Posts

Showing posts from August 17, 2017

धर्म गुरूओं का संदेश एकता और सहिष्णुता का आदर्श स्तंभ - सर डोमिनिक असक्विट

Image
ऋषिकेश,  परमार्थ निकेतन, गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती में सहभाग करने हेतु भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक असक्विट और उनके साथ एंड्रयू आइरी, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त चंडीगढ़ एवं आलम बेंस, राजनीतिक, प्रेस एवं परियोजना सलाहकार आज परमार्थ निकेतन पधारे। उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सर डोमिनिक असक्विट और एंड्रयू आइरी से भारतीय संस्कृति, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, बढ़ते प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिग जैसे अनेक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। सर डोमिनिक असक्विट ने परमार्थ निकेतन द्वारा विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की उपलब्धता, शौचालय, वृक्षारोपण, नदियों के संरक्षण, गंगा स्वच्छता एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अमूल्य योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा की विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं को एक साथ लाकर स्वच्छता की जो मुहिम चलायी है वह अनुकरणीय है इस मुहिम के द्वारा विश्व स्तर पर एकता और सहिष्णुता का एक आदर्श स्थापित

स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुष्पों की वर्षा कर शहीद बिष्ट को भावभीनी विदाई दी

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  शहीद नरेन्द्र सिंह बिष्ट के हरिपुर (सेलाकुई) स्थित आवास पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ,विधायक सहदेव पुडीर ,विधायक बंशीधर भगत शहीद नरेन्द्र की अन्तिम यात्रा में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना भी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने हवलदार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताते हुए कहा कि पूरा प्रदेश दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि मैं शहीद नरेन्द्र सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। उल्लेखनीय है कि हवलदार स्व. नरेन्द्र सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे। शहीद नरेन्द्र सिंह बिष्ट के हरिपुर  स्थित आवास पर  कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की । राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में नम आंखों से विदाई दी ।  लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था और इस

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशनर मिस्टर एन्ड्रयू आयरे ने मुख्यमंत्री से भेंट की

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशनर मिस्टर एन्ड्रयू आयरे ने भेंट की।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र तथा शासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा के दौरान ब्रिटिश हाई कमिशनर मिस्टर एन्ड्रयू आयरे ने उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवा, स्मार्ट सिटी हेतु तकनीकी सहायता, सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट, पर्यटन तथा हाॅस्पिीटिलिटी विकास आदि क्षेत्रो में तकनीकी व विशेषज्ञ सहायता देने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने चर्चा के दौरान कहा कि राज्य के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सस्ती एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति, सिंगल विण्डो सिस्टम, व्यापार अनुकूल नीतियां तथा अनुकूल वातावरण है। राज्य सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 13 जिले-13 नए पर्यटक स्थल विकसित करने की योजना आरम्भ की गई है। हम राज्य में निवेश का स्वागत करते है।इस अवसर पर मुख्य सचिव  एस रामास्वामी, अपर मुख

शांतिकुंज में नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत पाँच दिवसीय नारी चेतना जागरण शिविर का शुभारंभ

Image
हरिद्वार -गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में युवा क्रांति वर्ष के उत्तरार्द्ध में नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत पाँच दिवसीय नारी चेतना जागरण शिविर का शुभारंभ हुआ। शृंखला के प्रथम शिविर में गुजरात प्रांत के दस जिलों के तीन सौ से अधिक बहिनों शामिल हैं। महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्या डॉ. गायत्री शर्मा,  श्रीपर्णा दत्ता एवं  शेफाली पण्ड्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए  शेफाली पण्ड्या ने कहा कि नारी अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की स्थिति में आ गयी है, उन्हें अबला नहीं कहा जा सकता। नारियाँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। कहा कि नारी स्वयं के विकास के साथ अपने व परिवार के नौनिहालों को विकसित करने में समय लगाये। साथ ही दहेज प्रथा, कुरीति उन्मूलन, अंधविश्वास जैसे बुराइयों को जड़ से मिटाने में बहिनों की विशेष भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशिक्षित एवं समर्थ बहिनें आगे आएँ और ऐसे प्रशिक्षण चलायें, जिससे समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें।  पण्ड्या ने साधना, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुसंस्कारिता, सत्संग, स्व

योग्य शिक्षक संसाधनों की कमी को भी पूरा कर सकते है-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा योग्य शिक्षक संसाधनों की कमी को भी पूरा कर सकते है। शिक्षकों को अपने पद की गरिमा को बनाये रखना चाहिए।बच्चों के विकास में प्यार और अनुशासन दोनों ही आवश्यक है। छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा संस्कार देना भी आवश्यक हैं।सर्वे आॅफ इण्डिया आॅडिटोरियम, हाथीबड़कला में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के विदाई समारोह में प्रतिभाग के अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा    कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार देना भी आवश्यक है। संस्कारो की बुनियाद व्यक्ति के प्रारम्भिक जीवन में ही पड़ जाती हैं तथा जब आवश्यकता होती है तो यह उभर कर आते है। इस कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। योग्य व्यक्ति या शिक्षक संसाधनों की  कमी भी पूरा कर सकते है।अपने स्कूली जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पहले के समय में जब सुविधाओं का अत्यन्त अभाव था तब भी अध्यापकों ने कठिन परिस्थितियों में अपनी समर्पित सेवाऐ दी। हम उनका आभा