Posts

Showing posts from November 29, 2022

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल

Image
चमोली - पीड़िता  के पिता ने थाना गोपेश्वर में आकर तहरीर दी गई कि एक शिक्षक नरेन्द्र सिंह  उम्र-30 वर्ष मेरी नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती अपने साथ पार्क ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है तथा लगातार संपर्क कर मैसेज भेज रहा है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त नरेन्द्र सिंह के विरूद्ध धारा- 354 भादवि (क)(iv),354(घ)(1)(i) व धारा 11/12 लैंगिक अपराध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा की जा रही है । प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर  राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को  28 नवम्बर 22 को मंदिर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 506 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।