Posts

Showing posts from March 4, 2023

कुल्हाड़ बैंड के पास एक बाइक सवार खाई में गिरा

Image
 पौड़ी –  थाना सतपुली ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक बाइक सवार खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू को टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँच बनायी।   कमल सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश बाइक से सतपुली से कोटद्वार जा रहा था व इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।  

शारदा नदी में डूबे दो बच्चों अब मिले शव

Image
 चम्पावत – कोतवाली टनकपुर ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि शारदा नदी में दो बच्चे डूब गये है जिनकी सर्चिंग को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ फ्लड टीम के अपर उपनिरीक्षक जितेन्द्र गिरि डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। घटना के बाद से ही एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग-अलग संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग कर गहन सर्चिंग की जा रही थी। विगत 05 दिनों से एस डी आर एफ टीम द्वारा लगातार सर्चिंग करते हुए आज 04 मार्च 2023 को दोनों बच्चों अमित कश्यप उम्र - 8 वर्ष, हरीश कश्यप।अंकित कुमार उम्र - 10 वर्ष, फरीदपुर बरेली। शवों को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।दोनों बच्चे 28 फरवरी 2023 को नदी में नहाने आये थे व नहाते समय अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गये थे।