Posts

Showing posts from January 21, 2018

बाॅलीवुड अभिनेता रजा मुराद अवार्ड सेरेमनी में

Image
देहरादून - हीलिंग ऊर्जा एवं प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी द्वारा “पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018” सेरेमनी का आयोजन देहरादून के  होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, बाॅलीवुड अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल,  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राजिंग स्टार ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 सेरेमनी में समाजिक कार्यकता, डॉक्टर, ज्योतिषि, टैरो कार्ड रीडर, कला, शिक्षा, डांसर, व्यापारिक महिला व पुरुष जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य किये हैं और समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं उन 50 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।  धरमगुरु डॉ0 एच0 एस0 रावत, सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर रीडर डॉ0 हर्लिन कौर और ज्योतिषी डॉ0 शिबानी एस0 कासुल्ला ने अवार्ड पाने वालों को  सम्मानित किया।पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 पाने वालों में डाॅ0 किरन पुरोहित जयदीप समाजिक कार्यकर्ता, कविता विरमानी मि0 इण्डिया यूनिवर्सल देहरादून, आरती कवि टैरो कार्ड रीडर, शीतल गायकवाड सामाजिक कार्यकर्ता, जसव...

समाज की चुनौतियों से घबराकर कुछ लोग घर बैठ जाते है-मदन कौशिक

Image
देहरादून -समाज के लिए कार्य करना एक चुनौती भरा कार्य है परन्तु इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। यह बात नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने राजपुर रोड स्थित डूगां गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कही।मंत्री  कौशिक ने कहा कि महिला और बच्चें समाज के प्रमुख अंग है यदि किसी कारण से इनकी उपेक्षा हुयी है तब इन्हें समाज के मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कहा कि जब समाज के अच्छे भाव से संगठन बनाकर कार्य किया जाता है तब परिवार, समाज का विरोध भी झेलना पडता है।लेकिन जब अच्छे कार्य को समाज का समर्थन  मिलने लगता है तब अन्य समाज के अंग इस कार्य सें जुड़ने लगते हैं। मंत्री  कौशिक ने कहा कि समाज की चुनौतियों से घबराकर कुछ लोग घर बैठ जाते है और कुछ संघर्ष करते रहते है। संघर्ष के दौरान यदि शुरू में असफलता मिलती है लेकिन बाद में निश्चित सफलता भी मिलती है। मंत्री ने सहेली ट्रस्ट द्वारा समाज में उपेक्षित महिला और बच्चें के लिए किये जाने वाले कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ.नितिन पाण्डेय, ट्रस्ट के सदस्य श्रुति कौशिक और मंजु कौशिक इत्यादि उपस्थित थे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री के समक्ष कोटद्वार-रामनगर कंडी मार्ग का विषय उठाया

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डाॅ. महेश शर्मा के साथ वन, पर्यावरण एवं संस्कृति विभागों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।राज्य में तीन नये संग्रहालय और साइंस सिटी की स्थापना का निर्णय।बैठक में पौड़ी जनपद में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर 11 करोड़ की लागत से एक संग्रहालय, टिहरी में भागीरथी नदी के निकट 20 करोड़ की लागत से एक गंगा संग्रहालय तथा अल्मोड़ा में उदय शंकर अकादमी में एक संग्रहालय निर्माण पर केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही देहरादून में केन्द्र सरकार द्वारा शत प्रतिशत वित्त पोषित एक विशाल साइंस सिटी की सहमति भी प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा साइंस सिटी के लिए भूमि चयनित कर ली गई है। केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून में साइंस सिटी हेतु 190 करोड़ रूपए प्रदान किए जायेंगे। इसके साथ ही अन्य शहरों में जनसंख्या के अनुसार दस से तीस करोड़ रूपए की लागत से साइंस सिटी की स्थापना हेतु भी केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा सकारात्मक रूख द...

मेजर निराला मे कैलाश खेर ने पहली बार में गढ़वाली गीत गया

Image
नई दिल्ली - हिमश्री प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित साहित्यकार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक'  के उपन्यास पर बनी उत्तराखंडी फिल्म 'मेजर निराला' का पोस्टर रिलीज आज यहां केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा तीन मूर्ति लेन में किया गया ।इस अवसर पर  अजय टम्टा ने कहा कि लंबे समय से उत्तराखंड सिनेमा को  एक बेहतरीन फिल्म की प्रतीक्षाथी , जिसे इस फ़िल्म ने पूरा किया है। मेजर निराला उत्तराखंड के सिनेमा का भविष्य निर्धारित करेगी। कहा कि उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा, रीति रिवाज, परंपरा तथा संस्कृति पर बनी यह फिल्म अपने आप में अद्धतीय फ़िल्म है। फ़िल्म अब तक की उत्तराखंड की क्षेत्रीय भाषा मे बनी सभी फिल्मों में सबसे बेहतर साबित होगी और दर्शकों की वाहवाही लूटेगी ।डी पी एम आई के एम डी  विनोद बछेती ने कहा कि फ़िल्म में उत्तराखण्ड के सभी वरिष्ठ कलाकारों सहित बॉलीवुड के कलाकार हेमन्त पांडे और हिमानी शिवपुरी ने अभिनय किया है। जबकि बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने पहली बार इस फ़िल्म में गढ़वाली गीत गाया है। गीत और संगीत नरेंद्र सिंह ...