Posts

Showing posts from January 30, 2022

दून में बबली बंटी ने ज्वेलर्स के यहां सवा लाख की चैन पे किया हाथ साफ

Image
 देहरादून –  हाथीबड़कला स्थित सूर्या ज्वेलर्स पर महिला और पुरुष सोने की चैन दिखाने के लिए दुकान में आए और सेल्स गर्ल को उन्हेंने चैन दिखा ने को कहा सेल्स गर्ल ने उन्हें कुछ चैन दिखाई महिला चैन देखती रही, जबकि साथ आये व्यक्ति ने सेल्स गर्ल को बातों में उलझा कर रखा और वही महिला ने अपने हाथ में दो चैन उठाई और  एक चैन को हाथ में दबा लिया और दूसरी चैन को वापस बॉक्स में रख दिया। लेकिन महिला को नहीं पता था कि सीसी कैमरे में उसकी यह सब हरकतें रिकॉर्ड हो रही हैं। और ज्वेलर्स की दुकान से 1 चैन चुराकर ले गए। उनके जाने के बाद जब स्टॉक चेक किया तब पता चला कि एक चैन कम है जो  की सी सी टी वी में कैद हो गया, । ज्वेलर्स ने इसकी रिपोर्ट डालनवाला थाने में कर दी है। एवम इसकी सूचना देने वाले को 10000 रूपये देने की घोषणा की है।

भाजपा के केंद्रीय नेता राज्य सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बता पाए

Image
 देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने जब उनसे राज्य सरकार के 5 साल के 5 कामों के बारे में पूछा तो उनके पास कोई सटीक जवाब नहीं था तब पत्रकारों ने कहा कि पांच नहीं तो चार नहीं तो तीन नहीं तो दो या एक ही काम बता दीजिए तो मंच पर बैठे नेता इधर-उधर बगले झांकने लगे और मीडिया सेल के अध्यक्ष अनिल बलूनी भी नहीं बता पाए राज्य सरकार की उपलब्धियों का उनके पास कोई जवाब नहीं था।  तब जोशी ने तंज़ मारते हुए कहाकि राहुल गांधी  कन्फ़्यूजन की आदत उनकी पूरी पार्टी में फैलने से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी अब भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टी बन गयी है। तभी तो उनके स्वयंभू उत्तराखंड की चाहत और सीएम बनने को उतावले हरीश रावत, पहले चुनाव नहीं लड़ने की बात करते थे।  अब चुनाव में तय हार से डरकर एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं।कभी कहते हैं खेत उजड़ने वाले बैलों को अपनी पार्टी के खेत में नहीं आने देंगे फिर उन्ही के साथ चुनाव की फसल उगाने की कसमें खाते नज़र आते हैं।कभी उत्तराखंड हरदा संग का नारा देते हैं कभी अपने नेत्रत्व में चुन

हरदा ने खेली कबड्डी जिसे देख विरोधी की..........

Image
 देहरादून– उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेजी से है और सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में किसी ना किसी तरह जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं इस बार लाल कुआं से उम्मीदवार हरीश रावत भी अपने जनसंपर्क में लगे हैं और आज रविवार के दिन उन्होंने बिंदु खाता में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता का श्रीगणेश भी किया। वही लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए आज हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। और कबड्डी के पहले दौर के मैच में उन्होंने भी हाथ आजमाइश कर मैच को औपचारिक रूप से शुरू किया