Posts

Showing posts from August 12, 2019

चमोली के घाट क्षेत्र में भूस्खलन से दो महिलाओं व बच्ची की मौत

Image
चमोली–घाट के बांजबगड गांव में तडके पांच बजे बज्रपात हुआ है । बाजबगड मे एक मकान में भूस्खलन से मां बेटी व आली तोक में एक युवती की मौत हुई है । स्थानीय लोग व आपदा प्रबंधन टीम मौके पर रैस्क्यू कर रही हैं। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार तड़के बांजबगड़ मे बज्रपात हुआ , बांजबगड़ में अब्बल सिंह का मकान मलबे में दब गया , घर के अंदर सो रही अब्बल सिंह की 35 वर्षीय पत्नी रूपा देवी व नौ माह की बेटी चंदा की दबकर मौत हो गई । आली गांव में भी भूस्खलन से नैनो राम का मकान दबा हैं।नैनो राम की 21 वर्षीय बेटी नारति की मौत हुई हैं। आपदा प्रबंधन टीम के साथ स्थानीय लोग रैस्क्यू में जुटे हैं । चुफला गाड के उफान पर होने से दो मकान व तीन दुकाने बह गई। मौसम अभी भी खराब है हल्की बारिश जारी है ।चमोली के क्षेत्र घाट में हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र के 2 अलग अलग स्थानों में जन हानि हुई हैं। एस डी आर एफ की टीम  प्रातः 7:55 पर मौके के लिए  रवाना हुई घटना के स्वरूप को देखते हुए एक  अतरिक्त एस डी आर एफ की टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया हैं। वर्तमान समय तक 02 महिलाओं एवम एक बच्ची का शव बरामद किया गया हैं। ...

श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को खीर का वितरण

Image
देहरादून–विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कारगी की तरफ से दो कुटंल खीर के प्रसाद का वितरण भव्य तरीके से कृष्णा डेरी पर किया गया बजरंग दल खंड बंजारावाला के संह संयोजक अमर चौधरी के नेतृत्व मे दीप प्रज्वलित कर शिव आरती के साथ कार्यक्रम प्रात: नौ बजे से प्रारम्भ किया जो सायं तक चलेगा! श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के उपलक्ष में दो कुन्टल खीर के प्रसाद का वितरण कार्यक्रम रखा गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शंकर की कृपा सर्व समाज पर बनी रहे हर व्यक्ति धनधान्य से परिपूर्ण हो इसी संकल्प के साथ इस आयोजन को किया गया कार्यक्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा , विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत, अमर चौधरी ,अभिषेक शर्मा, नवीन बडोनी, आशीष चौधरी ,रूद्र चौधरी ,अंकुर चौधरी ,विपिन चौधरी, भगवती रतूड़ी ,प्रवीण बडोनी,अनुज वर्मा ,अमन स्वेडिया ,अरुण यादव ,प्रदीप यादव ,मनीष वर्मा ,अशोक प्रजापति ,संदीप वाधवा विजय गुप्ता , मनोज जुनेजा , शंशाक, राजपाल नेगी व दर्जनों कार्यकर्ता खीर प्रसाद वितरण मे सहभागी रहे।