ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को लौटाई एक लाख उन्पच्चास हजार रूपये
देहरादून – बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। सीनियर सीटिजन डा0 विजय कुमार गैरोला 82 वर्षीय निवासी- हरिद्वार रोड, कोतवाली नगर ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0- 1,49,000/- की ठगी कर ली है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम सैल नरेन्द्र पंत व साइबर क्राइम सैल आरक्षी प्रदीप चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी सम्पूर्ण धनराशी -1,49,000/- वापस करायी गयी। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना कर...