Posts

Showing posts from July 9, 2017

बेलगाम अधिकारियों पर मुख्यमंत्री ने कसी लगाम

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसान भवन रिंग रोड में आयोजित उत्तराखंड आम महोत्सव में उनके भाषण के दौरान बातचीत कर रहे उद्यान विभाग के तीन अधिकारियों को जमकर डांट लगाई और मंच से अधिकारियों की अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम इस मंच पर किसानों के विकास तथा कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बात कर रहे हैं। और आपके द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों की अनुशासनहीनता जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । ऐसे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर उन्हें निलंबित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह समझ ले कि राज्य सरकार किसानों के लिए समर्पित है। अधिकारियों को जनता और जनता से जुड़े मुद्दों के प्रति गंभीर होना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ड़ोल बजाकर सबको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया

Image
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं की जॉय संस्था के द्वारा आयोजित प्लांट ए थौन 2017 कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान में एनगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम बालाजी मन्दिर झाझरा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरा गांव-मेरा पेड़, हरेला व लगभग दस तलाब बनाने की उनकी योजना रही है। जिसका मकसद भी वृक्षारोपण करने के साथ-साथ आने वाली पीढी को भी स्वच्छ र्प्यावरण सौपनें की मुहिम चलाई गई थी, उन्होने जॉय संस्था के युवा-युवतियों को बधाई दी की उन्होने इस वृक्षारोपण अभियान को लेकर जो पर्यावरण संरक्षण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसका लाभ हमारे स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल के संरक्षण में प्राप्त होगा,  रावत ने  वृक्षारोपण  किया     वृक्षारोपण के उपरान्त ड़ोल बजाकर सबको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया। उन्होने कहा कि मुझे अच्छा लगा यहा आकर इसका धन्यवाद देता हूॅ और जॉय के अध्यक्ष जय शर्मा को। एनगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्यमंत्री का ...

किसान भवन में आयोजित उत्तराखंड आम महोत्सव

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी किसान भवन रिंग रोड में आयोजित उत्तराखंड आम महोत्सव में  विभिन्न प्रजातियों के आमों का अवलोकन किया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि मैं शिक्षा, कृषि तथा उद्यान विभाग को सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानता हूं व किसानों के प्रति राज्य सरकार की नीति स्पष्ट है। किसान भवन कृषकों के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि आज उत्तराखंड में 36000 हेक्टेयर भूमि में आम पैदा किए जा रहे हैं। राज्य में डेढ़ लाख मीट्रिक टन आम उत्पादन हो रहा है। यद्यपि राज्य में खेती योग्य भूमि बहुत कम है, साथ ही हमें अपनी भूमि को भू-माफियाओं के अतिक्रमण से भी बचाना है। वह बाग-बगीचों का संरक्षण में परिवर्धन हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। कृषि व बाग-बगीचों से ना केवल हमारी भविष्य की जरूरत पूरी होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी होगा। जहां पेड़ हमारी आर्थिकी से जुड़े हैं वही यह हमारे इको सिस्टम का अनिवार्य अंग है।   मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि कृषि कर्मचा...