Posts

Showing posts from November 20, 2018

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए

Image
चमोली–विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के  कपाट 3 बजकर 21मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ बंद हुऐ। 16 नवंबर से कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजायें शुरु हुई।पंच पूजाओं में सर्वप्रथम 16 नवंबर श्री गणेश जी के कपाट बंद हुए।तत्पश्चात 17 नवंबर आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हुए।  18 नवंबर खड्ग पुस्तक पूजन एव कल 19 नवंबर दिन में लक्ष्मी जी का आवह्वान हुआ था तथा मंगलवार को 3 बजकर 21 मिनट  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिये। कपाट बंद होते समय रावल द्वारा भगवान बदरीविशाल को माणा गांव से अर्पित घृत कंबल ओढ़ाया जाता है,  भगवान को शीत से बचाव हेतु सदियों से इस धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है। बुधवार को  प्रात: आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी जोशीमठ, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोली पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी।बुधवार को योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर प्रवास के पश्चात गुरूवार को दोपहर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी जबकि श्री उद्वव जी एवं श्री कुबेर जी की शीतकाल में पांडुकेश्वर में प्रवास करते हैं। इसी के स...

मुख्यमंत्री ने कि स्वर्गीय अनंत कुमार की अस्थि विसर्जन

Image
हरिद्वार–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर की पैड़ी, हरिद्वार में स्वर्गीय अनंत कुमार, भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री की अस्थि गंगा के जल में विसर्जन की में। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अनंत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनंत कुमार उत्तराखण्ड के सच्चे शुभचिंतक थे। उत्तराखण्ड के लिए वे काफी कुछ करना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि उत्तराखण्ड सरकार से जो भी प्रस्ताव उनके मंत्रालय को भेजे जाएंगे, उन प्रस्तावों को स्वीकृति देने में उन्हे बडी खुशी होगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  स्वर्गीय अनंत कुमार के उत्तराखण्ड दौरे का स्मरण करते हुए कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में डोईवाला में सिपेट का उद्घाटन स्वर्गीय अनंत कुमार द्वारा किया गया था। सिपैट डोईवाला उत्तराखण्ड को उनकी एक बड़ी देन है। इस दौरान उत्तराखण्ड को आईडीपीएल की 833 एकङ भूमि निःशुल्क देने, डोईवाला में एक प्लास्टिक रिसाईकिल यूनिट, सितारगंज में प्लास्टिक मेडिकल डिवाईसेज पार्क व उत्तराखंड में जेनेरिक दवाओं के 100 अतिरिक्त केन्द्र की स्वीकृति, उनका उत्तराखण्ड के प्रति विशेष...

टीबी को प्रदेश नहीं देश से समाप्त किया जाए

Image
  देहरादून– भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन हेतू चलाये जा रहे संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में पहली एसटीएफ टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ0 वी0सी0 काला ने शिरकत की,  कार्यक्रम के उद्वघाटन सत्र में उत्तराखण्ड राज्य टास्क फोर्स की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ0 सुरेखा किशोर द्वारा विभिन्न मेडिकल कालेजों में चलाई जा रही गतिविधियों तथा भावी रणनीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उनके द्वारा प्रदेश में टीबी उन्मूलन हेतू मेडिकल कालेजों में सक्रिय सहभागिता को और सुनिश्चित करने के लिए जोर दिया गया।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 वी0सी0 काला के बताया कि यह हर्ष का विषय है इस समय आगामी 17-18 दिसम्बर को एम्स ऋषिकेश में जोनल टास्क फोर्स के उत्तरी भाग का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें उत्तर भारत के समस्त मेडिकल कालेज व अन्य संस्थान से लगभग 200 लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से जुड़ना होगा।   सम्मेलन के दौरान वर्तम...