Posts

Showing posts from October 15, 2017

पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई अभियान

Image
 देहरादून- गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल को साफ एवं सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, खेल विभाग स्कूली छात्रों, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेशन एवं अपर सचिव राघव लांगर के नेतृत्व में सफाई अभियान  चलाया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी सफाई  अभियान में उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया तथा सफाई अभियान के दौरान कई कुन्तल कुडा इकट्ठा किया गया। उन्होने कहा कि पर्यटन में साफ सफाई एवं सुन्दर रखना हम सभी की जिम्मेदारीं परन्तु इसमें स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है क्यों कि उन्हे अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना है।पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई रखने के लिए लीड बैक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक बी.एस. मार्तोलिया द्वारा वहा संचालित हो रही 9 दुकानदारों को दो-दो कुडादान जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये, जिसमें एक में जैविक कुडा रखने तथा एक में अजैकि कुडा रखने हेतु

दो युवकों को बारह ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

Image
देहरादून - नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना राजपुर चौकी जाखन पुलिस को कॉलेज के छात्रों द्वारा ही सूचना मिली कि सांगवान पीजी होम्स राजपुर में कुछ लड़कों द्वारा अवैध रूप से स्मैक बेचीं जा रही है।इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सांगवान पीजी होम्स राजपुर रोड पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा मौके से दो युवकों तनुज जोशी पुत्र  मदन मोहन जोशी निवासी इंदिरा नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश, समद खान पुत्र काशिम खान निवासी इंदिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ हाल निवासी-- सांगवान पीजी होम होम राजपुर रोड देहरादून, को कुल 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि वह लखनऊ से स्मैक  बेचने की लिए आये है।वह लखनऊ से स्मैक लाकर देहरादून के युवाओं और छात्रो को बेचते हैं।अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि वह डीआईटी कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्र हैं।पुलिस टीम में हरि ओम राज चौहान, थानाध्यक्ष राजपुर, देहरादून । उपनिरीक्षक उमेश कुमार,  चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर,कांस्टेबल संदीप कुमार,कांस्टेबल गौरव गुसाईं  कांस्टेबल राम

दीवाली पर बम पटाखों और ध्वनि प्रदूषण फैलाने से दूर रहे

Image
देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) के आग्रह पर शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोग एक साथ गांधी पार्क पर इकट्ठे हुए और घंटाघर तक रैली निकल कर वही संदेश देने की कोशिश करी कि इस वर्ष दीपावली को दीपों और रंगों का त्यौहार ही बनाएं और बम पटाखों और ध्वनि प्रदूषण  फैलाने से दूर रहे और देश को एक उदाहरण दे। इस आग्रह को न सिर्फ व्यापक जान समर्थन मिला बल्कि शहर के कई संगठनों ने एक स्वर में इसको अपना पूर्ण समर्थन संख्या बल एवं वैचारिक तौर पर दिया।गौरतलब है कि मैड संस्था के सदस्यों ने पहले तो सुबह गुछुपानी क्षेत्र की सफाई में श्रमदान दिया और शाम को रैली में भी पहुँच गए। संस्था के सदस्यों में खुद अपने हाथ से चार्ट पेपर से विभिन्न नारों को लिखा था ताकि वो संतुलित विकास, स्वच्छता का संदेश एवं एक पर्यावरण के दृष्टिकोण से सहनशील दीवाली का संदेश दे सकें। संस्था को समर्थन देने वाले संगठनों में अपने सपने, नियो विज़न, आरटीआई क्लब, संयुक्त नागरिक संगठन, आई आई पी सी, अमूल्य जीवन, अखिल भारतीय समानता मंच, मैती स्वयंसेवा संगठन, दून रेसिडेंट्स वेलफेयर फ्रं

बी जे पी डबल इंजन नहीं 'डबल स्टैंडर्ड ' की सरकार !

Image
देहरादून-  सरकार सिर्फ सवालों के लिए ही नहीं, सरकार सिर्फ आलोचना के लिए ही नहीं। उसके हर फैसले को संदेह की नजर से देखना भी उचित नहीं। लेकिन सरकार का झूठ अगर साफ नजर आए, कथनी और करनी में फर्क सामने हो, दावों और हकीकत में अंतर हो तो आखिर फिर कितना नजरअंदाज किया जाए? छोड़िए भ्रष्टाचार की बातें, नहीं सवाल उठाते कि एनएच घोटाले पर क्यों सरकार बैकफुट पर है, क्यों एक आईएएस अधिकारी की जान पर बन आने के बावजूद सरकार हरकत में नहीं है, क्यों चावल घोटाले की तरह दूसरे घोटालों पर भी सरकार सक्रिय नहीं हुई। यह भी नही पूछते कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है, जो सरकार मजबूत लोकायुक्त और पारदर्शी तबादला कानून का वायदा पूरा नहीं कर पा रही है, भ्रष्टाचार पर आयोग के पीछे मंशा क्या है ? यह सवाल भी नहीं करते कि क्यों मंत्रिमंडल में अभी तक दो पद खाली हैं और क्यों सलाहकार और ओएसडी रेविड़ियों की तरह है? क्यों दागी महानुभाव सरकारी पदों पर शोभित हैं ? नहीं करते इस मुद्दे पर भी बात कि आए दिन गर्भवती महिलाएं व नवजात इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, इसके बावजूद डाक्टर तो छोड़िए एक अदद स्वास्थ्य मंत्री तक प्रदेश को नसीब

पूजापाठ, जप-तप, यज्ञ, दान आदि को ही भक्ति समझ बैठा

Image
देहरादून-ज्ञान प्रचारक जसराम थपलियाल ने अपने प्रवचनों में कहाकि मनुष्य तरह-तरह के कर्मकाण्ड में लगा हुआ है। वह समझता है कि मैं भक्ति के मार्ग पर चल रहा हॅू। भक्ति मार्ग पर जो कुछ करना चाहिए, वो मैं कर रहा हूॅ। वह पूजापाठ, जप-तप, यज्ञ, दान आदि को ही भक्ति समझ बैठा है। यदि यह सब कुछ करने के पश्चात भी मन में निर्मलता नही है, तो वह भक्ति की श्रेणी में कभी नहीं आ सकता और न ही भक्ति का आनन्द प्राप्त कर सकता है। यह उद्गार हरिद्वार बाईपास स्थित सन्त निरंकारी भवन (भूमि) पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये स्थानीय ज्ञान प्रचारक जसराम थपलियाल ने सतगुरू माता सविन्दर हरदेव सिंह  महाराज के सन्देश देते हुए व्यक्त किया। उन्होंने आगे फरमाया कि गुरू द्वारा ज्ञान प्राप्त के पश्चात ही हमें परमात्मा की पहचान होती है और हम स्वयं को भी जान पाते है। परमात्मा का रूप निराकार, शान्त और निर्मल है। यह किसी के साथ भेद नही करता। यही इसके गुण है। सद्गुरू ज्ञान के माध्यम से हमें निराकार से जोड़कर इन गुणों को धारण करने की शिक्षा देता है। इन गुणों को ग्रहण करके ही हमारा मन निर्मल व पवित्र होगा। तभी हमें

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए तोहफा: डाॅ. प्रणव पण्डया

Image
हरिद्वार -अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ. पण्डया ने 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की जन्म दिवस पर देव संस्कृति विश्वविद्याालय की छत्तीसगढ़ में शुरूआत को प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शुरू हो जाने से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को अब सूचना और प्रौद्योगिकी, थ्री-डी, विज्ञान तकनीक, एनीमेशन, पत्रकारिता और अन्य सामान्य पाठ्यक्रमों के साथ-साथ योग, धर्मशास्त्र, भारतीय दर्शन, वेद-पुराण, व्यक्तित्व विकास तथा सभ्यता संस्कृति के बारे में भी आसानी से पढ़ने की सुविधा मिलेगी। डाॅ. पाण्डया ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 53 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। फीस नहीं दे सकने वाले विद्यार्थियों को भी इस विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेगा। डाॅ. पण्डया ने कहा कि ऐेसे निर्धन गरीब विद्यार्थियों की फीस की भरपाई अखिल विश्व स्तर पर विस्तारित गायत्री परिवार के सदस्यों से विद्यादान के रूप में प्राप्त सहायता से कर ली जाएगी।

मंत्री के पति साहू पर धोखाधड़ी से किडनी चोरी का आरोप

Image
देहरादून-इन्द्रेश मैखुरी राज्य कमेटी सदस्य भाकपा(माले)ने अपने जारी किये प्रेस बयान में कहाकि उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू पर धोखाधड़ी से अपने ही कर्मचारी नरेश गंगवार की किडनी चोरी का आरोप लगा है.यह बेहद गंभीर आरोप है.भाकपा(माले) यह मांग करती है कि गिरधारी लाल साहू के खिलाफ तत्काल आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए .उत्तराखंड सरकार से भाकपा(माले) यह भी मांग करती है कि रेखा आर्य को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए ताकि सत्ता के प्रभाव से अपने अपराधी पति का किसी तरह बचाव  न कर सकें.भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेरेंस का नारा देने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की इस प्रकरण पर ख़ामोशी बेहद निंदनीय है.रेखा आर्य का पूरा प्रकरण बताता है कि जीरो टोलेरेंस एक खोखला नारा है.गिरधारी लाल साहू के गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड के बावजूद न केवल भाजपा ने रेखा आर्य को विधायक का टिकट दिया बल्कि मंत्री भी बनाया.रेखा आर्य लगातार साहू के खिलाफ चलने वाले गंभीर मामलों को प्रभावित करने की कोशिश करती रही हैं.इस प्रकरण में रेखा आर्य की अल्मोड़ा के पू

उत्तर प्रदेश का कुछ हिस्सा उत्तराखंड में मिलाने की तैयारी पर केंद्र सरकार- किशोर उपाध्याय

Image
देहरादून - एक सीडी के विमोचन प्रोग्राम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का बड़ा बयान उन्होंने कहा  केंद्र सरकार नया परिसीमन करने की तैयारी में जिसमें यूपी का बिजनौर मुजफ्फरनगर का आधा हिस्सा रामपुर और सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाने की तैयारी में है! वही वही केंद्र सरकार यूपी को तीन हिस्सों में बांटने की भी तैयारी कर रही है यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी के आधार पर किशोर उपाध्याय ने कहीं! उन्होंने मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बारे में कहा कि पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष था और मैंने ही रेखा आर्य को टिकट दिया था मुझे इस बात का खेद है और यह मेरी लिए महापाप के बराबर है, गिरधारी लाल साहू पर किडनी चोरी का अभी आरोप लगा है!