Posts

Showing posts from June 28, 2018

देवांशी ने एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

Image
देहरादून-उत्तराखंड की देवांशी राणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में एक और मेडल जीतकर देश और सूबे का नाम रोशन किया है। देवांशी ने जर्मनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। 21 जून से 29 जून तक जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप शूटिंग में भारतीय महिला जूनियर टीम की ओर से उत्तराखंड की पदेवांशी राणा भी प्रतिभाग कर रही है। बीते रोज देवांशी ने टीम इवेंट में मनु भाष्कर, महिमा अग्रवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। देवांशी ने इससे पहले आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीते थे।देवांशी मूल रूप से टिहरी जिले के थत्यूड़ ब्लॉक में थीलामाउ गांव की है जबकि उनका परिवार सहसपुर स्थित मंझौन में रहता है। देवांशी राणा पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा की पोती और पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा की बेटी है। अपने पिता से ही प्रेरणा लेकर वह शूटिंग में आई है। सहसपुर स्थित मंझौन शूटिंग रेंज में उसने शूटिंग की बारीकियां सीखी। इसक...

अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को अपशब्दों कहने पर शिक्षिका के निलंबन का आदेश

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास के जनता मिलन हाॅल में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जनता से मुलाकात के दौरान अपने ट्रांसफर के लिए आई उत्तरकाशी की एक प्राईमरी शिक्षिका अंतरा पंत बहुगुणा 20 से 25 वर्षों से दुर्गम स्थान में कार्यरत है वही उनके पति की मृत्यु हो गई है इन्हीं सब परेशानियों को लेकर वह आज मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर गई थी जहां पर उनके और मुख्यमंत्री के साथ संवादों के बीच में उन्होंने मुख्यमंत्री को अपशब्दों का प्रयोग किया। शिक्षिका से अपनी बात मर्यादित ढंग से रखने का अनुरोध किए जाने पर भी जब शिक्षिका ने लगातार अभद्रता का परिचय दिया तो उक्त शिक्षिका को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। जन-सुनवाई कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें लोनिवि, सिंचाई, परिवहन, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, ऊर्जा, नगर निगम, पुलिस आदि विभागों से संबंधित थे।राजकीय सेवा के अनेक कार्मिको द्वारा दुर्गम से सुगम में स्थानान्तरण के मामले ...

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को किया जायेगा सम्मानित

Image
देहरादून - “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” एक जुलाई को देहरादून में होने जा रहा है। इसकी घोषणा  उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रैस वार्ता के दौरान “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” की आयोजक डॉ0 हरलीन कौर ने की। उन्होंने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि यह पुरस्कार समारोह हीलिंग ऊर्जा इस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेस द्वारा वी-वन होटल द कॉम्पैंटेंट पैलेस, सेलाकुंई, देहरादून में एक जुलाई को आयोजित होगा।डॉ0 हरलीन कौर ने प्रैसवार्ता में कहा कि इस अवार्ड सेरेंमनी में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट वित्त मंत्री  प्रकाश पंत और कैबिनेट कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल  उपस्थित रहेंगे।डॉ0 हरलीन कौर ने बताया कि “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” भारत के अलग-अलग राज्यों में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को यह अवार्ड दिया जायेगा। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाऐं, एनजीओ कार्यकर्ता, समाज सेविका, गृहणी, होम शेफ और बेकर्स, कलाकार, डांसर, टैरो रीडर और ज्योतिष महिलाऐं व पुरूष शामिल हैं।“गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” में जूरी सदस्यों में डॉ...