Posts

Showing posts from April 2, 2019

कॉमरेड तपन सेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Image
देहरादून– वामपंथी दलों के सीपीआई(एम) प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में आज पार्टी के स्टार प्रचारक पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसाद कॉमरेड तपन सेन ने देहरादून के रायपुर व राजपुर विधानसभा में ट्रेड यूनियनों, पेंशनरों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया तथा उनसे पुरोहित को वोट देने की अपील की कॉमरेड तपन सेन ने कहाँ है कि  केंद्र की मोदी सरकार ने गत पाँच वर्षों में जनता की सेवा करने के बजाय बड़े घरानों की सेवा की हैं। व जनता की एकता तोड़ने के लिए उन्हें साम्प्रदायिक आधार पर विभाजित करने का प्रयास किया है ताकि भाजपा के खिलाफ पनप रहे जन-आक्रोश को तोडा जा सके तथा ऍन-केन प्रकारेण से सत्ता हासिल की जा सके उन्होंने सीपीएम प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर विजय रावत, सुरेन्द्र सिंह सजवाण, लेखराज, पुरुषोतम पुरी, भगवंत पयाल आदि ने विचार व्यक्त किये इसी बीच पार्टी प्रत्याशी ने भाऊवाला, शंकरपुर, ढाकी, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष हुए कांग्रेस के

Image
टिहरी–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं टिहरी लोकसभा से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने आज जनपद उत्तरकाशी के डामटा में जनसम्पर्क कर चुनावी सभा को संबोधित किया।डामटा में आयोजित जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी प्रीतम सिंह की उपस्थिति में मोरी एकता मंच के अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिनिधि जयराम चौहान, भाजपा के युवा नेता अंकित रमोला, नौगांव के कनिष्ठ प्रमुख श्याम सिंह चौहान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह कैंतुरा, भौंती ग्राम प्रधान दर्शनी देवी, भाजपा नेता अतर सिंह, विजेंद्र सिंह कैंतुरा तथा अन्य दलों से अनेक नेतागण अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए।इस दौरान पुरोला विधायक राजकुमार, टिहरी से प्रत्याशी रहे नरेन्द्र रमोला, कार्यवाहक अध्यक्ष यमुना घाटी सोहन बहुगुणा, जिलाध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व दर्जाधारी राजेन्द्र शाह, एआईसीसी सदस्य सुमन्त तिवारी, पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, सकल चंद रावत, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद सेमवाल, प्यारेलाल हिमानी, पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक रणवीर रावत, ज़ि.प. सदस्य अखिलेश उनियाल, हरिमोहन जुवांठा, धर्म सिंह चौहान, विनोद धनोशी, जबर सिंह सह...