ख़िर्सु के नव गांव में भूस्खलन कई बकरियों और गायों की मौत
पौड़ी – श्रीनगर कोतवाली ने एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया कि नवगाँव ख़िरसु ब्लॉक में अत्यधिक वर्षा होने से भूस्खलन होने से आये मलबे की चपेट में एक गौशाला के आने से 51 बकरियां, 04 बैल और 03 गाय दब गई है व एक गाय व एक बछड़ा घायल है। ये सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के एच सी दीपक मेहता तत्काल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। स्थानीय लोगो द्वारा पूर्व में ही कुछ मृत बकरियों को निकाल लिया गया था, रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 10 मृत बकरियों को निकाल कर ग्रामीणों के सुपर्द किया। टीम वर्तमान में गाँव मे ही रुकी हुई है । ग्रामीणों के लिए ये पशु मात्रा आय का साधन नही अपितु परिवार के सदस्य जैसे है ,अतः कल प्रातः पुनः सर्चिंग की जाएगी।