पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई अभियान
देहरादून- गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल को साफ एवं सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, खेल विभाग स्कूली छात्रों, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेशन एवं अपर सचिव राघव लांगर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी सफाई अभियान में उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया तथा सफाई अभियान के दौरान कई कुन्तल कुडा इकट्ठा किया गया। उन्होने कहा कि पर्यटन में साफ सफाई एवं सुन्दर रखना हम सभी की जिम्मेदारीं परन्तु इसमें स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है क्यों कि उन्हे अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना है।पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई रखने के लिए लीड बैक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक बी.एस. मार्तोलिया द्वारा वहा संचालित हो रही 9 दुकानदारों को दो-दो कुडादान जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये, जिसमें एक में जैविक कुडा रखने तथा एक में अजैकि क...