Posts

Showing posts from December, 2020

सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों को एस एस पी ने स्मृति चिन्ह देकर की विदाई

Image
देहरादून –  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह दिसम्बर  2020  में  सेवानिवृत होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के सम्मान में, वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए, विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त, सेवानिवृत्ति होने वाले 05 अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेवानिवृत हुए अधिकारी, कर्मचारियों को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा उक्त अधिकारी, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना करते हुए पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की  कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत होने वाले अधिकारी,कर्मचारी निम्नलिखित हैं।धीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है। इ

चुराये सामान के साथ चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  बुधवार को डायल  112 के माध्यम से सूचना मिली की चंद्र रोड डालनवाला में एक निर्माणाधीन बंद घर से कुछ सामान चोरी हुआ है।  सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीमें बनाकर क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों कोो देखा गया तथा मुखबिर लगाये गए इस बीच वादी अमरदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी 24 ई0सी0 रोड थाना डालनवाला के द्वारा इस बाबत चौकी मेें आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 218/20 धारा 457/380 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। अज्ञात चोर की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया साथ ही पुराने चोरों की जानकारी की गई तो सीसीटीवी में एक युवक चोरी का सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया क्षेत्र में सीसीटीवी से प्राप्त शख्स के बारे में जानकारी की गई तो जानकारी मिली की यह व्यक्ति राहुल है जो पंचपुरी कॉलोनी रायपुर में निवास करता है मुखबिर खास  से सूचना मिली की यह व्यक्ति अभी-अभी चंद्र रोड लोहे के पुल के पास खड़ा हैं।मुखबिर खास की सूचना पर  राहुल  निवासी पंचपुरी कॉलोनी चंद्र रोड थाना रायपुर देहरादून को चंद्र रोड लोहे के पुल पर पकड़ा गया पूछताछ में

आशा रोड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

Image
 देहरादून –  गुरूवार सुबह के समय लगभग 5.30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की वन विभाग गेस्ट हाउस मोड़ (आशा रोड़ी )के  पास एक कार संख्या DL1ZA-8524 Ertiga अनियंत्रित होकर खाई में लगभग 100 मीटर नीचे गिर गई है जिसमें छः व्यक्ति सवार थे।   दुर्घटना में घायल कार चालक विवेक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी संगम विहार दिल्ली उम्र 22 वर्ष, के साथ सवारियों मेें राकेश मेंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला निवासी 32 महाराणा प्रताप मार्ग सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 70 वर्ष,मदन मोहन  मेंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंडोला उम्र 70 वर्ष,गोपाल कृष्ण मेंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंडोला उम्र 72 वर्ष सुशीला मेंडोला पत्नी मदन मोहन  मेंडला उम्र 71 वर्ष,लीला मंडोला पत्नी गोपाल कृष्ण मेंडोला उम्र 63 वर्ष समस्त निवासी एक ही परिवार के हैं।  दुर्घटनाग्रस्त  कार में सवार सभी व्यक्तियों को हल्की चोटे आयी है, पुलिस द्वारा सभी घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नव वर्ष पर दून से मसूरी जाने व आने वाले वाहनों का यातायात प्लान

Image
 देहरादून – रुड़की  व सहारनपुर  से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान ए रुड़की / सहारनपुर - आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – कमला पैलेस – बल्लुपुर चौक – कैन्ट – पो0ओ0 तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाऊस चौकी – गुच्चु पानी तिराहा – जौहड़ी गाँव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी । प्लान बी मसूरी से ( रुड़की / सहारनपुर ) जाने वाले वाहनों के लिए रुट  मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – साँई मन्दिर – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रांसिग – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 -  जोगीवाला – हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रिस्पना –आई0 एस0 बी0 टी0 से अपने गंतव्य की ओर ।  प्लान  2.A. ( पौंटा साहिब / विकासनगर ) से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट पौंटा साहिब / विकासनगर - प्रेमनगर – बल्लुपुर फ्लाईओवर के नीचे से  - कैन्ट - पो0ओ0 तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाऊस चौकी – गुच्चु पानी तिराहा -जौहड़ी गाँव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी । प्लान B. मसूरी से (पौंटा साहिब / विकासनगर ) जाने वाले वाहनों के लिए र

स्वाद और सुगंध का पता नहीं चलना कोरोना के लक्षण

Image
ऋषिकेश – इन दिनों लगातार बढ़ती सर्दी में अनावश्यकरूप से घर से बाहर निकलने से सावधान रहने की आवश्यकता है। उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है, उससे जरा सी लापरवाही आपके जीवन को जोखिम में डाल सकती है। ऐसे में खासतौर से यदि आपको स्वाद और सुगंध का ठीक से पता नहीं चल पा रहा है, तो इन लक्षणों को कतई भी नजरअंदाज नहीं करें।           कोविड19 वायरस के संक्रमण के लिए शीत ऋतु का यह समय बेहद संवेदनशील है। लिहाजा ऐसे में सर्दी, जुकाम जैसी सामान्य बीमारी से ग्रसित होने वाले लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से लोगों को बुखार और खांसी की शिकायत होना सामान्य बात है। लेकिन जरूरी नहीं कि यह सामान्य वायरल ही हो। वजह, बुखार और खांसी की शिकायत कोरोना के लक्षण भी हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में इस तरह के अन्य सभी लक्षणों को छिपाने से स्वयं के साथ-साथ आपके परिवार की जान को भी खतरा हो सकता है। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कोरोना से बचाव का एक ही मूल मंत्र है, सुरक्षित रहना व जरुरी सावधानियों को बरतना। उन्होंने आगा

स्मैक के साथ एक तस्कर व गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

Image
 देहरादून – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य को सफल बनाये जाने के लिए प्राप्त निर्देशों के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक  नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को  विवेकानंद स्कूल के पास जोगीवाला से सौरभ शर्मा उम्र 34 वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम नौका मोथरोवाला थाना नेहरू कालोनी से 6.25 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाए ₹3500 नगद के साथ पकड़ा।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस की  चैकिंग एक महिला पाकीजा  उम्र 43 वर्ष  पत्नी पप्पू नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।  अभियुक्ता उपरोक्त  के विरुद्ध  थाना हाजा पर धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।       

इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अपराधी गाजियाबाद से गिरफ्तार

Image
 देहरादून –प्रवीण कुमार झा ने लिखित तहरीर दी कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर शिव कुमार झा को फोन कर विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के नाम पर करीब 33 लाख की धोखाधड़ी की हैं। तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक दीपक रावत के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त के द्वारा सिग्नेचर वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाकर वादी से इंश्योरेंस के नाम पर  धोखाधड़ी से 7 लाख 51 हजार रूपये हड़प लिया हैैं।सिग्नेचर वेल्थ मैनेजमेंट के डायरेक्टर माधवेंद्र पुत्र महावीर सिंह निवासी जीटी रोड एटा उत्तर प्रदेश काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे कल  सोमवार को पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व खोज बीन करते हुए प्रताप विहार गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।    

एम्स डाक्टर वैक्सिनेशन की सभी तैयारियां एक सप्ताह में पूरी करें

Image
़ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत कोविड19 वैक्सिनेशन को लेकर आयोजित बैठक में एम्स प्रशासन ने इसकी रूपरेखा पर चर्चा की। संस्थान में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जाने वाले वैक्सिनेशन के कार्य के व्यवस्थित संचालन के लिए निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसमें वि​भिन्न विभागों के चिकित्सकों को शामिल किया गया है।  मंगलवार को एम्स में निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत की अगुवाई में कोविड19 वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने बताया कि भारत सरकार की दिशा निर्देश के तहत पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर्स व अन्य सहायक स्टाफ मेंबर्स को कोरोना वायरस की रोकथाम के ​लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रथम चरण के वैक्सिनेशन के कार्य के लिए एक भवन को चिह्नित कर लिया गया है।निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में कोविड वैक्सिनेशन का कार्य जनवरी-2021 के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। इसके मद्देनजर उन्होंने संबंधित

आप सांसद भगवंत का जसपुर से किसान न्याय यात्रा - एस एस कलेर

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी के संगरुर सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुचेंगे .अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे में,सांसद  भगवंत मान  29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड की 5 विधानसभाओं में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और उसके साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे । आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया सांसद भगवंत मान 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे जसपुर क्षेत्र के नादेही के पास ग्राम रायपुर में यूपी उत्तराखंड बाॅर्डर पर पहुंचेंगे और वहां से खटीमा पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे। इस यात्रा में सांसद मान के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप अध्यक्ष एस एस कलेर भी मौजूद रहेंगे। इस किसान यात्रा के संयोजक आप के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को बनाया गया है। कलेर ने बताया कि किसान यात्रा रायपुर से चलकर जसपुर के गांधी पार्क होते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे काशीपुर पहुंचेगी और नई अनाज मंडी में आप सांसद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद किसान न्याय यात्रा बाजपुर पहुंचेगी और दोपहर एक बज

हौंडा सिटी से पच्चीस पेटी अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू/8pm बरामद

Image
 ऋषिकेश – दून को नशा मुक्त कराने व अवैध शराब,चरस गांजा, स्मैक आदि तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं।व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग। अभियान जारी है।चौकी श्यामपुर गेट तिराहा ऋषिकेश के पास चेकिंग अभियान के दौरान लग्जरी वाहन हौंडा सिटी नं०- UK07-DS- 0475 को चैकिंग के लिए रोका तो चालक व उसका साथी पुलिस को देखकर बैरियर में टक्कर मारकर उपरोक्त वाहन लक्कड़ घाट रोड की तरफ भगा ले गया तथा कच्ची रोड में ले जाकर गाड़ी लॉक कर अंदर झाड़ियों की तरफ भाग गया। वाहन को खोल कर चेक  किया तो उसमे अंग्रेजी शराब की 25 पेटी जिसमें 20 पेटी इंपीरियल ब्लू व 05 पेटी 8pm अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख, पचास हजार रुपये हैंं।         

उलझन में हरीश,भाजपा एकजुट: भगत

Image
 देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अजीब सी उलझन के शिकार हो गए हैं। उन्हें हारों (पराजय) का हार पहनने की चिंता सता रही है। बंशीधर भगत ने कहा कि कभी विपक्ष को लोकतंत्र का कहकहा सिखाने वाले रावत अब विधायको के बिखराव और टूट को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बता रहे है। हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए बंशीधर भगत ने  कहा कि हरीश रावत परस्थितियों को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पार्टी की रणनीति का हिस्सा रावत को नही बना रहे है और रावत की हालात खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है। रावत की बेचैनी को इससे भी समझा जा सकता है की वह टूट के सूत्रधार नेता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने को तैयार है। बंशीधर भगत ने कहा कि हरीश रावत की मनमानी और तानाशाही के कारण प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण जनता ने देखा और इसका असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। हरीश रावत एक बार फिर प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता को हवा देने का जो दिवास्वप्न देख रहें हैं,

दो अलग - अलग वाहन दुर्घटनाओं में एस डी आर एफ ने किया रेस्कयू

Image
देहरादून : रविवार के दिन चकराता से लगभग 9 km दूर ग्राम - कोरुवा के पास स्थानीय निवासी मातवर सिंह द्वारा एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त  सूचना प्राप्त हुई।प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम   तत्काल ही  घटनास्थल को रवाना हुई। और रेस्कयू कार्य आरम्भ किया, घटना में चालक बुरी तरह फंसा हुआ था।  लगभग 40 मिनट चले रेस्कयू उपरांत गाड़ी में फंसे व्यक्ति चालक - रवि सिंह पुत्र मेहर सिंह को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया घायल को तत्काल ही एम्बुलेंस के सुपर्द  कर चिकित्सालय भेजा गया। टीम लगभग  00:15 बजे कैम्प में वापस आयी।वहीं जनपद बागेश्वर 27 दिसम्बर डमी लगभग  2130 बजे  के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत खाती गावँ के करीब रात्रि में एक वाहन दुर्घटना की सूचना टीम को प्राप्त हुई।  घटना में 4 व्यक्ति घायल  हुये थेे। जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो थी, टीम के पहुंचने से पूर्व स्थानीय निवासियों द्वारा घायलों को सुरक्षित निकाल  लिया था जबकि महिला जोकि  दुर्घटना में वाहन के नीचे दबी थी। शव को एसडीआरएफ टीम के द्वारा निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया ।

उत्तरकाशी में आया 6.1 त्रिवता का भूकम्प......................... .............हुआ मॉकड्रिल

Image
 उत्तरकाशी – रविवार  प्रातः 10.34 बजे  भूकम्प के तेज झटके जनपद उत्तरकाशी में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चिवा विकास खंड भटवाड़ी था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की त्रिवता 6.1आंकी गई। जनपद आपातकालीन परिचालक  केंद्र द्वारा अलर्ट करते हुए  साइरन बजाया , जिसके साथ ही  आईआरएस ( इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) एक्टिव हुआ। इस भूकम्प के मॉकड्रिल में एस डी आर एफ , जिला प्रशासन एवमं स्थानीय पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया और मॉकड्रिल को आरंभ किया गया। इंसीडेंट कमांडर जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित आपदा कंट्रोल रूम पहुँचे और भूकम्प से  जानमाल की सूचना तहसील स्तर से लेने के निर्देश आपदा कंट्रोल रूम व अधिकारियों को दिए। जिस क्रम में एस डी आर एफ को भूकम्प सम्बन्धी  सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एस डी आर एफ टीम मय उपकरण तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई। जनपद में आए विनाशकारी भूकंप से चिवा में तीन आवासीय भवन पूर्ण रूप से तथा दो आंशिक क्षतिग्रस्त हुए। जनपद में सीमांत गाँव चीमा में एस डी आर एफ व अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के बाद 20 सामान्य घायल,14 गम्भीर घायलों  व  6 अन्य मलवे में दबे लोगों क

उत्तराखंड में एडवांस एंडोस्कोपी तकनीक का डैमोस्ट्रेशन एम्स में पहली बार हुआ

Image
ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के तत्वावधान में शनिवार को एंडोस्कोपी पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डा. विकास सिंघल ने एडवांस एंडोस्कोपी की तकनीक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने एडवांस एंडोस्कोपी तकनीक का लाइव डैमो भी किया। इस तकनीक की सुविधा एम्स ऋषिकेश में शुरू होने से अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ आदि महानगरों के मेडिकल संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा।   संस्थान के गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी विभाग की ओर से एडवांस एंडोस्कोपी तकनीक आधारित डैमोस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने उत्तराखंड में पहली बार इस कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने विभागीय चिकित्सकों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक एम्स ने बताया कि संस्थान में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं, उन्होंने बताया कि सुविधाओं का सतत विस्तारीकरण किया जा रहा है,जिससे उत्तराखंड व आसपास के मरीजों को किसी भी तरह के उप

चरस के साथ महिला व स्मैक के पुरुष तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – विकास नगर  थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर  मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विकास नगर  क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में गुरुवार की रात में उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर तसव्वर पुत्र निसार निवासी कुंजा ग्रांट उम्र 30 वर्ष को गस्त के दौरान 5.56 ग्राम स्मैक(हेरोईन) के साथ तथा एक महिला तस्कर सुगरी पत्नी निसार निवासी कुंजा ग्रांट उम्र 50 वर्ष को 107 ग्राम चरस के साथ कुंजा ग्रांट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त व महिला अभियुक्ता से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वह चरस ओर स्मैक  बेचने  के लिए पास के गांव अदुवाला में जा रहे थे। जहाँ पर चरस ओर स्मैक को किसी राह चलते व्यक्ति को देनी थी पकड़े गए व्यक्ति तसवर द्वारा बताया कि में अपनी माँ को साथ लेकर इसलिये ले जाता हूं कि किसी को कोई शक नही होता और हम आसानी से माल बेच लेते हैं  महिला अभियुक्ता पूर्व में भी कोतवाली विका

देखिए वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से किया कहा और किया पूछा

देहरादून –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों को  संबोधित करते हुए  उनकी समस्याओं के बारे में  चर्चा की देश के लगभग 6 राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  किसानों  से चर्चा की  इसी चर्चा में उत्तराखंड की स्थाई स्थाई राजधानी देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में भी  चर्चा मैं काफी लोगों ने भाग लिया।  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की समस्याओं का निदान करने की भी कोशिश की  देखिए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने किसान से पूछा और किसान ने उसका क्या जवाब दिया फिर  प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा हैं।   

पेशावर काण्ड के नायक गढ़वाली की जयन्ती पर उक्रांद ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून –पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 129 वीं जयंती पर उक्रांद ने उन्हें याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी।पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में गढ़वाली को याद करते हुये कहा कि उनका जन्म 25 दिसम्बर 1891 में हुआ। 1914 में रॉयल गढ़वाल राइफल्स में भर्ती होने के बाद प्रथम विश्व युद्ध मे भाग लिया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने अपनी छाप 23 अप्रैल 1930 को बनायी, जब हवलदार मेजर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली रॉयल गढ़वाल राइफल्स का नेतृत्व पेशावर में कर रहे थे। अंग्रेज अफसर ने जब पठानों के ऊपर गोली चलाने का आदेश दिया तो जवानों की टुकड़ियों का नेतृत्व कर रहे गढ़वाली ने निहत्थे पठानों के ऊपर गोली चलाने से मना कर दिया। यही से वीर चंद्र सिंह पेशावर कांड के नायक हिंदुस्तान के इतिहास में बन गये थे।वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पृथक उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े पक्षधर थे। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से भी पर्वतीय भूभाग उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने को कहा। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राज्य की राजधानी दूधातोली की बात करते थे, जो गैरसैण परिक्षेत्र के नजदीक है। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने पेशावर का

उक्रांद ने मनाया पहाड़ के गांधी बड़ोनी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में

Image
देहरादून –उत्तराखंड क्रान्ति दल ने पार्टी कार्यलय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में पहाड़ के गांधी स्व०इंद्रमणि बड़ोनी की 95 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया। प्रातः 11 बजे घंटाघर स्तिथ स्व०बड़ोनी की प्रतिमा में दल के संरक्षक बी डी रतूडी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गयी। पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि देते हुये गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुये बड़ोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। स्व०बड़ोनी जी के जीवन संघर्ष से हमे प्रेणा लेनी चाहिये। उत्तराखंड राज्य आंदोलन को की अगुवाही अहिंसक रूप में लेकर गये। आज के दिन सन 1925 को ग्राम अखोडी टिहरी गढ़वाल स्व० सुरेशा नंद  के जेष्ठ पुत्र के रूप में जन्म लिया ।  सुनील ध्यानी ने कहा कि सब०बड़ोनी को पहाड़ का गांधी क्यों कहा गया था। उनमें नेतृत्व की क्षमता, सवांद के द्वारा लोगो को पक्ष में करना, राज्य आंदोलन को अहिंसक रूप से अगुवाही करना ही उनको पहाड़ के गांधी पुकारा गया। उनके जनदिवास को संस्कृति दिवस के रूप में सरकार मनाती है। संस्कृति दिवस का रूप मनाने का अर्थ है कि वे एक कुशल रंगकर्मी थे।पांडव नृत्य और माधो सिंह भंडारी का मंचन की

बारह वर्षों से फरार ईनामी दम्पत्ति को नोयडा से किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – थाना डालनवाला पर वादिनी सुधा पटवाल पत्नी  देवराज पटवाल, नि0 इन्दिरानगर देहरादून की तहरीर के आधार पर  07-4-08 को मु0अ0सं0 67/2008 धारा 420/406/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों के अभियोग में लगातार फरार होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा 20-6-08 में अभियुक्त दम्पत्ति पर 2500-2500 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। किन्तु अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण  पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा  25-01-20 को अभियुक्त  के ईनाम की राशि 2500/- रुपये से बढ़ाकर 10-10 हजार रूपये की गयी थी। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के घटना के बाद अर्जित की गयी सम्पति की भी जाँच की जा रही हैं।  धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे ईनामी दम्पत्ति संजीव बस्सी व उसकी पत्नी नवीता बस्सी के सम्बन्ध में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुयी की यह ईनामी दम्पत्ति का पुत्र पूर्व में देहरादून के एक स्कूल में अध्यनरत था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस संस्थान से मफरुरों के पुत्र से सम्बन्धित विवरण व अन्य दस्तावेजों प्राप्त किये गये जिनका विश्लेषण करने पर उक्त दस्तावेजों से मफरुर के पुत्र क

हेरोइन के साथ बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य में थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मंगलवार रात में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को मधुर विहार तिराहा सहस्त्रधारा रोड  से स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। अभियुक्त नाजिम खान पुत्र रईस खान निवासी मोहल्ला अफसरयान थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष से 30 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त धीरेंद्र गंगवार पुत्र कृष्ण पाल गंगवार निवासी राजेंद्र नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष से 30 ग्राम अवैध स्मैक मिली, दोनों से बरामदा स्मैक की कुल अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन लाख रुपए के लगभग है। अभियुक्त से ड्रग डीलर एवं लोकल पेडलर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

एम्स में बिना हार्ट- लंग मशीन के बीटिंग हार्ट में बाईपास सर्जरी

Image
ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,  में कोरोनरी आर्टरी डिजिज का सफलतापूर्वक इलाज उपलब्ध है। हार्ट ब्लॉकेज या कोरोनरी आर्टरी डिजिज के उपचार में कई मरीजों को बाईपास सर्जरी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई मरीजों को इस ऑपरेशन के लिए दिल्ली आ​दि महानगरों में बड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था।जहां उन्हें अधिक खर्चे के साथ साथ अन्य तरह की दिक्कतें भी उठानी पड़ती थी। लिहाजा एम्स प्रशासन द्वारा ऐसे मरीजों को अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में यह जोखिमभरी जटिल शल्य क्रिया बिना दिल की गति को रोके की जा रही है।एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने जटिल शल्य क्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने व मरीजों को बेहतर ढंग से समुचित उपचार देने वाली टीम की प्रशंसा की है।निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों के इस टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि " एम्स अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत मरीजों काे पूर्णरूप से निशुल्क ऑपरेशन अथवा उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि

उत्तराखंड के विकास पर दृष्टिदोष कहने वाले जनहित की डिबेट को कहे रहे दृष्टिदोष:कलेर

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के डिबेट के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए। एक तरफ उनके वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक सरकार के कामों को गिनाने के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष सिसोदिया के इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए दृष्टि दोष की बात कर रहे हैं। आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा,सरकार को अब डिबेट स्वीकारने के बाद डर लग रहा है तभी तो वो अब इस तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं । उन्होंने कहा,अगर जनहित के पांच काम त्रिवेंद्र रावत ने किए है तो उनके अध्यक्ष को खुली बहस में ऐतराज क्यूं है । इसका सीधा सीधा मतलब उनके पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है।अगर उन्होंने उत्तराखंड की जनता के हित मे पिछले चार सालों में कोई पांच काम किए होते तो इनके अध्यक्ष को मनीष सिसोदिया के चैलेंज को स्वीकार करने पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा,मनीष सिसोदिया खुद चाहते है उत्तराखंड के  विकास के मुद्दों पर  राजनीति हो,यहां की शिक्षा, स्वास्

आप को है दृष्टि दोष - भगत

Image
देहरादून –भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के इस बयान कि उत्तराखंड में विकास नहीं हो रहा है को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का दृष्टि दोष है । दिल्ली में धरातल गवां चुकी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को भ्रमित कर यहाँ अपनी जमीन तैयार करने की जो कोशिश कर रही है उसमें वह सफल नहीं होगी ।   एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है।कोरोना काल में दिल्ली में जो हालात पैदा हुए हैं उससे साफ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है ।देश में जिन राज्यों में करोना की स्थिति सबसे भयंकर और नियंत्रण से बाहर हुई रही ,उनमें दिल्ली शामिल है ।केंद्र सरकार को पानी पी पीकर कोसने वाले केजरीवाल और सिसोदिया की आम आदमी पार्टी की सरकार को अंततः केंद्र सरकार की शरण में जाना पड़ा और केंद्र सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किए गए प्रयासों और दी गई भरपूर सहायता के आधार पर ही दिल्

दून फिजियो थेरेपी पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या

Image
देहरादून – थाना कैंट को सूचना मिली की माल रोड स्थित रानी बाग निकट बिंदाल तिराहा में पेड़ पर फंदा लगाकर किसी व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई हैं। मौके पर तत्काल थाना कैंट पुलिस द्वारा पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों के समक्ष इस व्यक्ति के शव को पेड़ से फांसी के फंदा को खोलकर उतारा गया मृतक बिहार का रहने वाला हैं। मृतक सत्य प्रकाश मोरिया पुत्र उमाकांत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कवाया, थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल छात्र दून फिजियो थेरेपी पैरामेडिकल कॉलेज बिंदाल, मृतक दून फिजियोथैरेपी पैरामेडिकल कॉलेज मैं बीपीटी प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है मृतक के पंचायत नामा की कारवाई पूर्ण की गई परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी मृतक की मृत्यु के संबंध में जांच जारी हैैं।

दून में आज 157 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव

Image
देहरादून – जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की प्राप्त रिपोर्ट में 157 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव होने के फलस्वरूप जनपद में आज तिथि तक  कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 25712 हो गयी हैं।जिनमें कुल 23052 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1466 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच के कुल 3600 सैम्पल भेजे गये।आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 539 सैम्पल लिए गए, जिनमें एयरपोर्ट पर 1 एवं आईएसबीटी पर 1 व्यक्ति सहित कुल 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई।  इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 217 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 57 आरटीपीसीआर एवं 63 एन्टीजन टेस्ट, रेलेवे स्टेशन पर  126 एन्टीजन, आइएसबीटी पर 47 एंटीजन तथा कुल्हाल चैक पोस्ट पर 29 एन्टीजन  सैम्पल लिए गए। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 96 व्यक्तियों के चालान किए गए।                                             

विधान सभा सत्र के दौरान मुस्तैद रहे पुलिस बल

Image
देहरादून –कल से शुरु हो रहे विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था  में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज रविवार को पुलिस  महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की उपस्थिति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुये। कहाकि सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय से 02 घण्टा पूर्व अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर ड्यूटी के सम्बन्ध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें। ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें। विधानसभा स्थल के आस-पास के होटल, पानी की टंकी व मोबाइल टावरों बारीकी से मुआयना कर डृयूटी लगायी जाए। विधानसभा के आने-जाने वाले रास्तों पर सर्तक दृष्टि रखकर डृयूटी स्थलों पर कडी निगरानी रखी जाए ।विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की भली प्रकार से चैकिंग कर लें केवल अधिकृत व्यक्तियों पास

जीरो टॉलरेंस नहीं,जीरो वर्क है त्रिवेंद्र सरकार - सिसोदिया

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दिल्ली,मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर वार किया।देवभूमि की बात,मनीष सिसोदिया के साथ में वार्ता के दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्क सरकार बताया और कहा,वो उन्हें एक बार फिर खुली बहस की चुनौती देते हुए पिछले चार सालों में पांच काम गिनाएं जो जनता के हित मे किए हो । अपने पहले गढवाल दौरे पर आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता  मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से सडक मार्ग से होते हुए देहरादून पहुंचे। जहां जगह जगह देहराूदन पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले मनीष सिसोदिया जी कचहरी स्थित, शहीद स्थल पर पहुंचे ,जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष अर्पित किए।  इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन सिर्फ शहीदों की शहादत से ही संभव हो पाया है । लेकिन आज तक शहीदों के सपनों का प्रदेश उत्तराखंड नहीं बन पाया है। जिसको लेकर उनकी पार्टी का प्रयास होगा कि, उनकी पार्टी शहीदों के सपनों के उत्तराखंड को बनाएगी।  इसके बाद उ

महिला से लूट करने वाले को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – थाना पटेलनगर क्षेत्र बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी हुई थी। जिसमे सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये थे।सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुंचकर पीडिता विमला जसोला पत्नी स्व देवी प्रसाद जसोला से बात की तो बताया कि 01 पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधड़ी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने लेकर चल गये है । मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी जिस पर नम्बर नही था , जब मै चिल्लाई तो आस पास के लोगो द्वारा भी उन्हें पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये ।पुलिस की  04 टीमों का गठन किया गया थाना प्रभारी पटेलनगर एवं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बारे मे घटना स्थल आस - पास के लोगो से जानकारी कर वहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज ली गयी तो कैमरो से आरोपियो की मोटर साईकिल सहित स्पष्ठ फुटेज प्राप्त हुयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु अभियुक्त के वापस जाने वाले रुट अंतिम पडाव देवबन्द

माल्टा खाओं प्रतियोगिता में शिवाजी ने तीन मिनट में 46 माल्टा खाये

Image
देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत द्वारा आयोजित माल्टा प्रतियोगिता में जमकर लोगों के भागीदारी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई दिग्गजों ने करी शिरकत। अपने निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उत्तराखंडियत एजेंडे के तहत आज फिर एक माल्टा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य उत्तराखण्ड़ी व्यंजनों की दावत आयोजित की, जिसमें माल्टा, बिच्छू घास के पकौड़ी (कण्ड़ाली), लक्सर का गुड़ व चाय,    रेशम माजरी की मटर, अमरुद, अरबी के गुटके आदि सहित कई व्यजंन रखे गये थे।पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित यह एक और दावत में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व ट्रेड़ यूनियन से जुडे हुए कई लोगो ने जमकर भागीदारी की।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं जब सरकार में था तब भी मेरा फोकस स्थानीय उत्पाद जिसमें मड़ुवा, झंगोरा, गहत, गलगल, माल्टा, नींबू सहित स्थानीय शिल्प व परिधान पर रहा है जब तक हम अपने स्थानीय उत्पादों को सही पहचान नही दिला पायेगें तो राज्य का हित नही है मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति भवन तक हमारे झंगोरे की खीर पहुॅच गई है मुझे आशा है कि हमारे स्थानीय उत्प

तीन स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून –  विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर व वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से  बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।इ़सी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा वर्तमान में प्रचलित ऑपरेशन सत्य के दृष्टिगत अलग-अलग टीमें गठित कर अपराधों की रोकथाम हेतु टीमों को  ब्रीफ किया गया जिस क्रम में आज शुक्रवार  को  उ0नि0 पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आसन नदी को जाने वाले रास्ता कुंजा ग्रांट से अभियुक्त मेहरबान उर्फ पुन्ना पुत्र जमशेद निवासी कूंजा ग्रांट थाना विकासनगर देहरादून को 9 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गए 3050 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त  के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध संख्या 490/20 धारा 8/21/27A एनडीपीएस एक्ट

अस्पतालों एवं उसके आस पास क्षेत्रों में वेक्सिनेशन सेन्टर स्थापित करें-सीएम

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों से कोविड वेक्सिनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने इसके लिये प्राथमिकतायें निर्धारित करते हुए वेक्सिनेशन सेन्टरों के चिन्हीकरण एवं आवश्यक उपकरणों के साथ ही मैन पॉवर की उपलब्धता का पूरा प्लान समय पर सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने स्कूलों के बजाय अस्पतालों एवं उसके आस पास क्षेत्रों में वेक्सिनेशन सेन्टर स्थापित करने को कहा है।शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मण्डलायुक्तों के साथ ही सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड 19 के बचाव से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिये हैं। कि प्रदेश में सरकारी एवं निजी लैब में प्रतिदिन हो रहे टेस्टो एंव उनकी क्षमता आदि का पूरा विवरण उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोविड डेथ रेट को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाए। कोविड के कारण जिन लोगों की मृत्यु हो रही है, किसी अन्य रोग से ग्रसित होने, देरी से अस्पताल

ईश्वरन के घर हुई डकैती के अभियुक्त को मरेठ से किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – आर0पी0 ईश्वरन के धर पर हुई 2019 में डकैती में  चार हथियारबन्द लोग उन्हे व उनके परिवारवालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये थे।  पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तत्काल चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना में  प्रयुक्त वाहन को चिन्हित कर सीसीटीवी फुटेजों व सर्विलांस के माध्यम से घटना मे संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए 30-09-19 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों 1-  विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर 2-  मौ0 अदनान 3- मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा 4-  फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में  लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी थी। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों, फिरोज को  01-10-19 को नोएडा से, हैदर को  02-10-19 को नूरपुर बिजनौर से तथा मौ0 अरशद को दिनांक: 03-10-19 को चांदनी महल बाजार, नई दिल्ली से तथा फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली को जनपद मुरादाबाद से 3-7-20 को  गिरफ्तार किया गया था। घटना

चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय गैरसैंण में स्थापित करेंगे

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में चाय विकास बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिए कि चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थापित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को इसके लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसानों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु राज्य में 04 नई फैक्ट्रियाँ स्थापित की जाएं। साथ ही, चाय बागानों से उत्पादित हरी पत्तियों के न्यूनतम विक्रय मूल्य को निर्धारित करने हेतु एक समिति भी गठित की जाए। यह समिति प्रत्येक वर्ष हेतु न्यूनतम विक्रय मूल्य निर्धारित करेगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम विक्रय मूल्य फार्मगेट मूल्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी-गार्डन विकसित करने में चाय विशेषज्ञ अवश्य रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय विकास बोर्ड द्वारा टी-गार्डन विकसित कर काश्तकारों को सौंप दिया जाए। इसके लिए अगले एक माह में एक व्यवहारिक माॅडल तैयार करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। इस माॅडल को तैयार करने में काश