पुलिस ने छ सौ पचास लीटर लाहन को नष्ट किया गया
चमोली— ग़ोपेश्वेर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाते हुए 10 लीटर कच्ची शराब तथा 01 कच्ची शराब की भट्टी सहित एक महिला को किया गिरफ्तार, शराब बनाने को लिए तैयार किये गये 650 लीटर लाहन को किया मौके पर नष्ट किया गया,पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष ग़ोपेश्वेर उप.नि. दीपक रावत के नेतृत्व में थाना ग़ोपेश्वेर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर अभियान चलाया गया तथा ग्राम सैटूडा से एक महिला रुक़ुमा देवी पत्नी आनन्द निवासी-ग्राम सैटूँडा, थाना-ग़ोपेश्वेर को 10 लीटर कच्ची शराब मय एक अवैध शराब की भट्टी सहित गिरफ्तार किया गया एवं कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए गये 650 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। गिरफ्तार महिला के विरुद्ध थाना ग़ोपेश्वेर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,