Posts

Showing posts from January 30, 2019

राष्ट्रपिता गाँधी को दी गई भावपूर्ण श्रद्दांजलि

Image
 देहरादून — गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना आज 136वाँ दिवस में प्रवेश कर गया,पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित  गाँधी पार्क जाकर गाँधी प्रतिमा में पुष्पाँजलि अर्पित कर संगठन द्वारा भावपूर्ण श्रद्दांजलि दी और दीप दान आयोजित किया, इस अवसर पर अभियान ने बताया कि राष्ट्रीय आजादी आंदोलन के महायोद्दा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी को गैरसैंण राजधानी निर्माण के अभियानकर्मियों ने उनकी जयंति पर दीप दान कर अपनी भावभीनी श्रद्दांजलि अर्पित की थी, आजादी आंदोलन के वक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ही ने जापान से रेडियो पर आजादी के राष्ट्र नायक महात्मा गाँधी से साक्षात्कार करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता संबोधित किया था, आगे चलकर नेताजी द्वारा उद्बोधित शब्द  राष्ट्रपिता गाँधी के संबोधन का सूत्रवाक्य बन गया आजादी हासिल हुई ही थी कि यह दोनों महानायक अलग-अलग दुर्घटनाओं में हमसे बिछुड़ गए राष्ट्र को दिशाबद्द और सिद्दांत पर बनाए रखने वालों की यह कमी आज तक हम सबको खल रही है आज बड़ी संख्या में सभी गैरसैंण अभियानकर्मी, गढ़ सेना वीर, बेरोजग...

11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम शहीदों को नमन किया

Image
देहरादून—भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले  शहीदों की स्मृति  में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 मिनट का मौन धारणकर काम एवं गतिविधियों को रोक दी जाती है।इस क्रम में आज यहां कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे सायरन बजते ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों  ने अपने स्थान पर खड़े होकर 02 मिनट का मौनधारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का नमन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टेट परिसर स्थित राजस्व, कोषागार, सूचना तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दिन के महत्व के बारे में भाषण और वार्ताएं, जिनमें कठिनता से प्राप्त की गई स्वतंत्रता थी, सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य और उसके नैतिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला।शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की भूमिका और राष्ट्रीय एकता का स्मरण भी किया गया। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में समस्त विभागों, वाणिज्य एवं उद्योग संघो में प...