Posts

Showing posts from April 3, 2022

मसूरी रोड के पास स्विफ्ट कार खाई में लटकी दो की‌ बची जान

Image
 देहरादून -  सीसीआर देहरादून ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की  मसूरी रोड पर एक कार खाई में लटकी हुई है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए  रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि यह गाड़ी स्विफ्ट है जो  UP 16 CY 5680 नम्बर की हैं, जिसमे 01 पुरुष व 01 महिला सवार थी। मसूरी रोड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा  सयुक्त ऑपरेशन चलाकर दोनों लोगों अमित उम्र 29 वर्ष निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली व आयुषी पुत्री प्रदीप निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी दिल्ली का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। व उसके उपरांत वाहन को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आत्महत्या कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

Image
  देहरादून –थाने रायवाला पर शिकायतकर्ता ने थाने में आकर सूचना दी  की उसका भाई करीब 10.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चले गये है।जो कि कंपनी में कर्ज के चलते बहुत परेशान है और शायद आत्महत्या कर सकते हैं। थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद पुजारी ने  का0 1185 नवनीत नेगी एसओजी ग्रामीण कोई व्यक्ति की फोन की लोकेशन ट्रैक करने को कहा कांस्टेबल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उस व्यकित की लोकेशन ट्रैक की तो पता चला की लोकेशन थाना रायवाला से 38 कि0मी0 दूर थाना रानीपोखरी के क्षेत्र में नरेन्द्रनगर जाने वाली सडक के आसपास मे की है।  थाना रायवाला क्षेत्र से 38 कि0मी0 दूर व किसी अनहोनी घटना के होने के डर  थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद पुजारी ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को टेलीफोन कर सूचना दी कि प्रतीतनगर थाना रायवाला  निवासी एक व्यक्ति अपने घर से बिना बताए कही चला गया है। और जानकारी मिली है कि वह काफी कर्जे में है और आत्महत्या कर सकता है, जिसका लोकेशन अभी रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जंगल में आ रहा है। उसकी लोकेशन थानाध्यक्ष रायवाला ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को भेजी लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जा