Posts

Showing posts from July 24, 2021

बेरोजगारी के चलते युवक ने की आत्महत्या

Image
 देहरादून –अमित रोहिला पुत्र गजेन्द्र सिंह पता नया गांव ट्रांसपोर्ट सेवला खुर्द देहरादून ने चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर पर सूचना दी कि एक लड़का प्रदीप गुसाईं पुत्र बीरेंद्र सिंह गुसाईं पता नया गांव ट्रांसपोर्ट सेवला देहरादून, उम्र 29 वर्ष ने फाँसी लगा कर सुसाइड कर लिया है।   इस सूचना पर तुरन्त चौकी प्रभारी आईएसबीटी पुलिस बल के  साथ मौके पर पहुंचे तो  लड़का पंखे के खूंटे पर लटका हुआ था।  परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और 108 के द्वारा  कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उस को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त बेरोजगार था, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।