बजरंग दल देगी त्रिशूल दीक्षा
देहरादून-बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की बैठक जो की मानस मंदिर कार्यालय मे आयोजित हुई आगामी कार्यक्रमों की सूचना देते हुए मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनिल सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्ग एक साधना का माध्यम है वर्ग में सैनिक प्रशिक्षण के बाद ही शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है वर्ग कार्यकर्ताओं का बौद्धिक एवं मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है और वर्ग करने के बाद ही सामान्य युवा में संगठन के प्रति देश के प्रति और हिंदू समाज के प्रति एक विशेष समाजिक भावना पैदा होती है जिससे वह समाज में हर कार्य सामाजिक दृष्टि से सर्वोत्तम करता है ! इन साभी वर्गों के समापन के पश्चात् त्रिशूल दीक्षा के विशाल कार्यक्रम देश भर मे रहेंगे जिसमे उत्तराखंड प्रांत से ही सदस्यता अभियान के दौरान लाखो युवाओं के रजिस्ट्रेशन लगभग हो चुके अब बस दीक्षा उपरांत त्रिशूल बांटना शेष है उन्होंने कहां कार्यकर्ताओं के विकास के लिये हर वर्ष इन प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल करता है जिसमे विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी का वर्ग भी निश्चित है इस सम...