Posts

Showing posts from November 15, 2019

अब एक लाख लोगों को जागरूक करेंगी एस डी आर एफ

Image
देहरादून –एस डी आर एफ ने चारधाम यात्रा के सकुशल समापन के पश्चात जोलीग्रांट में वाहिनी की मासिक  सम्मेलन का आयोजित किया गया।सम्मेलन के दौरान एस डी आर एफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने सभी जवानों को चारधाम यात्रा में  बेहतरीन कार्यों  के साथ ही यात्रा के  सफल एवम  सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहन पर शाबाशी दी, एवम  मेंन ऑफ द मन्थ चयनित जवानों को पारितोषिक से पुरस्कृत प्रदान किया। सेनानायक तृप्ति भट्ट के द्वारा केलाश मानसरोवर यात्रा, हेममुण्ड साहिब यात्रा में तैनात जवानों से उनके  अनुभव एवम संस्मरण   जाने साथ ही  धार्मिक यात्राओं  को अधिक सरल एवम सुरक्षित बनाने हेतु  विचार मंथन किया। चारधाम यात्रा समाप्ति के पश्चात एस डी आर एफ के मिशन जागृति के माध्यम से जन जागरुकता अभियानों पर भी चर्चा की। एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश में आपदा /मानव क्षति न्यूनीकरण को गति देते हुए प्रदेश के एक लाख स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, एवम  विभिन्न सहायक सस्थाओं को आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सम्बंध में  एस डी आर एफ ...

दून में ठंडे के बाद चाय बिस्किट

Image
देहरादून–दून के एसएसपी रहे केवल खुराना ने गर्मियों के मौसम में हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी के लिए दोपहर में ठंडे का इंतजाम किया था। उसी की तर्ज पर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजयमोहन जोशी के द्वारा जनपद दून  में रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए एक पहल की शुरूआत की है । उनके द्वारा रात्रि गस्त या पिकेट व बैरियर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए रात्रि 02:00 बजे के बाद चाय व बिस्कुट की व्यवस्था करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को निर्देशित किया गया हैं। इसके लिए सम्पूर्ण जनपद को चेकिंग के लिहाज से 04 जोनो मे विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को  गरमा गरम चाय पिलाई जाएगी  इस कि जिम्मेदारी रात्रि गस्त व पिकेट चैकिंग  के नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी को सौंपी गयी है । रात्रि जोनल अधिकारी ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस कर्मी तक चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये अनुपालन से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। रात्रि के समय जवानों को चाय वितरित करने का उद्देश्य बढ़ती सर्दी से उन्हें कुछ हद तक राहत दिल...

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून– देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  कोतवाली विकासनगर प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ अंतर्राज्यीय बैरियर कुल्हाल पर चेकिंग की जा रही थी।  चेकिंग के दौरान एक कार SX-4 को रोककर चेक किया गया तो वाहन नंबर UK07-AD-3069  से 320 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ ब्रांड बरामद हुई हैं।बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग -01 लाख 60 हजार।   जिसके आधार पर वाहन चला रहे व्यक्ति कुलदीप पुत्र सूर्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी धोन पट्टी नगुण, टिहरी गढ़वाल।को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस  दर्ज किया।