अब एक लाख लोगों को जागरूक करेंगी एस डी आर एफ
देहरादून –एस डी आर एफ ने चारधाम यात्रा के सकुशल समापन के पश्चात जोलीग्रांट में वाहिनी की मासिक सम्मेलन का आयोजित किया गया।सम्मेलन के दौरान एस डी आर एफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने सभी जवानों को चारधाम यात्रा में बेहतरीन कार्यों के साथ ही यात्रा के सफल एवम सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहन पर शाबाशी दी, एवम मेंन ऑफ द मन्थ चयनित जवानों को पारितोषिक से पुरस्कृत प्रदान किया। सेनानायक तृप्ति भट्ट के द्वारा केलाश मानसरोवर यात्रा, हेममुण्ड साहिब यात्रा में तैनात जवानों से उनके अनुभव एवम संस्मरण जाने साथ ही धार्मिक यात्राओं को अधिक सरल एवम सुरक्षित बनाने हेतु विचार मंथन किया। चारधाम यात्रा समाप्ति के पश्चात एस डी आर एफ के मिशन जागृति के माध्यम से जन जागरुकता अभियानों पर भी चर्चा की। एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश में आपदा /मानव क्षति न्यूनीकरण को गति देते हुए प्रदेश के एक लाख स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, एवम विभिन्न सहायक सस्थाओं को आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सम्बंध में एस डी आर एफ ...