Posts

Showing posts from November 29, 2021

ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को लौटाई एक लाख उन्पच्चास हजार रूपये

Image
 देहरादून – बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। सीनियर सीटिजन डा0  विजय कुमार गैरोला 82 वर्षीय निवासी- हरिद्वार रोड, कोतवाली नगर ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0- 1,49,000/- की ठगी कर ली है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम सैल नरेन्द्र पंत व साइबर क्राइम सैल  आरक्षी प्रदीप चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी सम्पूर्ण धनराशी -1,49,000/- वापस करायी गयी।  प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी।  पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन

पुलिस कर्मियों के हुए कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट

Image
 देहरादून – सोमवार 29 नवम्बर 21 को एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस,जॉलीग्रांट  वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया।शाम तक हुए कुल 134 कर्मियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गए। वही पोस्ट ढालवाला में भी 07 कर्मियों के टेस्ट हुए। कुल 141 अधिकारी/कर्मचारियों के  रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोई भी  टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार के  द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने को निर्देशित किया है,जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके।  

रुद्रप्रयाग में दिल्ली नम्बर की कार खाई में गिर एक की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग- जखोली के पास एक दिल्ली नम्बर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये दुर्घटना सोमवार को हुई जिसकी सूचना निकट चौकी जखोली से एस डी आर एफ को सूचना दि गई कि सोरा खाल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट रतुड़ा से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि नौली बैंड के पास एक कार जेन स्टेनो  DL 05 CD 5015 दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जो लगभग 500 मीटर गहरी खाई मे गिरी थी। जिसमें 01युवक सवार था। उस युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एस डी आर एफ टीम  ने सर्च ऑपरेशन चलाकर रिकवर  मृतक जगदीश सिंह रौतेला पुत्र भादर सिंह रौतेला उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम पाली,पोस्ट ऑफिस सिमली कोमेडी, जिला रुद्रप्रयाग को 500 मीटर गहरी खाई से बॉडी बैग के माध्यम से बाहर निकाला, व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त पुलिस बल का होगा कोविड टेस्ट

Image
 देहरादून – पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने को निर्देशित किया है। जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिन में किए गए कोविड रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 07 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।