Posts

Showing posts from July 6, 2022

बर्सू गांव में महसूस किए भूकंप के झटके

Image
 रुद्रप्रयाग –भूकंप की सूचना प्राप्त होते ही जनपद की आईआरएस दल ने तुरंत स्टेजिंग एरिया पहुंचकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर अपनी-अपनी टीमों को आपदा प्रबंधन के उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव के लिए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, फायर, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, फोरेस्ट, रेडक्राॅस, एनजीओ आदि विभागों ने घटना स्थल पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। गांव में 200 लोग निवासरत हैं जिसमें भूकंप के कारण 20 लोग घायल हुए हैं तथा 4 घर ध्वस्त हुए हैं तथा 10 मवेशी घायल हुए हैं।  मौके पर पहुंची टीम ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को दोपहर 03ः40 मिनट पर सूचना मिली की जनपद रुद्रप्रयाग के बर्सू गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई। जिसके राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में स्टेजिंग एरिया कमांडर अपर्णा ढौंडियाल के नेतृत्व में गुलाबराय में स्टेजिंग एरिया तैयार किया गया तथा घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव दल को रवाना क

नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून –  सेलाकुई निवासिनी वादीनी ने 10 जून 22 थाना सेलाकुई पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री जिसकी  उम्र 16 वर्ष है वह  08 जून 22 की प्रात: अपने घर सेलाकुई से कही चली गई है जो घर वापस नहीं आई है।इस सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई में अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। नाबालिक लड़की के अपहरण की घटना का खुलासे को पुलिस टीम का गठन किया। थानाध्यक्ष  ने पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए गुमशुदा के परिजनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त करते हुए स्थानीय क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का गहनता से अवलोकन किया गया और अपहृत नाबालिग की तलाश में मुखबिर मामूर किये गये।पुलिस टीम ने 05 जुलाई 22 को सांय अभियुक्त धीरज खण्डूडी उम्र 19 वर्ष को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से पीडिता /अपहृर्ता को सकुशल बरामद किया गया। पीडिता के बयानो के आधार पर अभियोग मे अपहरण, बालात्कार एवं पोक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे इजाफा किया गया। तथा पीडिता का मेडिकल परिक्षण की कार्यवाही की जा रही है। 

गांजे की तस्करी में लिप्त 4 महिलाओं से 4 किलो से अधिक गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून -कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 महिला अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया।    पुलिस को सूचना मिली की 04 महिला अभियुक्तों क्रमशः निर्मला देवी पत्नी देवेन्द्र सिह निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष,संगीता देवी पत्नी विनोद साहनी निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-55 वर्ष,रानी कुमारी पुत्री लक्ष्मण साहनी निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष, किरन पत्नी राकेश साहनी निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-30 वर्ष को ट्रान्सपोर्टनगर झुग्गी निकट अनाज गोदाम से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 04 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ । महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किया गया ।