Posts

Showing posts from May 10, 2023

फर्जी डॉक्टर प्रकरण में पुलिस ने की बीसवीं गिरफ्तारी

Image
देहरादून– विशेष जांच दल के अधीन वर्तमान में  थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420, 467, 468, 471, 474, 120B भादवि 7A,12,13D PC एक्ट की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी द्वारा की जा रही है जिसमें अब तक कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।  अभियोग की जांच में 9 मई 23 को गठित विशेष जांच दल ने इन मुकदमे से संबंधित एक और चिकित्सक आसिफ अंसारी पुत्र ईनाम अंसारी निवासी मो0 छिपयान अण्डों वाली गली कोतवाली नगर सहारनपुर 40 वर्ष जिसके द्वारा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटका बंगलुरु से फर्जी डिग्री प्राप्त कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड* में पंजीकरण कराया गया था। साक्ष्य संकलन के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में अब तक कुल 20 गिरफ्तारियां की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी है ।क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी द्वारा बताया गया की मुकदमा से संबंधित अन्य फर्जी चिकित्सकों के संबंध में समस्त जानकारी जुटा ली गई है व गिरफ्तारी को 3 टीम नियुक्त की गई है शीघ्र समस्त चिकित्सकों की ...