Posts

Showing posts from November 28, 2023

एक किलोग्राम चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
 चमोली –  चमोली में अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने और नशा मुक्त  चमोली हमारा अभियान हैं।  रात को थाना थराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना   पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त बलबंत राम उर्फ़     राघव उर्फ़ बिल्लू पुत्र दलवीर राम निवासी रतगांव  थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 20 वर्ष को 1किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ बलबंत राम उर्फ़ राघव उर्फ़ बिल्लू पुत्र दलवीर राम निवासी रतगांव थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रूपये आंकी जा रही है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0- 45/2023, धारा- 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है।            पु...