Posts

Showing posts from November, 2018

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को मिली मानद उपाधि

Image
देहरादून-  दून विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल  बेबी रानी  मौर्य  ने सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 मुरली मनोहर जोशी तथा प्रसिद्ध लोक गायक  नरेंद्र सिंह नेगी को क्रमशः डॉक्टर ऑफ साइंस तथा डॉक्टर ऑफ लिट्रेचर की मानद उपाधि से विभूषित किया। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ0 मुरली मनोहर जोशी ने उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि दून विश्वविद्यालय को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाली इको फ्रेंडली पॉलिसी निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने हिमालय का महत्व बताते हुए हिमालय की आर्थिकी,  पारिस्थितिकी पर गहन शोध की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमालय और उसके जल स्रोतों का संरक्षण संवर्द्धन हमारी प्राथमिकता है। डॉ0 जोशी ने संस्कृत का महत्व बताते हुए संस्कृत के अध्ययन और संस्कृत के ग्रंथों पर शोध को भी जरूरी बताया।लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि उनके माध्यम से उत्तराखंड की लोक भाषाओं का सम्मान किया गया है। उन्होंने राज्य की गढ़वाली-कुमाऊंनी सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं तथा संस्कृति के संरक्षण को जरूरी बताया। दून विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में

नदी किनारे मिली लाश

Image
देहरादून–कन्ट्रोल रुम के माध्यम से  करीब 11.10 बजे थाना रायपुर को सूचना मिली कि धन्याडी धर्मकांटा के पास नदी किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है,सूचना पर तत्काल संजय मिश्रा उप निरीक्षक रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे , मृतक व्यक्ति की शिनाख्त राजेश गैरोला पुत्र स्व0 उमादत्त गैरोला निवासी शमशेर गढ थाना रायपुर उम्र 38 वर्ष के रुप मे हुयी, मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक ध्याड़ी मजदूरी का कार्य करता था। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारीयों को घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये मौके पर एफ0 एस0एल0 की टीम को बुलाकर घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। एफ0एस0एल0 की टीम द्वारा प्रारम्भिक जाँच में बताया कि मृतक के सर पर भारी वस्तु से चोट कारित की गयी है। व मृतक के सर पर चोट के निशान है, सम्भवतया मृतक के सर पर वार कर उसकी हत्या कि गयी है,  पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों को गठित कर आसपास क्षेत्रों में

मैड ने किया गंदी दीवार का कायाकल्प

Image
देहरादून–शहर की दीवारों का कायाकल्प करने के अपने अभियान को जारी  रखते हुए, देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने हाल ही में परेड ग्राउंड की एक पोस्टरों से सनी दीवार का कायाकल्प किया।छात्रों ने इस बार देहरादून के स्ट्रीट फ़ूड के एक बहुत ही प्रसिद्ध पहलू - 'मोमो और चाय' को दर्शाने का प्रयास किया। शहर से पहाड़ियों के दर्शनीय दृश्यों के साथ साथ चाय और मोमोज के अनुभव को हाइलाइट करने के लिए मैड के स्वयंसेवियों ने पृष्ठभूमि में पहाड़ियों के साथ मोमोस चित्रित किये।करीब 15 स्वयंसेवियों ने इस 4 दिन लंबे अभियान में भाग लिया। क्योंकि स्कूल अभी खुले हैं, तो छात्रों ने रोज़मर्रा के शेड्यूल में से समय निकाल कर इस दीवार का पर चित्रकारी करी। मैड के सदस्य आने वाले समय में परेड ग्राउंड की सभी दीवारों का इसी प्रकार कायाकल्प करना चाहते हैं। अभियान में श्रेया, उत्कर्ष, आर्ची, कुनाल, आदि  ने भाग लिया।

राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर चौतरफा दबाव

Image
नई टिहरी – राम मंदिर निर्माण को लेकर अभी कुछ दिन पहले अयोध्या में वाराणसी में और नागपुर में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार को साधु संतों और  मोहन भागवत ने राम मंदिर पर अध्यादेश लाने का दबाव बना रही है वहीं अब उत्तराखंड में भी विश्वहिंदू परिषद द्वारा चम्बा में आयोजित शंखनाद रैली में सन्तों ने केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने का आव्हान किया। बुद्धवार को चम्बा के वीसी गब्बर सिंह चौक पर आयोजित शंखनाद रैली का उद्दघाटन संत अद्वेतानन्द सरस्वती एवं गौरांग रघु ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले राक्षसी प्रवृति के है।राम मंदिर हिंदूओ की आस्था से जुड़ा है।उच्चतम न्यायालय  ने राम मंदिर निर्माण की सुनवाई को महत्व नहीं दिया गया इसलिए सन्तों का धर्मादेश यही है कि सरकार को संसद में कानून बना कर राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रस्थत करना चाहिए। इस मौके पर विहिप के केंद्रीय मंत्री हरि शंकर एवं मठ मंदिर के क्षेत्रीय अधिकारी आचार्य कमल ने कहा कि जहां  आतंकवादियों की सुनवाई के लिए आधी रात्री को उच्चतम न्यायालय खुल जाता है। ले

लोकसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का होगा इस्तेमाल

Image
देहरादून–लोकसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल की जानकारी देने के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर की अध्यक्षता में वीवीपैट उपयोग का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिसमें सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को ईसीआईएल के इंजीनियरों विशेषज्ञों द्वारा वीवीपैट के उपयोग की सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक जानकारी दी गयी। विशेषज्ञों द्वारा वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट से जोडने का व्यवहारिक ज्ञान देते हुए वीवीपैट की बारीकियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कारायी गई।ईसीआईएल के राज्य समन्वयक मार्वा, इंजीनियर जेएस जलाल, रीतुराज, खरेश यादव द्वारा मताधिकार में वीवीपैट के साथ ईवीएम संचालन की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास, तथा सचिवालय के अपर सचिव, उप सचिव, अनुसचिव सहित समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को केंद्र में रखकर निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम व समावेशी बनाए जाने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या की अध्यक्षता में ग

काम की बात पिछड़ी जाति के बेरोजगार...

देहरादून–सहायक सेवायोजन अधिकारी देहरादून ने प्रेस नोट जारी कर अवगत कराया है कि सेवायोजन कार्यालय के अन्तर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कम से कम इन्टरमीडिएट हो और हाईस्कूल अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हों को टंकण व्यवसाय छ माह  एवं आशुलिपिक व्यवसाय का 1 वर्ष का निःशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 28 दिसम्बर 2018 तक आवेदन पत्र इस कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर भरने के उपरांत जमा कर सकते हैं। साक्षात्कार 31 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, क्षेत्रीय  सेवायोजन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी को समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है। 

डीएल और आरसी की चिंता छोड़ो

Image
देहरादून–उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था   अशोक कुमारव ने बताया कि अब गाड़ी चलाते समय आपको ड्राईविंग लाईसेन्स, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोल्यूसन सर्टिफिकेट साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 में संशोधन किये है। इससे वाहन चालक अपना ड्राईविंग लाईसेन्स व अन्य सभी दस्तावेज इलेक्ट्रानिक रुप में डिजी लॉकर में रखकर दिखा सकते है। अशोक कुमार द्वारा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 में हुए इस संशोधन के सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया है। इस संशोधन में ड्राइविंग लाइसेंस ,   गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कागजात ,   बीमा और प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी शामिल है। इसके लिए चालक केंद्र सरकार के DigiLocker   जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकता है। इस वेब सेवा के जरिये आप जन्म प्रमाण पत्र , पासपोर्ट ,   शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार का नंबर फीड कर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते है

दून में देश का पहला स्टेट डाटा सेन्टर ....

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में देश के पहले एचसीआई टेक्नोलाॅजी स्टेट डाटा सेन्टर का उद्घाटन किया। उत्तराखण्ड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) द्वारा विकसित यह 3-टियर राज्य डाटा सेन्टर है। यह 100 प्रतिशत साफटवेयर आधारित हाईपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) तकनीक युक्त देश का पहला डाटा सेन्टर है। इसमें 105 टैराबाईट फार्म है जिसे कि 12 पेटाबाईट तक विस्तारित किया जा सकता है। इसमें सभी नागरिक केंद्रित सेवाओं  की उपलब्धता है। आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड़ स्थित आईटीडीए में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राज्य में स्टेट डाटा सेन्टर को निश्चित समय सीमा से पूर्व कुशलतापूर्वक स्थापित करने के लिए राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी परियोजनाओं को निश्चित समय सीमा के भीतर आरम्भ व समाप्त करना आवश्यक है। हमें इस तरह की व्यवस्था विकसित करनी होगी की सरकारी काम निश्चित समय सीमा में पूरे हो। इससे हमारे सिस्टम की कमियां भी दूर होगी। प्रयास किए जा रहे है कि हर विभाग के बजट का एक निश्चित भाग आईटी

भगवान मदमहेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ पहुंची

Image
उखीमठ– द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर जी की डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए आज 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गयी है। उल्लेखनीय है कि श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हुए थे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया 22 नवंबर को ही भगवान मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली रात्रि विश्राम हेतु गौंडार पहुंची थी। 23 नवंबर रांसी पहुंची कल 24 नवंबर गिरिया प्रवास किया जबकि 25 नवंबर को दोपहर बाद 2.25 बजे  समारोहपूर्ण उपस्थिति में शीतकालीन गद्दी स्थल  औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची इस अवंसर पर  शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलों से सजाया गया था श्री केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग,विधायक मनोज रावत एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति निवर्तमान सदस्य शिवसिंह रावत, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आर.सी. तिवारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, आचार्य हर्ष जमलोकी,आचार्य विजय मैठाणी, भगवती सेमवाल, पारेश्वर त्रिवेदी,विक्रम रावत,संजय त

देव दिवाली पर लाइट एंड साउंड शो

Image
बनारस–उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, पर्यटन मंत्री उत्तरप्रदेश रीता बहुगुणा जोशी, सतुआ बाबा ने देव दिवाली एवं लेजर, लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया। देव दिवाली के अवसर पर काशी नगरी में स्वामी चिदानन्द सरस्वती का अभिनन्दन किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’देश की सत्ता और प्रदेश की सत्ता जब अपने पर्वों एवं त्यौहारों को मनाने के लिये धर्मनगरी में पहुंचती है तो देश का उत्साह कई गुणा हो जाता है। कल देर रात देव दीपावली के अवसर पर हजारों-हजारों श्रद्धालुओं ने लाखों-लाखों दीप प्रज्जवलित कर देव दिवाली मनायी। ऐसा लग रहा था मानों सारे देवता ही काशी नगरी में पधार गये है। भगवान श्री राम जब अयोध्या में पहुंचे तब से दीपावली मनायी जाती है वह भी केवल अयोध्या में नहीं बल्कि पूरे देश में मनायी जाती है। देव दिवाली की ऐसी मान्यता है कि सब देवता काशी नगरी में उतरकर दीपावली मनाते है, सचमुच ऐसा दिव्य नजारा पूरे विश्व में कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मैं अभी-अभी विश्व के कुछ देशों की यात्रा करके ल

एक किलोग्राम चरस के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून–नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी नंबर यूके 07 बी0क्यू0 2538 सवार को रोका गया, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस टीम को देखकर वापस देहरादून की ओर मुड़ने लगे। जिनको पुलिस टीम की तत्परता से रोक लिया गया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने पास अवैध चरस होना बताया  गया।  क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश के समक्ष एनडीपीएस के प्राविधानों के अंतर्गत नाम पता पूछ कर अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र मुकंद लाल निवासी ग्राम मझौली थाना नौगांव जिला उत्तरकाशी हाल निवासी चुक्कूवाला थाना कोतवाली देहरादून के पास से 444 ग्राम अवैध चरस तथा दूसरे व्यक्ति चयन सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी कोर्ट गांव मोड़ी जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सहस्रधारा रोड तपोवन देहरादून के पास से 474 ग्राम अवैध चरस के साथ  01 मोबाइल व 07 सिम कार्ड बरामद हुये।  अवैध चरस बरामदगी के आधार पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा अपराध संख्या 86/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम संदीप व  मुकदमा अपराध संख्या 87/18 धारा 8/ 20 एनडीपीए

पार्षद प्रत्याक्षी का ही मतदाता सूची में नाम हटा

Image
देहरादून–नगर निगम के वार्ड संख्या 64 के निकाय चुनाव की मतदाता सूचि में पार्षद प्रत्याक्षी दीप्ति रावत बिष्ट ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मतदाता सूची में नाम न होने पर निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौपा है। दीप्ति रावत बिष्ट ने बताया की उनका नाम मतदाता सूचि से राजनीतिक षड़यंत्र के तहत गायब किया गया है। जिसके लिए उन्होंने निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट को ज्ञापन सौपा है। बता दें कि नगर निगम देहरादून के वार्ड नंबर 65, जहाँ से उन्होंने पार्षद पद हेतु नामांकन किया था वही उनका जन्मस्थान है। उनके आस पास के सभी घरों के निवासियों का नाम मतदाता सूचि में है जबकि उनके घर से बी एल ओ का घर मात्र 5 घरों की दूरी पर है, और इसी गाँव में होने की वजह से वह उन्हे बचपन से जानता है। इसके बावजूद उनका नाम मतदाता सूचि से गायब है। दीप्ति रावत ने कहा कि वह 20 वर्षो से इसी क्षेत्र में सामजिक कार्य कर रही  और बड़े-छोटे राजनीतिक दलों से दूरी बनाते हुए शराब-खनन व भू माफिया के कुत्सित इरादों के खिलाफ आंदोलनरत रही। इसीलिए क्षेत्र के नागरिको ने उन्हे चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसकी पुष्टि सोश

जनता ने त्रिवेंद्र सरकार को दिया संदेश

Image
देहरादून– उत्तराखंड में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव  से मोदी सरकार की 2019 की तैयारी को लेकर उत्तराखंड में लगी उम्मीदों को निकाय चुनावों के नतीजों से गहरा झटका लगा है।देवभूमि उत्तराखंड के  मतदाता पर अमूमन चुनावी लहरों का असर कम ही रहता है लेकिन यहाँ का मतदाता हर मतदान में अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय जरूर देता है।राज्य के निकाय चुनावों के नतीजों में मतदाताओं के बड़े रोचक फैसले सामने आये हैं। वैसे तो पूरे राज्य भर में ऐसी तस्वीर देखने को मिलेगी लेकिन हम अगर इन चुनिंदा क्षेत्रों में नज़र डालें तो ये बात स्वतः स्पष्ट हो जाएगी कि जनता ने त्रिवेंद्र सरकार को क्या संदेश दिया है और क्या  समझने का प्रयास किया है। प्रदेश भर के कुल नतीजों में मतदाताओं का एक संदेश तो स्पष्ट है कि वो भाजपा से खुश नही है और दूसरी ओर कांग्रेस ये गलतफहमी न पाल ले कि मतदाताओं का उनकी ओर रुझान है। बड़ी संख्या में निर्दलीयों पर भरोसा जता कर मतदाताओं ने देवभूमि को माफियाओं, ठेकेदारों और दलालों से बचाने की गुहार की है।रानीखेत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर हुई हार को किसी चुनावी विशेषज्ञ से पूछने की आवश्यकता नही है। अ

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए

Image
चमोली–विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के  कपाट 3 बजकर 21मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ बंद हुऐ। 16 नवंबर से कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजायें शुरु हुई।पंच पूजाओं में सर्वप्रथम 16 नवंबर श्री गणेश जी के कपाट बंद हुए।तत्पश्चात 17 नवंबर आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हुए।  18 नवंबर खड्ग पुस्तक पूजन एव कल 19 नवंबर दिन में लक्ष्मी जी का आवह्वान हुआ था तथा मंगलवार को 3 बजकर 21 मिनट  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिये। कपाट बंद होते समय रावल द्वारा भगवान बदरीविशाल को माणा गांव से अर्पित घृत कंबल ओढ़ाया जाता है,  भगवान को शीत से बचाव हेतु सदियों से इस धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है। बुधवार को  प्रात: आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी जोशीमठ, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोली पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी।बुधवार को योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर प्रवास के पश्चात गुरूवार को दोपहर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी जबकि श्री उद्वव जी एवं श्री कुबेर जी की शीतकाल में पांडुकेश्वर में प्रवास करते हैं। इसी के साथ योगध्यान बदरी मंदिर प

मुख्यमंत्री ने कि स्वर्गीय अनंत कुमार की अस्थि विसर्जन

Image
हरिद्वार–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर की पैड़ी, हरिद्वार में स्वर्गीय अनंत कुमार, भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री की अस्थि गंगा के जल में विसर्जन की में। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अनंत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनंत कुमार उत्तराखण्ड के सच्चे शुभचिंतक थे। उत्तराखण्ड के लिए वे काफी कुछ करना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि उत्तराखण्ड सरकार से जो भी प्रस्ताव उनके मंत्रालय को भेजे जाएंगे, उन प्रस्तावों को स्वीकृति देने में उन्हे बडी खुशी होगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  स्वर्गीय अनंत कुमार के उत्तराखण्ड दौरे का स्मरण करते हुए कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में डोईवाला में सिपेट का उद्घाटन स्वर्गीय अनंत कुमार द्वारा किया गया था। सिपैट डोईवाला उत्तराखण्ड को उनकी एक बड़ी देन है। इस दौरान उत्तराखण्ड को आईडीपीएल की 833 एकङ भूमि निःशुल्क देने, डोईवाला में एक प्लास्टिक रिसाईकिल यूनिट, सितारगंज में प्लास्टिक मेडिकल डिवाईसेज पार्क व उत्तराखंड में जेनेरिक दवाओं के 100 अतिरिक्त केन्द्र की स्वीकृति, उनका उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव को

टीबी को प्रदेश नहीं देश से समाप्त किया जाए

Image
  देहरादून– भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन हेतू चलाये जा रहे संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में पहली एसटीएफ टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ0 वी0सी0 काला ने शिरकत की,  कार्यक्रम के उद्वघाटन सत्र में उत्तराखण्ड राज्य टास्क फोर्स की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ0 सुरेखा किशोर द्वारा विभिन्न मेडिकल कालेजों में चलाई जा रही गतिविधियों तथा भावी रणनीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उनके द्वारा प्रदेश में टीबी उन्मूलन हेतू मेडिकल कालेजों में सक्रिय सहभागिता को और सुनिश्चित करने के लिए जोर दिया गया।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 वी0सी0 काला के बताया कि यह हर्ष का विषय है इस समय आगामी 17-18 दिसम्बर को एम्स ऋषिकेश में जोनल टास्क फोर्स के उत्तरी भाग का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें उत्तर भारत के समस्त मेडिकल कालेज व अन्य संस्थान से लगभग 200 लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से जुड़ना होगा।   सम्मेलन के दौरान वर्तमान में टीबी उन्मूलन

नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप करने वाले गिरफ्तार

Image
सहसपुर – एक व्यक्ति ने थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जाँच  शुरू की गई इस पर  दून के आईएसबीटी  से अपहरणकर्ता अभियुक्त रविन्द्र उर्फ लक्की के कब्जे से लड़की को बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की  एवम अभियुक्त रविन्द्र को अंतर्गत धारा 363/366/376 भादवि एवम 5/6 पोस्को एक्ट में गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने पीड़िता से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये की अब से लगभग डेढ़ माह पूर्व पीड़िता के साथ आदित्य सकलानी नामक लड़के ने दोस्ती करनी चाही लेकिन पीड़िता द्वारा उससे दोस्ती करने के लिए मना कर दिया तो वह इस बात से बहुत नाराज हो गया और एक दिन सांय को पीड़िता जब अपने घर से सामान लेने बाजार जा रही थी तो रास्ते मे मौका देखकर अपने अन्य 03 साथी अभिनव. जोगिंदर एवम राहुल राणा के साथ मिलकर कार में पीड़िता का अपहरण कर एक बन्द पड़ी फैक्ट्री के अंदर ले जाकर चारो ने बारी बारी पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया और अपने मोबाइल से कुछ फोटो आदि लिए गए जिससे पीड़

बस खाई में गिरी 14 यात्रियों की मौत, 14 यात्री घायल

Image
उत्तरकाशी– उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खाई से गिर कर बस यमुना नदी में जा गिरी। उत्तरकाशी के नौगांव से विकासनगर जा रही एक निजी बस के खाई में गिरने से 14 यात्रियों की मौत हुई है। जबकि 14 यात्री घायल हैं। घायलों को डामटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक हादसा आज करीब 12:30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर डामटा क्षेत्र के पास हुआ। निजी कंपनी की बस सुबह जानकी चट्टी से बड़कोट होते हुए विकासनगर जा रही थी। डामटा पहुंचने से पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस  तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर डामटा और नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया।सूचना के बाद एसडीआरएफ का 18 सदस्यीय दल मौके के लिए रवाना हुआ। चार जवान हेलीकॉप्टर से भेजे गए। खाई से 9 शव निकाले गए, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त दो यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही 14 घायलों को डामटा अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल पर अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। बस में 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाल

दून में ईगास की धूम,खूब खेला लोगों ने भैलो

Image
देहरादून–पर्वतीय सांस्कृतिक समिति इंद्रानगर द्वारा  विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव ईगास पर "बगवाल सांस्कृतिक संध्या" (भैलो नाइट्स) का आयोजन किया गयाI  कार्यक्रम की शुरुवात में इंदिरा नगर से सीमद्वार तक मसाल जुलूस निकाला गया। साथ मे इस अवसर पर उत्तराखंडी परम्परा से जुड़े अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमे लगभग विलुप्त हो चुकी भैलो क्रीड़ा प्रमुख रही। इसके अतिरिक्त  महिलाओं ने पारंपरिक पहाड़ी वस्त्र पहन कर चोंफेला व कई अन्य पहाड़ी नृत्य भी किये। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी मदन दूकलान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। समिती के अध्यक्ष समीर मुंडेपी ने कहा कि उत्तराखंड की विरासत व सांस्कृतिक धरोहर को संजोने, संवारने व पुनर्जीवित करने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पे  संस्था में महासचिव आशीष निराला ,मंच का संचालन कर्ता गिरीश सनवाल एवं भारती पाण्डेय के अलावा सुरेंद्र रावत, सोनल वर्मा,रामेंद्र कोटनाला,कुलानंद घनसाला, हेमंत जुयाल,नीलम डौंडियाल, सुलोचना भट्ट, कमल देवराडी,नवेंद्र ब

वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

Image
देहरादून–राज्य में वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम एवं इनसे सम्बन्धित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त सुनील पुत्र किशन सिंह उर्फ मैला निवासी ग्राम बाड़ाडांडा (जवाड़ी खत्ता) पो0-बांडा थाना-धुमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल (उम्र 21 वर्ष) को रानीखेत रोड़, थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा 07-जनवरी 18 को अभियुक्त हरीष चन्द्र आर्या निवासी ग्राम- बाड़ा डांडा, पोस्ट-बाड़ा, पौढ़ी गढ़वाल को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस सम्बन्ध में वन विभाग द्वारा वाद संख्याः 100/2018 धारा 2/9/39/40/44/50/51/52 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरामद गुलदार की खाल को सुनील पुत्र किषन सिंह निवासी उपरोक्त व उसके साथियों से लाया था। जिसे फलस्वरूप सुनील पुत्र किशन उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिष्चित किये जाने हेतु वन विभाग द्वारा न्यायालय सी0जी0एम0 रामनगर से एन0बी0डब्ल्यू जारी किया गया था। एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र किशन उप

प्रोफेसर नौटियाल को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान

Image
देहरादून – दून विश्वविद्यालय के कुलपति डा. चंद्रशेखर नौटियाल को उत्तराखंड महापरिषद की ओर से जैविक विज्ञान एवं जैविक प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। पर्वतपुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड महापरिषद ने लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव – 2018 का आयोजन किया। इसी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डा. नौटियाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार के साथ दिए गए प्रशस्ति पत्र में डा. नौटियाल के शोधकार्यों के उत्कृष्ट सामाजिक और आर्थिक प्रभाव होने की बात कही गई है। डा. नौटियाल ने कई महत्वपूर्ण शोध किए है, जिनका व्यापक व्यवसायिक और सामाजिक प्रभाव रहा है। डा. सी.एस. नौटियाल दून विवि के कुलपति का पद ग्रहण करने से पूर्व, राष्ट्रीय वनस्पति शोध संस्थान, लखनऊ के निदेशक रहे हैं। प्रोफेसर नौटियाल कई प्रतिष्ठित अकादमियों के सदस्य भी रहे हैं, जिनमें इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी, नई दिल्ली, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इलाहाबाद, नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, नई दिल्ली शामिल है। क

कांग्रेस ने भा ज पा पर लगाया ,आचार संहिता उलंघन का आरोप

Image
देहरादून –  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी सम्पत्तियों के दुरूपयोग के साथ-साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून को सौंपे शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन पर कार्रवाई की मांग की हैं  कांग्रेस  प्रतिनिधिमण्डल ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है तथा चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सरकारी सम्पत्तियों पर बैनर, होर्डिंग्स आदि लगाया जाना सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन हैं  कांग्रेस  प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देहरादून में राजपुर रोड़ सहित सभी सड़कों पर स्थित सरकारी सम्पत्ति पर होर्डिंग, बैनर लगाये गये हैं जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। संज्ञान में आया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी इण्डियन आॅयल जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, द्वारा निकाय चुनावों को प्रभावित करने की दृष्टि से उज्जवला योजना का प्रच

श्री बदरी धाम के कपाट 20 नवंबर को होंगे बंद

Image
चमोली–पंच पूजायें हुई शुरु श्री उद्धव जी ,श्री कुबेर जी एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी  21 नवंबर को प्रातः करेंगी प्रस्थान ।गोपेश्वर:विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के  कपाट  20 नवंबर शांयकाल 3 बजकर 21मिनट पर बंद होंगे। आज 16 नवंबर से कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजायें शुरु हो जायेगी ।पंच पूजाओं में सर्वप्रथम आज श्री गणेश जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हुई,और गणेश जी के कपाट बंद हो जायेंगे। तत्पश्चात कल 17 नवंबर आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हो जायेंगे।18 नवंबर खड्ग पुस्तक पूजन एवं19 नवंबर दिन में लक्ष्मी जी का आवह्वान तथा 20 नवंबर  शांयकाल 3 बजकर 21 मिनट  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिये जायेंगें। कपाट बंद होते समय रावल जी द्वारा भगवान बदरीविशाल को माणा गांव से अर्पित घृत कंबल ओढ़ाया जाता है,  भगवान को शीत से बचाव हेतु सदियों से इस धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है।21 नवंबर प्रात: आदि गुरु  शंकराचार्य जी की गद्दी जोशीमठ, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोली पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी।21 नवंबर योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर प्रवास के

गांजे की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा

Image
 ऋषिकेश–निकाय चुनाव के मद्देनजर,मद्य-निषेध क्षेत्र में अपराधियों एवं नशा तस्कर के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत लाखों रुपए के अवैध 70 किलो गांजा(भांग पत्ती) के साथ दो शातिर तस्कर अभियुक्त मय लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी न० UK07-AB-5661 मे गिरफ्तार,कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र मे चैकिंग स्थान- परशुराम चौक,आईडीपीएल सिटी गेट,श्यामपुर रेलवे फाटकफाटक, जंगलात बैरियर पर चिन्हित कर लगातार चेकिंग चल रही हैं,इसी दौरान पुलिस द्वारा 6 पेटी अंग्रेजी शराब परशुराम चौक के पास वाहन BEAT तथा 25 पेटी अंग्रेजी शराब मारका अरुणाचल प्रदेश को जंगलात बैरियर के पास इंडिगो वाहन में पकड़ी थी।पुलिस टीम द्वारा वर्तमान नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं आने जाने वाले संन्दिग्ध वाहनों , व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा श्यामपुर फाटक पर लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी वाहन संख्या UK07-AB-5661 को चेकिंग के लिए रोका तो चालक चालक ने अचानक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी वापस मुड़ने की कोशिश की  जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को रोक लिया वाहन को चेक करने पर उसके अंदर व गाड़ी की सीट एवं डिग

चरस के साथ शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून –  पुलिस के द्वारा शक्तिनहर पावर हाउस ढकरानी इंटैक के पास संन्दिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि तभी  एक छोटा हाथी का चालक छोटे हाथी को उत्तावले पन्न मे चलाते हुए चैंकिंग स्थल पर पहुंचा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो चालक द्वारा वाहन को वापस ढकरानी की ओर भगाने का प्रयास किया जिससे पुलिस को शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उसे घेर कर पकड लिया पकडे जाने पर छोटा हाथी के कागजात तलब किये तो चालक गुलबहार  पुत्र  वलीमौहम्मद निवासी कुरेशी मौहल्ला जनपद देहरादून, उम्र 43 वर्ष मौके पर कोई कागजात नही दिखा पाया तथा चालक द्वारा जेब से एक पन्नी मे रखी चरस को दिखा कर कहने लगा कि सर इसी चरस की वजह से मै हडबडा गया था! अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 83 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा वाहन छोटा हाथी को मोटर वाहन अधि0 मे सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली विकासनगर पर N.D.P.S.Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा।पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो अवैध चरस की बिक्री करता है तथा आज

ही ही ही मार देली रिंकिया के पापा

 मनोज तिवारी ने आते ही मंच से कुछ देर भाषण देने के बाद भोजपुरी गानों के माध्यम से मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के लिए वोट देने की अपील की अपने अलग अलग  गानों से जनसमूह को रिझाने में कामयाब रहे  सांसद व भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी

भोजपुरी गाने के माध्यम से वोट मांगे मनोज तिवारी ने

Image
देहरादून– अपने निर्धारित समय से देर से आए मनोज तिवारी ने आते ही मंच से कुछ देर भाषण देने के बाद भोजपुरी  गानों के माध्यम से मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के लिए वोट देने की अपील की अपने अलग अलग  गानों से जनसमूह को रिझाने में कामयाब रहे  सांसद व भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी । स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बलबीर रोड पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहाकि मेरा उत्तराखंड से आत्मीयता का लगाव है और विधान सभा चुनाव के दौरान भी मैं यहाँ आया था । यह देव भूमि है।स्थानीय निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और यदि प्रदेश व निगम में भाजपा सरकारें होंगी तो तालमेल से विकास कार्य तेज़ी से होंगे।जिस तरह विधानसभा में भाजपा विजयी हुई थी वैसे ही निकाय चुनाव में भी जितेगी। दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने छठ के मौके पर  जनसभा में  उपस्थित महिलाओं को छठ के गीत भी सुनाए और अपने गाना गाने के माध्यम से वोट भी मांगे  मनोज तिवारी के गानों पर झूमे भाजपा के कार्यकर्ता। राफ़ेल मामले पर फ

बाबा केदार मैं श्रद्धालुओं की रही भरमार

Image
देहरादून–अशोक कुमार,   अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि विगत 07 वर्षों का रिक़ॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 7 लाख 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। वर्ष 2013 की त्रासदी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी। पिछले वर्षों में उठते-उठते संख्या 4 लाख से ऊपर आ गयी, जबकि 2013 से पहले श्रद्धालुओं की संख्या का औसत आंकड़ा लगभग 5 लाख चल रहा था, 2012 में 5 लाख 73 हजार यात्री आये थे। इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 लाख 32 हजार यात्री केदारनाथ जी में दर्शन हेतु पहुंचे। ये यात्रा की सफलता का परिचायक है। साथ ही यह भी बताया कि चार धाम यात्रा को सफल बनाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्थाएं बहुत सुदृढ़ की तथा केदारनाथ रूट व सोनप्रयाग में एसडीआरएफ भी तैनात की गई। साथ ही यात्रा सीजन में यात्रियों की सुरक्षा ,   सुविधा एवं सहयोग आदि हेतु यात्रा रूट पर अस्थाई सीजनल पुलिस चौकियाँ स्थापित कर उन पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस बल , क्यूआरटी ,   पीएसी ,   आईआरबी ,   होमगार्डस एवं पीआरडी स्वयं सेवको को भंली-भांति ब्रीफ क

आप ने जारी किया जंबो संकल्प पत्र

Image
देहरादून–आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा, प्रदेश संयोजक एस एस कलेर द्वारा जारी किया गया। इस दौरान देहरादून से मेयर प्रत्याशी रजनी रावत भी मौजूद रही। आम आदमी पार्टी ने अपने संकल्प पत्र मे कहीं कुछ अहम बातें   -घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी  राकेश सिन्हा ने कहा कि हमारे दिल्ली के कामों को देखकर वोट दीजिये। हमने वहां बिजली और पानी मुफ्त किया है। एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त किया और कई काम किये हैं। दिल्ली के कामों को जिक्र करते हुए उन्होेंने कहा "5 फ्लाईओवर के निर्माण में जब 300 करोड़ रुपये बचता है तो हम अस्पतालों में दवाएं मुफ्त करते हैं। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नगर निकायों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का कार्य करेगी। पिछले 18 सालों में  उत्तराखंड में आज जिस स्तर पर निकायों में भ्रष्टाचार है उस वजह से जो विकास होना चाहिए था वो आज तक नही हुआ। आम आदमी पार्टी एक ईमानदार सशक्त विकल्प के रूप में आप लोगों के सामने आयी है। उत्तराखंड नगर निकायों को एक मॉडल के रूप में देश के अन्य

निष्पक्ष चुनाव के लिए हैं तैयार हम पुलिस

Image
देहरादून- अनिलके0रतूड़ी , पुलिसमहानिदेशक ,  उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियो के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्य़क्ष घटना न घट सके साथ ही उन्होने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रुप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने बताया कि राज्य में होने वाले नगरपालिका चुनावों को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु 10000 नागिरक पुलिस, 20 कम्पनी पीएसी, 4000 होमगार्ड, 2000 पीआरडी नियुक्त किये गये है साथ ही जनपदों में शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।   उपरोक्त समीक्षा बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निदेश दिये गयेः- 1-जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण व अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी में उपयोग।

फर्जी क्रिकेटर ने जेएसआर होटल को लगाया लाखों का चूना

Image
देहरादून– होटल जे0एस0आर0 कॉन्टिनेंटल के मुख्य प्रबंधक भगवती सेमवाल के द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी की 26 अगस्त 18 को अभिषेक प्रासर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी कृष्णा नगर, सलेमपुर, राजपूताना, हरिद्वार के द्वारा हमारे होटल जे0एस0आर0 कॉन्टिनेंटल में एक कमरा ₹ 9000/- प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लिया था। इनके साथ दो-तीन लोग और भी रुके हुए थे, जो अपने आप को क्रिकेट खिलाड़ी बताते थे। यह लोग 10 अक्टूबर 18 तक होटल के कमरे में ठहरे थे। इस दौरान इनका कुल बिल राशि ₹ 6,36,568/- हुई, जिनमें से इनके द्वारा 3,30,800/-  का भुकतान कर दिया तथा दिनांक 10 अक्टूबर 18 की शाम ये लोग बिना बताए होटल से चले गए तथा उसके बाद वापस नहीं आए। हमारे द्वारा उनके फोन पर संपर्क करने पर उनके द्वारा बकाया राशि का आज-कल में भुगतान करने की बात करते रहे परंतु इनके द्वारा अभी तक किराए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तथा अब इनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 300/18 धारा 406 भादवि बनाम अभिषेक प्रासर पंजीकृत किया गया है।