Posts

Showing posts from December 13, 2023

दर्शक दीर्घा से कूद कर धुआं बम फोड़ा गया आखिर क्यों ?

Image
 देहरादून – सवाल तो बनता है? आखिर क्यों! 13 दिसंबर 2001 के दिन संसद भवन पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था। जिसमें हमारे कई सुरक्षा अधिकारी शहीद हो गए थे 13 दिसंबर के दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई शुरू की गई थी की 22 साल बाद 13 दिसंबर 2023 के दिन इन 6 से 7 युवक  व युवती ने सदन के अंदर दर्शक दीर्घा से कूद कर  धुआं बम फोड़ा गया आखिर क्यों इन हमलावरों ने 13 दिसंबर का दिन ही चुना जिस दिन संसद भवन पर हुए हमले की शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। आखिर क्यों आजाद भारत में इस प्रकार की नौबत आई की कुछ लोगों ने यह निर्णय लिया कि सदन के अंदर घुसकर इस प्रकार का क कृत्य किया गया बताया जा रहा है कि यह सभी शहीद ए आजम भगत सिंह के फैन फॉलोअर हैं, और सभी अलग-अलग प्रांतों से हैं शायद इससे पहले कभी एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा ना आए हो सोचने का विषय यह है कि आखि़र  क्यों इन लोगों ने इतना बड़ा कदम उठाया और इसके पीछे उनकी मानसिकता क्या रही होगी। आजादी के आंदोलन में शहीद ए आजम भगत सिंह ने सदन में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन  कर पर्चे फेंक थे, और आवाज बम फेंका था, इसी तर्

नाबालिक के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – वादी राकेश (काल्पनिक) निo गांधी ग्राम कोतवाली नगर ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी की फैज़ल पुत्र राशिद निO देवऋषि कॉलोनी, थाना कोतवाली पटेलनगर, देहरादून मूल नि0 किरत पुर, थाना किरतपुर, ज़िला बिजनोर, उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष ने  उनकी नाबालिक पुत्री को जबरन डरा धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा उसकी आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी दी। और उससे पैसों की मांग की तथा मना करने पर उसके साथ गाली- गलौज करते हुए उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर  पर मुक़दमा अपराध संख्या 582/23 धारा 376/384/504/506 ipc व धारा 5/6 पोकसो act में बनाम फैज़ल पंजीकृत किया गया।थाना कोतवाली नगर ने एक पुलिस टीम गठित कर  अभियुक्त फैज़ल को गिरफ़्तार किया गया,  । 

मसूरी के बार्लोगंज में एक आदमी खाई में गिरा

Image
 मसूरी – जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि बार्लोगंज के पास एक व्यक्ति लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। यह सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा से हेड कांस्टेबल  सुशील कुमार एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।    एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल व्यक्ति जितेंद्र पाल सिंह पुत्र स्व हरीश पाल, उम्र 60 वर्ष निवासी मिडवे रेस्टोरेंट मसूरी तक पहुंच बनाई। ततपश्चात फायर सर्विस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। 

उत्तर प्रदेश का शातिर गैंगस्टर तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पुलिस  द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग को चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने टोंस ब्रिज से जड़ी बूटी फार्म जाने वाले मार्ग पर  सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को, जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर अमित पुत्र जसवीर सैनी निवासी सुहाखेड़ी सरसावा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया गया, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01  तमंचा 315  बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं, तथा प्रेमनगर क्षेत्र में आता जाता रहता हैं। पूर्व में अभियुक्त का सम्पर्क प्रेमनगर में कॉलेज में पड़ने वाले लड़कों से हुआ था, जिनको अभियुक्त द्वारा अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया था, अभियुक्त द्वारा कॉलेज में होने वाले झगड़ो में अपने पक्ष का रौब दिखाने के लिए उक्त तमंचे को  लेकर देहरादून आना बताया गया, जिसे पुलिस द्वारा उससे पूर्व ही चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 239/23 धारा 3/25 आर्म