Posts

Showing posts from January 20, 2020

नशीले कैप्सूल ,स्मैक,शराब की तस्करी में लिप्त युवा

Image
देहरादून – देहरादून में लगातार बढ़ रहे नशे की बिक्री पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। और देखा जाए तो यह तस्कर 20 साल से 35 साल के बीच के युवा है जो तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। अभी तक जितने भी अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है लगभग सभी इसी उम्र के बीच के हैं। तो वहीं प्रदेश में चेक पोस्टों में चेकिंग ठीक से नहीं होने के कारण से तस्कर आसानी से अपना सामान देहरादून में ले आते हैं। जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान में पुलिस अलग-अलग  टीम बनाकर सुबह-शाम लगातार चेकिंग अभियान व संभावित क्षेत्रों में दबिश देती हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कबाड़ी बाजार ब्राह्मण वाला के पास से नितिन उर्फ नाटू पुत्र लॉरेंस ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर उम्र 23 वर्ष को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक कट्टे में 35 डिब्बे नशीले कैप्सूल कुल 7000 कैप्सूल जोकि  दून मे   प्रतिबंधित हैं। जिसका मौके पर अभियुक्त के पास कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए इस अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया पूछताछ मै अभियुक्त  द्वारा बताया कि मैं...

आईएएस ने दी अपनी -अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को

Image
देहरादून–आईएएस वीक की बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि नवम्बर में राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। उत्तराखण्ड ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। गवर्नेंस इंडेक्स में उत्तराखण्ड हिमालयी व पर्वतीय राज्यों में दूसरे स्थान हैं। जबकि आँल इण्डिया रैंकिंग में 10 वें स्थान पर है। हमें इस रैंकिंग में और सुधार करने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य प्र्यटकों को आकर्षित करता है। परंतु प्रमुख मार्गों व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। सरकार भी कूड़ा निस्तारण व आधुनिक शौचालयों की व्यवस्था को प्राथमिकता दे रही है। कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी इनोवेटिव काम की शुरूआत हुई है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी इनमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नवाचार के प्रोजेक्ट सीएसआर पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही ...