Posts

Showing posts from August 7, 2021

ख़िर्सु के नव गांव में भूस्खलन कई बकरियों और गायों की मौत

Image
पौड़ी – श्रीनगर कोतवाली ने एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया कि नवगाँव ख़िरसु ब्लॉक में अत्यधिक वर्षा होने से भूस्खलन होने से आये मलबे की चपेट में एक गौशाला के आने से 51 बकरियां, 04 बैल और 03 गाय दब गई है व एक गाय व एक बछड़ा घायल है।   ये सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के एच सी दीपक मेहता  तत्काल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। स्थानीय लोगो द्वारा पूर्व में ही कुछ मृत बकरियों को निकाल लिया गया था, रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 10 मृत बकरियों को निकाल कर ग्रामीणों के सुपर्द किया। टीम वर्तमान में गाँव मे ही रुकी हुई है । ग्रामीणों के लिए ये पशु मात्रा आय का साधन नही अपितु परिवार के सदस्य जैसे है ,अतः कल प्रातः पुनः सर्चिंग की जाएगी।

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आप का बद्रीनाथ धाम में धरना प्रदर्शन

Image
 चमोली –  देवस्थानम बोर्ड के विरोध और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा चमोली के जिलाध्यक्ष सूरज कोहली के नेतृत्व में आप पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ धाम में प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि,तीर्थ पुरोहितों के हक हकुकों को देखते हुए  देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग किया जाना चाहिए। इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज कोहली ने बीजेपी सरकार पर तीर्थ पुरोहितों के हक को मारने का आरोप लगाते हुए तत्काल आंदोलन पर बैठे पुरोहितों की बात मानने की मांग की। सूरज कोहली ने कहा,देवस्थानम बोर्ड को भंग कर सरकार तीर्थ पुरोहितों की बात माने।इस दौरान आप के युवा नेता भगवती मैंदोली ने कहा कि, आज वो सभी लोग देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बद्रीनाथ धाम आए हैं। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने पिछले साढ़े चार सालों से ,जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा प्रचंड बहुमत की जिस सरकार को जनता के हितों के बारे में  सोचना चाहिए था ,वहीं सरकार तीर्थ पुरोहितों के  हक हकूक धारियों के हक पर जबरन कब्जा जमाना चाहती है। बीजेपी ने जनता को अच्छे दिनों के सपने...