Posts

Showing posts from July 15, 2018

ज़ीरो टॉलरेंस केवल पोस्टरों में ही -भट्ट

Image
देहरादून-यू के डी के वरिष्ठ नेता एस पी भट्ट की कलम से साथियों प्रणाम। यह है अजय सेतिया जो अब फिर उत्तराखंड में अपनी सेवा देने जा रहे है शायद । इनकी काबलियत यह है की सरकार किसी की भी हो यह उसमे बड़ी आसानी से एडजेस्ट हो जाते है। यह महानुभाव पहले बाल आयोग के अध्यक्ष् रहे है । उत्तराखंड सरकार में लाखों रुपये की सेवा बिना नियमावली के यह पहले भी कर चुके है । यह इनके द्वारा तब किया गया था जब उनकी नियुक्ति में आपत्ति लग चुकी थी । यह राजिस्थान के सुरवीर । ग्यानी । वीर प्रतापी सेतिया जी है । यदि जीरो टोलरेंस की सरकार में यह सख्सियत सूचना आयुक्त बनते है तो यह राज्य के लिए ठीक नहीं है।सरकार के पास उत्तराखंड में इस पद पर काम करने के लिए कोई काबिल उत्तराखंडी नहीं है। यह डेढ़ साल के कार्यकाल में दिख गया है। यह इस राज्य में ही हो सकता है। आयोगों के अध्यक्ष् बाहर के। निगमो के अध्यक्ष् बाहर के। यहाँ तक की मंत्री भी अपने पी र ओ । ओ इस डी हरियाणा से ही बना रहे है। ऐसा क्यों हो रहा है जनता को समझना होगा । यदि किसी को मेरे लिखने में किसी को शक हो तो आर टी आई लगा कर सेतिया के महान कार्य जनता के सामने ला सक...