Posts

Showing posts from August 2, 2023

दिनदहाडे दुकान में सेंधमारी

Image
 देहरादून –  यशपाल आनंद निवासी 34 धामावाला बाजार ने चौकी पर आकर तहरीर दी कि दोपहर को जब वह अपनी धामावाला स्थित कपडों की दुकान यश कलेक्शन से खाना खाने गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गल्ले को तोडकर 2800 ₹ चुरा लिये।इस तहरीर पर मु0अ0सं0-314/23 धारा-380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों को देखकर सेंधमारी करने वाले व्यक्ति को चिन्हित किया तथा क्षेत्र के 35 कैमरों को चैक करते हुए अभियुक्त को रेलवे स्टेशन के पास त्यागी रोड से रात को 19 वर्षीय शुभम निवासी लालपुल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया,जिसके कब्जे से चोरी हुयी नगदी बरामद हुयी। *बरामद माल का विवरण* 2800 ₹ नगदी