बाॅलीवुड अभिनेता रजा मुराद अवार्ड सेरेमनी में
देहरादून - हीलिंग ऊर्जा एवं प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी द्वारा “पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018” सेरेमनी का आयोजन देहरादून के होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, बाॅलीवुड अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राजिंग स्टार ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 सेरेमनी में समाजिक कार्यकता, डॉक्टर, ज्योतिषि, टैरो कार्ड रीडर, कला, शिक्षा, डांसर, व्यापारिक महिला व पुरुष जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य किये हैं और समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं उन 50 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। धरमगुरु डॉ0 एच0 एस0 रावत, सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर रीडर डॉ0 हर्लिन कौर और ज्योतिषी डॉ0 शिबानी एस0 कासुल्ला ने अवार्ड पाने वालों को सम्मानित किया।पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 पाने वालों में डाॅ0 किरन पुरोहित जयदीप समाजिक कार्यकर्ता, कविता विरमानी मि0 इण्डिया यूनिवर्सल देहरादून, आरती कवि टैरो कार्ड रीडर, शीतल गायकवाड सामाजिक कार्यकर्ता, जसव...