Posts

Showing posts from February 25, 2023

उत्तरकाशी के पास खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी – जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसोड़ से एस डी आर एफ टीम आरक्षी अमीचंद रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 70 मीटर नीचे खेत में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।वाहन संख्या UK12A7346 में दो लोग सवार थे, जिनमे से एक व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरा नैतिक राम उम्र 13 वर्ष घायल अवस्था में था। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घायल किशोर को कड़ी मशक्कत करते हुऐ स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से वेकल्पिक मार्गो से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया तत्पश्चात एम्बुलेंस की सहायता से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व मृतक खुशीराम उम्र 36 वर्ष के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।