Posts

Showing posts from August 29, 2019

मानसून हिल मैराथन के विजेता,दिल्ली हॉफ मैराथन में भाग लेंगे

Image
देहरादून– रुद्रप्रयाग  चिरबतिया   मानसून हिल हॉफ मैराथन   चार श्रेणियों में होने वाली मैराथन हैं जिलमें  21.1 किमी ,  चैलेंज रन 10 किमी , चैलेंज रन 5 किमी,  चैलेंज रन 3 किमी में होने वाली मैराथन हैं।  रिलायंस फाउंडेशन ने रुद्रप्रयाग के चिरबतिया गांव में दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन 2019 के आयोजन की घोषणा  पत्रकार वार्ता के दौरान की। इस हॉफ मैराथन का आयोजन ‘पहल हिमालया’ द्वारा ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों के तौर पर किया गया है। इस हॉफ मैराथन को जिला प्रशासन-रुद्रप्रयाग, पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड  और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है। और इसका आयोजन 1 सितंबर, 2019 को किया जाएगा। चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन मानता है कि खेल एक प्रभावी माध्यम है, जिससे युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिबद्धता जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित किया जा सकता है। यह हॉफ मैराथन इन गांवों में एक नई शुरुआत के तौर पर अपनी भूमिका निभाएगी जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय में आत्मविश्वास और आत्मनि...

वॉलमार्ट छोटे किसानों के लिए अधिक आजीविका में मदद करेंगा

Image
उत्तर प्रदेश  –  कैथलीन मिकलॉकलिन ,  वॉलमार्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष और ईवीपी ,  वॉलमार्ट के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ररिया और बिलौली महाराज गांवों में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के किसानों और नेताओं के साथ बातचीत की। ये किसान वॉलमार्ट फाउंडेशन द्वारा समर्थित एक परियोजना का हिस्सा हैं ,  जोकि टेक्नोसर्व द्वारा प्रबंधित और कार्यान्वित की जाती हैं। वॉलमार्ट फाउंडेशन ने छोटे किसानों के लिए अधिक स्थायी आजीविका के प्रबंधन में मदद करने के लिए टेक्नोसर्व के लिए  3.5 मिलियन डॉलर (लगभग  25.2  करोड़ रुपये) अनुदान की घोषणा की है। टेक्नोसर्व  उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में  30  एफपीओ तक बाजार और वित्त पोषण के लिए अपनी पहुंच में सुधार करने में मदद करेगा ,  और बेहतर लेखांकन ,  शासन और प्रबंधन प्रणालियों के साथ मजबूत व्यवसाय बनेगा। इस अनुदान के माध्यम से ,  टेक्नोसर्व का लक्ष्य  25,000  किसानों (जिनमें से  50  प्रतिशत महिलाएं हैं) के लिए आय को बढ़ावा देना है। वॉलमार्ट फाउ...