Posts

Showing posts from November 30, 2020

ठेकेदार ने लाइन खुली छोड़ दी हादसा लिए

Image
  देहरादून – जोगीवाला के लोअर नत्थानपुर क्षेत्र में बिजली की खपत अधिक होने की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ जाने पर विद्युत विभाग ने कल सोमवार को विवेकानंद ग्राम फेस 1, में राणा जनरल स्टोर के सामने एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया विद्युत विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया लेकिन उसकी जो तीनों लाइन कनेक्ट हो रही हैं वह जमीन से मात्र 5 फीट ऊपर है और खुली हुई तारे हैं। अगर गलती से किसी का हाथ उस पर लग जाएगा तो वह शायद बच नहीं पाएगा क्योंकि तीनों वायरिंग खुले में छोड़ रखी हैैं। ठेकेदार ने अपना काम निपटाया और वहां से चला गयाााा लेकिन लाइन को खुली छोड़ गया जबकि इस बॉक्स के अंदर होना चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके मगर  ऐसा ना ठेकेदार ने लाइन खुली छोड़ दी हादसा  लिए।

सफारी स्ट्रोम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Image
 देहरादून – कल रविवार का  रात करीब 8:00 बजे थाने पर सूचना मिली कि रिंग रोड पर्ल होटल से पहले एक गाड़ी में आग लगी है।रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा मौके पर जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि राजेश कुमार गांव मदाना खुर्द थाना बहरी जिला झज्जर हरियाणा के वाहन सफारी स्ट्रोम संख्या एचआर 26 b y 0611 आग लगी है। वाहन स्वामी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हम मसूरी से आ रहे थे कि अचानक यहां गाड़ी के इंजन में धुआं निकला और अचानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई गई किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई किंतु वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने का मुख्य कारण वाहन का इंजन गर्म होने के कारण तथा शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हुआ।

किसान विरोधी बीजेपी सरकार, अत्याचार नहीं करेंगे बर्दाश्त - आप

Image
देहरादून –आप कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप,विरोध रैली निकाली और आप के प्रदेश कार्यालय से बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार समेत बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।इस  रैली के दौरान  पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय से पहले, बैरिकेंटिंग लगा के आप कार्यकर्ताओं को रोका जिस दौरान उनकी पुलिस से नौंक झोक हुई।  बीते दिन अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एक प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश प्रभारीे दुष्यंत गौतम ने कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे लाखों किसानों पर टिप्पणी करते हुए खालिस्तान समर्थक और इस आंदोलन को हाईजैक बताया था। आप पार्टी ने इस पर कडा विरोध जताते हुए अपने कार्यालय में इकट्ठा होकर बीेजेपी कार्यालय की ओर कूच किया। आप समर्थक बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी प्रभारी का  पुतला फूका। इस दौरान  आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि आखिर उन्हें क्यों बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस प्रशासन रोक रहा हैै। क्या पुलिस के नियम बीजेपी के नेताओं के लिए अलग हैं। जो सैकडों की तादाद में रैली और आंदोलन और स्वागत सम