र है जिसे विदेशों मे स्वीकार किया जा रहा है उसके विपरीत भारत के ऐसी घिनौनी वेलेनटाइन के नाम पर ...