देवांशी ने एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक
देहरादून-उत्तराखंड की देवांशी राणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में एक और मेडल जीतकर देश और सूबे का नाम रोशन किया है। देवांशी ने जर्मनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। 21 जून से 29 जून तक जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप शूटिंग में भारतीय महिला जूनियर टीम की ओर से उत्तराखंड की पदेवांशी राणा भी प्रतिभाग कर रही है। बीते रोज देवांशी ने टीम इवेंट में मनु भाष्कर, महिमा अग्रवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। देवांशी ने इससे पहले आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीते थे।देवांशी मूल रूप से टिहरी जिले के थत्यूड़ ब्लॉक में थीलामाउ गांव की है जबकि उनका परिवार सहसपुर स्थित मंझौन में रहता है। देवांशी राणा पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा की पोती और पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा की बेटी है। अपने पिता से ही प्रेरणा लेकर वह शूटिंग में आई है। सहसपुर स्थित मंझौन शूटिंग रेंज में उसने शूटिंग की बारीकियां सीखी। इसक...