चमोली के घाट क्षेत्र में भूस्खलन से दो महिलाओं व बच्ची की मौत
चमोली–घाट के बांजबगड गांव में तडके पांच बजे बज्रपात हुआ है । बाजबगड मे एक मकान में भूस्खलन से मां बेटी व आली तोक में एक युवती की मौत हुई है । स्थानीय लोग व आपदा प्रबंधन टीम मौके पर रैस्क्यू कर रही हैं। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार तड़के बांजबगड़ मे बज्रपात हुआ , बांजबगड़ में अब्बल सिंह का मकान मलबे में दब गया , घर के अंदर सो रही अब्बल सिंह की 35 वर्षीय पत्नी रूपा देवी व नौ माह की बेटी चंदा की दबकर मौत हो गई । आली गांव में भी भूस्खलन से नैनो राम का मकान दबा हैं।नैनो राम की 21 वर्षीय बेटी नारति की मौत हुई हैं। आपदा प्रबंधन टीम के साथ स्थानीय लोग रैस्क्यू में जुटे हैं । चुफला गाड के उफान पर होने से दो मकान व तीन दुकाने बह गई। मौसम अभी भी खराब है हल्की बारिश जारी है ।चमोली के क्षेत्र घाट में हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र के 2 अलग अलग स्थानों में जन हानि हुई हैं। एस डी आर एफ की टीम प्रातः 7:55 पर मौके के लिए रवाना हुई घटना के स्वरूप को देखते हुए एक अतरिक्त एस डी आर एफ की टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया हैं। वर्तमान समय तक 02 महिलाओं एवम एक बच्ची का शव बरामद किया गया हैं। ...