Posts

Showing posts from June 13, 2021

इन्दिरा का निधन राज्य की बड़ी क्षति : कौशिक

Image
देहरादून – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदयेश का निधन राज्य की बड़ी क्षति है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ हृदयेश के उत्त्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के राजनैतिक  सफर में उनसे एक सीख मिली कि एक सकारात्मक राजनीति कैसे की जाती है। उन्होंने उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वह सदैव जन भावनाओं की कद्र करने और विपक्ष की आवाज को भी अहमियत देकर निर्णय लेने वाली नेता थी। कई मौको पर उन्होंने सदन में विपक्ष में रहते हुए अथवा एक मंत्री के रूप में इसे साबित भी किया। उनका मानना था कि विपक्ष जनता की आवाज़ का प्रतिनिधत्व करता है और उसकी बात को भी तवज्जों दी जानी चाहिए।कौशिक ने कहा कि इंदिरा राज्य में एकमात्र ऐसी नेता थी जिनका मन,कद और पद बहुत बड़ा था। सकारात्मक सोच की ऐसे नेता के निधन की भरपाई आसान नहीं होगी। इंदिरा के निधन को  कौशिक ने राज्य की बड़ी क्षति के साथ ही उन्होंने अपनी निजि क्षति भी बताया। तो वहीं कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश की कद्दावर एवं लोकप्रिय नेता डॉ इंदिरा हृदयेश...

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश का आकस्मिक निधन से कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षतिः प्रीतम सिंह

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश का असमय आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड तक का उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में हमने आज अपना एक मार्ग दर्शक खो दिया है। नेता प्रतिपक्ष में पार्टी के विधायक को समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन मिलता रहा जिसके कारण विपक्षी दल के रूप में उनके कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सदन में जनता की आवाज उठाती रही। राज्य में पहली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य में ढांचागत विकास की नींव रखने में मदद की जिसके लिए वे सदैव याद की जायेंगी। प्रीतम सिंह ने कहा कि भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों एवं शुभ...

छोटे बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट का निःशुल्क टीकाकरण शुरू

Image
   देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में पी वी सी टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा पी वी सी टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।   न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तीन टीके लगाये जायेंगे। पीवीसी का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है।  इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके बाद दून मेडिकल कॉलेज के निर्म...