Posts

Showing posts from December 28, 2023

उत्तराखंड में इन जगहों पर लगे डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड

Image
देहरादून – सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरस्पीड है जिसके कारण राज्य में कई सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है। मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात ने इनका विश्लेषण करने के बाद राज्य में गति सीमा के निर्धारण को जनपदों को निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही उपकरणों से गति सीमा की चेतावनी को राज्य में पहली बार प्रारम्भिक चरण में हाईटेक गति सीमा बोर्ड (डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड) क्रय किये गये है।    2023 वर्ष में यातायात निदेशालय ने कुल 10 डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड   खरीदे है। जिनको निम्न प्रकार जनपदों में लगाया गया है। टी आई प्रदीप कुमार ने बताया कि  देहरादून में 03,  हरिद्वार में 03, ऊधमसिंहनगर में 03, नैनीताल में 01, क्या होता है  डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड  रडार स्पीड साइन बोर्ड गतिसीमा का एक हाईटेक उपकरण होता है जो सड़क पर लगाया जाता है ताकि वाहन चालकों को उनकी गाड़ी की गति की सूचना मिल सके। यह साइन बोर्ड रडार तकनीक का उपयोग करता है जो आगे आ रहे वाहनों की गति को मापने के लिए होती है। जब कोई वाहन इस साइन बोर्ड के पास से गुजरता है, तो उसकी गति साइन बोर्ड...

रहस्यमय बीमारी से 300 भेड़ों की हुई मौत

Image
उत्तरकाशी –  पुरोला में आय का मुख्य साधन बागवानी और भेड़ पालन है। पिछले दिनों क्षेत्र के भेड़ पालक अपनी भेड़ों को चराने के लिए देहरादून के रायपुर क्षेत्र में आए थे। यहां पर उनके 300 से अधिक भेड़ों की किसी अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो गई। अक्सर परमिट लेकर उत्तरकाशी के भेड़ पालक देहरादून में अपनी भेड़ों को चराने के लिए आते रहते हैं। पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने भेड़ पालकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निदान की बात कही है। और विधायक दुर्गेश लाल ने इस विषय को लेकर प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी मुलाकात की है। आने वाले दिनों में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। 

क्वानु के पास कार खाई में गिरी एक की मौत

Image
 देहरादून - थाना चकराता ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि कोटि इछाड़ी मार्ग पर क्वानु के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू  टीम की आवश्यकता है।घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान  एस डी आर एफ टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि व्यक्ति विकासनगर से चकराता की ओर जा रहा था जिस दौरान क्वानु के पास अचानक अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर  व्यक्ति तक पहुँच बनायी व जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।  एस डी आर एफ ने त्रिलोक सिंह पुत्र देव सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जैती अल्मोड़ा के शव को स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।