Posts

Showing posts from February 16, 2020

वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पहुँचे अहमदाबाद

Image
गुजरात– वन एवं पर्यावरण का गुजरात के अहमदाबाद में जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13 वां सम्मेलन के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत  भी अहमदाबाद पहुँचे।  डॉ हरक सिंह रावत उत्तराखंड वन विभाग के  विभागीय मंत्री होने के नाते कार्यक्रम में भाग लिया इस मौके पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहे।खास बात यह रही कि इस प्रकार का आयोजन हिंदुस्तान में पहली बार गुजरात में  हो रहा है। जिसमें 130 देशों से भी ज्यादा प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैं।

बस स्कूटी की टक्कर में एक घायल एक की मौत

Image
देहरादून – हरिद्वार रोड सतनाम ढाबा के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या uk07 पीए 3 4 9 4 के द्वारा देहरादून से हरिद्वार जाते हुए  स्कूटी सवार दो व्यक्तियों पर टक्कर मार दी जिससे स्कूटी में सवार दीपचंद कुमाई पुत्र स्वर्गीय अव्वल कुमाई निवासी भानियावाला उम्र 71 वर्ष, जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल निवासी भानियावाला उम्र  54 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए तुरंत हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती किया गया  उपचार के दौरान जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल की मृत्यु हो गई रामेश्वर नौटियाल का पंचनामा की कार्रवाई की गई पोस्टमार्टम कल प्रातः किया जाएगा।