Posts

Showing posts from July 27, 2018

मिसाइलमैन कलाम एक गैर राजनीतिक सोच वाले इंसान थे

Image
देहरादून-मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर देहरादून में उन्हें याद किया गया। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र(यूसर्क) के सभागार में भारतीय विज्ञान लेखक संघ और विज्ञान के सरोकार से जुड़ी 'पहल' संस्था द्वारा यह गोष्ठी आयोजित की गई।  यूसर्क द्वारा गोष्ठी का सीधा प्रसारण यूसर्क से सम्बद्ध साइंस इंस्टिट्यूट, विद्यालय के छात्रों के लिए ई नेटवर्किंग के जरिये किया गया।   गोष्ठी में प्रसिद्ध वैज्ञानिक और कलाम के मित्र डॉ. धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मिसाइलमैन कलाम एक गैर राजनीतिक सोच वाले इंसान थे। जिन्होंने नई पीढ़ी को तराशने, भारत को सशक्त, सामर्थ्यवान बनाने में अहम भूमिका अदा की। वे उच्चकोटि के वैज्ञानिक के साथ ही सफल मार्गदर्शक, अच्छे प्रशासक, कवि संगीतकार व प्रकृति प्रेमी भी थे।   गोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि व कलाम के सुरक्षा अधिकारी रह चुके राधाकृष्ण पन्त ने कहा कि कलाम एक महान वैज्ञानिक होने के साथ ही एक आदर्श राष्ट्रपति व युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। वे एक असाधारण व्यक्तित्व के असाधारण व

प्रमुख जौनपुर ने राइका को दिया जनरेटर

Image
टिहरी: छात्र संख्या चार सौ से अधिक राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में पहुचे क्षेत्र प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पंवार से वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने अनुरोध किया कि विद्यालय में समय समय पर  सांस्कृतिक, वाद विवाद,चित्रकला प्रतियोगिता, अभिभावक एसोसिएशन की बैठक, छात्रहित में काउंसिल की जाती हैं।    स्नूल में बिजली ना रहे ने के कारण प्रार्थना कराने में परेशानी होती हैं , इस परेशानी को दूर करने हेतु वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने क्षेत्र प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पंवार से विद्यालय को जनरेटर देंने का अनुरोध किया था डॉ सोनी के अनुरोध को स्वीकारते हुये राइका मरोड़ा, (सकलाना) को एक जनरेटर देने का वादा किया था प्रमुख ने अपना वादा पूर्ण करते हुए एक जनरेटर दिया,विद्यालय को छात्र छात्राओं के विभिन्न गतिविधियों व छात्रों के संकोच दूर कराकर लाऊड स्पीकर पर बोलने की आदत बानाने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते हैं।वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि विद्यालय हमारे देवस्थल हैं जहाँ पर मॉ सरस्वती विराजमान रहती हैं उस पवित्र स्थान को